नए किस्म का ब्रा छेड़छाड़ से बचाएगा महिलाओं को
राष्ट्रपति भवन में ऐसी ब्रा का प्रदर्शन किया जाएगा जो महिलाओं को छेड़छाड़ या रेप जैसी घटनाओं से बचाने में मददगार साबित हो सकती है. चंडीगढ़ के इंजीनियर ने ऐसी ब्रा तैयार की है जो छेड़छाड़ करनेवाले को बिजली का तगड़ा झटका देगी.
दिल्ली के 16 दिसंबर गैंगरेप की घटना से चंडीगढ़ की ऐरॉनटिकल इंजीनियर मनीषा मोहन इतनी हिल गईं कि उन्होंने इस बारे में कुछ करने की ठानी. उन्होंने ऐसी ब्रा बनाई है जिससे छेड़छाड़ करनेवाले को करंट का ऐसा झटका लगेगा कि वह बुरी तरह से झुलस जाएगा.
एसआरएम यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने इस ब्रा को ऐसे बनाया है कि इसे पहनने वाली महिला को झटका नहीं लगेगा. इस ब्रा से जीपीएस और जीएमएस सिस्टम को इमर्जेंसी मेसेज भी चला जाएगा. इसी तरह के कई सारे आइडिया राष्ट्रपति भवन में होने जा रहे प्रोग्राम ‘इनोवेशन स्कॉलर्स इन रेजिडेंस’ में दिखेंगे.
राष्ट्रपति भवन की तरफ से नए आइडिया लाने और नई खोज करनेवालों को प्रोत्साहित करने के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम चलाया जाता है. इन लोगों को अपने आइडिया को आगे बढ़ाने में मदद मिले, इसके लिए उन्हें बड़े संस्थानों से मिलवाने से लेकर अन्य कई तरह से मदद की जाती है.