ये तो हम सभी जानते हैं कि बीयर पीने के लिए ही होती है, लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि दुनिया में एक ऐसा स्पा भी है, जहां बीयर पीने के साथ नहाने के लिए भी उपलब्ध कराई जाती है। यह स्पा चेक गणराज्य के सबसे बड़े शहर प्राग में स्थित है, जहां पर गेस्ट्स को बीयर पीने के साथ ही नहाने के लिए भी उपलब्ध करवाई जाती है। बीयर स्पा में आने वाले विजिटर्स को बाथ टब में नहाने के लिए 30 मिनट मिलते हैं। हर टब के पास टेप (नल) लगा. बता दें कि बाथ टब बीयर से भरा होता है और उसमें प्राकृतिक सामग्री मिली होती हैं, जो शराब बनाने के काम में आती है। इसमें जौ और यीस्ट भी खासतौर पर मिला होता है। इन सबको 37 डिग्री तापमान पर रखा जाता ताकि बाथ टब में डाली गई प्राकृतिक सामग्री बीयर में मिल जाए। इससे नहाने वालों को विटामिंस, कार्बोहाइड्रेड्स और प्रोटीन्स मिलते हैं। बाथ के बाद विजिटर्स को कंपनी को ओर से रिलेक्सेशन सेशन भी ऑफर किया जाता, जिसमें उन्हें हीटेड बेड के साथ 20 मिनट का मसाज भी दिया जाता है।
फ्लोटिंग पार्क
इंडिया में खूबसूरत जगहों की कमी नहीं है। यहां खूबसूरत नदियां, समुद्र, पहाड़, जंगल, झरने, हरियाली, सब कुछ है। इंडिया में ऐसी कई जगहें हैं जो टूरिस्ट्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। यहां पुराने समय की कई ऐसी खूबसूरत जगहें भी मौजूद हैं, जो देश-विदेश के सैलानियों की पसंददीदा हैं। मणिपुर के विष्णुपुर जिले में बना हुआ केईबुल लामजाओ दुनिया का इकलौता फ्लोटिंग पार्क है। यह तैरता हुआ पार्क खत्म होती जा रही प्रजाति वाले संगई हिरणों का घर है। लोकटक लेक पर बने हए इस पार्क में फुमडिस के पौधों की भरमार है। यह पूरा पार्क 40 स्क्वेयर किलोमीटर तक फैला हुआ है। यह पार्क इंफाल से 53 किलोमीटर दूर है। इंफाल से सड़क मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है।