मेरठ की क्रियटिव किटी
मेरठ की क्रियटिव किटी ग्रुप अपने क्रियटिव किटी आइडियाज के कारण अपने षहर में काफी जाना पहचाना नाम है क्योंकि ये ग्रुप समय-समय पर कुछ न कुछ एक्टिविटी कर खबरों में बना रहता है. पिछले दिनों इन्होंने वेलेंटाइन वीक के अवसर पर थीम पार्टी ऑगनाइज किया. सभी महिलाएं रेड और ब्लैक गाउन में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. इन्होंने न सिर्फ खूबसूरती से खुद को संवारा था बल्कि इन्हेांने हार्ट गेम, पेपर गेम, कैंडल गेम और तंबोला भी खेला. क्रियटिव ग्रुप की प्रेसीडेंट और फाउंडर डॉक्टर अनुभूति चैहान का कहना है कि हर महिला क्रियटिव होती है इसलिए इस किटी के माध्यम से मेरा मकसद महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना है जहां वे अपने अंदर दबी प्रतिभा को निखार सकें और समाज में अपनी एक अलग छवि बनाएं. किटी की मेंटोर डॉक्टर मनु गुप्ता का कहना है कि किटी तो एक बहाना है मकसद तो विचारों का आदान प्रदान होता है. समय समय पर हमलोग कुछ मुद्दों पर परिचर्चा भी करते हैं. किटी के अन्य मेंबर सोनू, अंषु, सविता, गीता, मनीषा, डॉक्टर हिमानी, मोना, मोनिका, कनक, रचिता, डॉक्टर रुचि, अक्सी , विशाखा, सोनाक्षी, डॉली, विनिता, आमला, उर्मिला और निधी जैन ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही जमकर मस्ती की.