फिल्मों के लिए सर्वोत्तम पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। आतंकवाद के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित फिल्म शाहिद के निर्देशक को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया और इस फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार आनंद गांधी की ‘शिप ऑफ थीसस’ को दिया गया है।
जबकि ‘जॉली एलएलबी’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म घोषित किया गया, वहीँ सामाजिक संदेश देने वाली ‘गुलाब गैंग’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया। ‘जल’ को सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया, और सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म के रूप में फरहान अख्तर अभिनीत ‘भाग मिल्खा भाग’ का चयन हुआ।
गौरतलब है कि 3 मई 2014 को होने समारोह में हिन्दी फिल्म ‘लायर्स डाइस’ के लिए गीतांजलि थापा को सर्वश्रेष्ठ अदाकारा नामित किया गया है। सौरभ शुक्ला को ‘जॉली एलएलबी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता घोषित किया गया है, सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को दिया गया है, जिनमें अमृता सुभाष (फिल्म ‘अस्तु’) तथा आलिया एल काशिफ (फिल्म ‘शिप ऑफ थीसस’) शामिल हैं।