सलमान पर फैसला टला, 200 करोड़ हैं दांव पर

 

salman-sad
काले हिरण शिकार केस से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर फैसला फिलहाल टल गया है। इस केस की अगली सुनवाई अब 3 मार्च को होगी। इस सुपरस्टार पर बॉलीवुड के इस समय तकरीबन 200 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं।
49 साल के सलमान खान इस समय गुजरात के राजकोट के निकट गोंदल में हैं और सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी दूसरी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म इसी साल के मध्य में रिलीज होनी है।
बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक सलमान खान पर इन दो फिल्मों के तकरीबन 150 करोड़ रुपये दांव पर हैं। इसके अलावा 50 करोड़ के और प्रोजेक्ट उन्होंने साइन किए हुए हैं।
नाहटा ने बताया कि अगर आप इन दोनों फिल्मों के 75-75 करोड़ मानें तो 150 करोड़ रुपये इन्हीं के हो जाते हैं। अगर आप उनके द्वारा साइन किए जा चुके 50 करोड़ के बाकी प्रोजेक्ट भी जोड़ दें तो ये आंकड़ा 200 करोड़ तक पहुंच जाता है। ऐसे में सलमान के खिलाफ इस केस को देखते हुए बॉलीवुड में टेंशन तो है लेकिन अभिनेता के पास आगे अपील का विकल्प भी खुला हुआ है।
गौरतलब है कि 16 साल पुराने मामले में अगर सलमान दोषी हुए तो उनको तीन से सात साल तक की सजा हो सकती है। सलमान पर 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर में चिंकारा और काले हिरणों के शिकार करने का आरोप है। आरोप है कि जिन हथियारों से शिकार किया गया उसका लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था।
सलमान के खिलाफ काले हिरण के शिकार के तीन केस दर्ज हुए थे। इनमें से दो में सलमान को सजा हो चुकी है व तीसरा अभी विचाराधीन है और अविधपार हथियार रखने के चौथे केस में अब बस फैसले की देर है।