सेक्स अपील इन साड़ी
साल 2013 की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस साल फैशन की दुनिया में भारतीय मूल्य को अगर किसी ने जीवित रखा तो वो है साड़ी। साड़ी भारतीय महिलाओं का मुख्य परिधान है। भारत में त्योहारों पर इसका महत्व और बढ़ जाता है। साल 2013 में शेफॉन, नेट, लाइट वेट साड़ियों की काफी डिमांड रही। इसके अलावा बोल्ड और यूनिक प्रिंट्स भी खासे चर्चा में रहे।
ब्राइडल फैशन वीक, विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक, आम्बी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक और लैक्मे फैशन वीक आदि सबसे सफल और चर्चित आयोजन रहे, जिनमें साड़ी पहनकर सेलिब्रिटीज ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। साड़ियों में भी डिजाइनर्स ने राजस्थानी संस्कृति को अपनी डिजाइन में शामिल किया। इन डिजाइनर्स में गौरव गुप्ता, अर्पित मेहता, सौगत पॉल और सुरली गोयल प्रमुख हैं।