मोबाइल बना सकता है नामर्द!

00935IN02844 (1)

स्मार्टफोन या मोबाइल के ज्यादा क्रेजी पुरुष यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है। एक नई स्टडी में पता चला है कि मोबाइल के ज्यादा संपर्क में रहने से पुरुषों के नामर्द हो जाने का खतरा है। स्टडी के अनुसार अगर पुरुष दिन में चार घंटे या उससे अधिक समय तक मोबाइल अपने साथ रखते हैं, तो उनके नामर्द होने का खतरा उनकी तुलना में ज्यादा है, जो 2 घंटे तक मोबाइल के संपर्क में रहते हैं। वैज्ञानिकों का सुझाव है कि खासकर पुरुषों को मोबाइल प्रेम से थोड़ा संयम बरतते हुए इसके संपर्क में दो घंटे से अधिक नहीं रहना चाहिए।

हालांकि वैज्ञानिक यह भी मान रहे हैं कि नई स्टडी के इस परिणाम को पुख्ता करने के लिए अभी और शोध की जरूरत है। इस नई स्टडी को हाल में यूरोपियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी में जारी किया गया है।

एक इंच की दूरी पर सोते हैं तो सावधान

 

couple-sleeping-in-bed

क्या आप अपने पार्टनर को गले लगाकर सोते हैं, या फिर उससे ज्यादा से ज्यादा एक इंच की दूरी पर सोते हैं? आपके सोने की पोजिशन से पता चलता है कि आपका रिलेशन कितना मजबूत है। रिसर्च के मुताबिक जो लोग अपने पार्टनर से एक इंच या उससे कम की दूरी पर सोते हैं, उनके बीच प्यार ज्यादा होता है, और उनके अपने रिश्ते में खुश होने की संभावना दूसरे लोगों की तुलना में कहीं अधिक होती है। सबसे सुखी कपल वे होते हैं, जो एक-दूसरे की तरफ मुंह करके, एक-दूसरे को टच करते हुए सोते हैं।

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रफेसर रिचर्ड वाइसमैन ने बताया कि एक-दूसरे के ज्यादा करीब लेटकर सोने वाले कपल्स में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा अपने रिलेशन में खुश थे, जबकि एक-दूसरे से दूर लेटकर सोने वालों में सुखी कपल्स केवल 68 फीसदी ही थे। इस रिसर्च में 1,100 लोगों को शामिल किया गया, जिनमें 42 परसेंट कपल्स का कहना था कि वे एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सोते हैं। यह भी पता चला कि एक-दूसरे के करीब सोने वाले कपल्स के एक्स्ट्रवर्ट होने की संभावना ज्यादा होती है।साथ ही स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि खुद में सिमट कर सोने वाले लोग फैसला न कर पाने वाले, व्याकुल और आलोचना के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं।

ऐसे बनाएं लंच बॉक्‍स फूड को टेस्‍टी

Cremica - Surprise Pita Sandwiches Cremica - Sandwich Mayo

सुबह उठते ही सबसे बड्ी समस्‍या होती है कि पति और बच्‍चों को लंच बॉक्‍स में क्‍या दें; अगर आपके बच्‍चे और पति आपके द्वारा बनाए गए लंच बॉक्‍स के खाने से बोर हो गए हैं तो आपके इस समस्‍या का समाधान क्रीमिका की नई सैंडविच मेयो कर सकती है; क्रीमिका ने लंच बॉक्‍स फूड को टेस्‍टी बनाने के लिए छह अलग अलग स्‍वाद वाले मेयो लांच किया है जो इस प्रकार है; यह खाने में टेस्‍टी तो है ही साथ ही सेहत के हिसाब से भी ठीक हैं;

नहीं होगी कंप्यूटर से आंखें खराब

eye--drops for beautiful eyes
आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य साॅल्युशन मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक ओजोन आुयर्वेदिक्स ने आइटिस आयुर्वेदिक आई ड्राॅप पेष किया है। 11 प्रमुख जड़ी-बूटियों और गुलाब जल से तैयार यह आई ड्राॅप आंखों में चुभन और संक्रमण से मुक्ति दिलाने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार है।

यह आई ड्राॅप आंखों में चुभन, जलन एवं थकान जैसी समस्याओं को दूर करता है। मौजूदा समय में धुएं एवं गंदगी वाले परिवेष, कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करने और काॅन्टैक्ट लैंस पहनने आदि की वजह से आंखों में थकान की समस्या पैदा हो जाती है जिसे यह आई ड्राॅप दूर कर राहत प्रदान करता है। आइटिस आई ड्राॅप चुभन, एलर्जिक कंजंक्टीवाइटिस, जलन या थकान की समस्या में बेहद प्रभावी है।

इस आई ड्राॅप के प्रमुख तत्वों में षहद, गुलाब जल और 11 अन्य महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियों के रस षामिल हैं। चूंकि आइटिस का निर्माण 100 प्रतिषत आयुर्वेदिक है, इसलिए यह आई ड्राॅप न सिर्फ बेहद प्रभावी है बल्कि सुरक्षित, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-आॅक्सीडैंट, और एंटी-माइक्रोबायल भी है। जैसे ही यह ड्राॅप आंख में डाला जाता है, गुलाब जल का आधार आंखों को षांति का अहसास कराता है। इसमें षामिल षहद आंखों को संक्रमण से बचाने और आंखों की रोषनी में सुधार लाने में सक्षम है।

जड़ी-बूटियों के आराम, स्फूर्ति और चैन जैसे गुण धूल, धूप प्रदूशित हवा (एयर-कंडीषनिंग और सेंट्रल हीटिंग), धूम्रपान, अत्यधिक लाइट, खेल या लंबे समय तक कंप्यूटर इस्तेमाल की वजह से थकावट आदि से आंखों में पैदा हुई जलन को दूर करते हैं। ये जड़ी-बूटियां युवाओं और उन कामकाजी पेषेवरों के लिए उपयुक्त हैं जो कंप्यूटर स्क्रीन के सामने कई घंटे तक काम करते हैं। यह ड्राॅप सूजन, चुभन और आंखों से पानी बहने जैसी समस्याओं को कम करने में मददगार है।

इसलिए यदि आप कई घंटे तक कंप्यूटर के सामने काम करते हैं तो दिन के अंत में आपकी आंखें थक जाती हैं और लाल हो जाती हैं, भले ही आप आंखों से संबंधित किसी बीमारी से नहीं जूझ रहे हों। चिंता मत कीजिए! आइटिस आयुर्वेदिक आई ड्राॅप ऐसी जड़ी-बूटियों के गुणों से युक्त है जो आपकी आंखों को आराम और प्राकृतिक रूप से ताजगी प्रदान करेंगे। आइटिस आयुर्वेदिक आई ड्राॅप आंखों की रोषनी बढ़ाने में मददगार है। इस ड्राॅप को दिन में दो बार सुबह और रात को सोने से पहले डालने की जरूरत होती है।

ओजोन आयुर्वेदिक्व का मकसद आइटिस को इस श्रेणी में षीर्श ब्रांड के तौर पर जगह दिलाना है और वह अपने कारोबार में कई गुना वृद्धि का लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान दे रही है। आइटिस वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी के लिए फोकस ब्रांड है और कंपनी केमिस्ट और ऑप्टीशियन आउटलेटों पर इस उत्पाद की पहुंच बढ़ाने के लिए सक्रियता के साथ काम कर रही है। अपनी ब्रांड निर्माण पहल के तहत कंपनी ऑप्टीशियन सम्मेलन, आंखों की जांच के शिविर और आउटलेटों पर मास मीडिया एवं वितरण अभियान के जरिये विज्ञापन जैसी विभिन्न सीआरएम और बीटीएल गतिविधियों पर जोर देगी। इन सभी गतिविधियों के लिए मुख्य फोकस होगा लक्षित वर्ग को आंखों की नियमित देखभाल, आइटिस जैसे अन्य कौन से आयुर्वेदिक आई ड्रॉप इस्तेमाल किए जाने चाहिए, आदि के बारे में जागरूक करना होगा।

शिप ऑफ थीसस को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

national-awards-movie-cover-pic

फिल्मों के लिए सर्वोत्तम पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। आतंकवाद के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित फिल्म शाहिद के निर्देशक को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया और इस फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार आनंद गांधी की ‘शिप ऑफ थीसस’ को दिया गया है।

जबकि ‘जॉली एलएलबी’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म घोषित किया गया, वहीँ सामाजिक संदेश देने वाली ‘गुलाब गैंग’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया। ‘जल’ को सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया, और सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म के रूप में फरहान अख्तर अभिनीत ‘भाग मिल्खा भाग’ का चयन हुआ।

गौरतलब है कि 3 मई 2014 को होने समारोह में हिन्दी फिल्म ‘लायर्स डाइस’ के लिए गीतांजलि थापा को सर्वश्रेष्ठ अदाकारा नामित किया गया है। सौरभ शुक्ला को ‘जॉली एलएलबी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता घोषित किया गया है, सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को दिया गया है, जिनमें अमृता सुभाष (फिल्म ‘अस्तु’) तथा आलिया एल काशिफ (फिल्म ‘शिप ऑफ थीसस’) शामिल हैं।

रिवाल्वर रानी देख डरने लगेंगे लोग

 

KanganaRanautmetallicbra1

कंगना राणावत ने अपनी आनेवाली फिल्म रिवॉल्वर रानी के डायरेक्टर को एक प्रॉब्लम में डाल दिया है. जब से कंगना ने यह कहा है कि वह प्रमोशन को कम समय देंगी, इसमें उनका किरदार ही काफी दमदार है, तब से वह असमंजस में हैं. दरअसल, इस फिल्म में कंगना इकलौता ऐसा नाम हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट है.

वीर दास सहित फिल्म के दूसरे कलाकारों में इतना दमखम नहीं कि वह अपने कंधों पर इस फिल्म को हिट करवा सकें या फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में ज्यादा भीड़ और मीडिया कवरेज दिलवा सकें. बेशक अब कंगना अपनी बातों से डायरेक्टर को डरा रही हों, लेकिन फिल्म की शूटिंग खुद उन्होंने डर-डर के की थी. दरअसल कंगना उस वक्त हैरान रह गईं थी, जब उन्हें पता चला कि चंबल से सटे जिस गांव में फिल्म की शूटिंग कर रहे है, वहां यूनिट के लिए दूध लाने वाले 15 साल के दूधवाले के पास भी असली बंदूक है.

कंगना को स्क्रिप्ट सुनाते वक्त कबीर ने इस बात का इशारा किया था कि फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग चंबल से सटे इलाके में की जाएगी. उस वक्त वह बेहद उत्साहित थीं, लेकिन बाद में थोड़ा डर भी लगा. चंबल में शूटिंग करने के बाद कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान माना कि यहां उन्होंने डरते-डरते फिल्म की शूटिंग को पूरा किया.

शाहरुख ने रचाया विराट का स्वयंवर

Shahrukh-Virat

आईपीएल 7 के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान ने क्रिकेटर विराट कोहली का स्वयंवर रचा दिया। मंच पर मौजूद शाहरुख खान ने विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया और घोषणा की कि आज दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर का स्वयंवर रचाया जाएगा।

पहले तो शाहरुख ने विराट से पूछा कि शादी के लिए उन्हें किस तरह की लड़की पसंद है। विराट ने जवाब दिया कि उसके बाल घने होने चाहिए, वह मां बाप की सेवा करने वाली होनी चाहिए। लेकिन विराट ने किसी का नाम नहीं लिया।

शाहरुख ने इसके बाद मंच पर तकरीबन एक दर्जन लड़कियों को बुलाया, सभी के हाथ में अलग-अलग तस्वीरें थीं। तस्वीरों में मौजूद ही किसी लड़की से स्वयंवर होने की बात कही। हंसी-मजाक में शाहरुख ने विराट को कुछ फोटो भी दिखाए। अंत में उन्होंने एक फोटो निकाला, जिसे देखकर विराट भी शर्मा गए। वह फोटो ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का था। फोटो देखते ही विराट की बोलती बंद हो गई, लेकिन वहां मौजूद सभी लोगों ने इसका खूब मजा लिया।

युवराज भी कर रहे हैं डेटिंग

 

1d4745519e2880bb99982b0ee742a45c_L

नेहा धूपिया काफी अरसे से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि नेहा इन दिनों क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट कर रही हैं। गौरतलब है, बुधवार को युवराज सिंह की आईपीएल में सबसे ऊंची रकम की बोली लगी है। इसके अलावा, उन्हें हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

दरअसल, युवराज और नेहा की करीबी का तब पता चला, जब हाल ही में सोफी चौधरी की बर्थडे पार्टी में ये दोनों साथ पहुंचे। मुंबई के एक रेस्ट्रॉन्ट में ऑर्गनाइज की गई इस पार्टी में युवराज और नेहा एक ही कार में साथ पहुंचे। जाहिर है, इसके बाद तो युवी और नेहा को लेकर चर्चा होनी ही थी। इससे पहले भी इन्हें कुछ इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है।आपको बता दें कि इससे पहले युवी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर रहे थे, लेकिन युवी को ममी को किम पसंद नहीं थीं और इसीलिए दोनों अलग हो गए थे। वहीं दूसरी ओर, नेहा इससे पहले स्कवैश प्लेयर रित्विक भट्टाचार्य को डेट कर रही थीं, लेकिन बाद में इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था। बहरहाल, जब ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की डेटिंग की खबरें गर्म हैं, तो ऐसे में युवी और नेहा के करीब आने की खबरों पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

कंगना ने वीर के होठों से निकला खून !

Kangana__0_1

आने वाली फिल्म `रिवाल्वर रानी` की टीम के एक सूत्र का कहना है कि फिल्म में एक आक्रामक स्वभाव वाली महिला का किरदार निभाने वाली अदाकारा कंगना रनौत ने फिल्म के एक चुंबन दृश्य में अपने सहकलाकार वीर दास को सचमुच घायल कर दिया। कंगना और वीर के बीच चुंबन वाला दृश्य फिल्माए जाने के बाद वीर के होठों से खून निकल रहा था।

सूत्र ने एक बयान में कहा, फिल्म के एक दृश्य में कंगना गिरफ्तार कर ली जाती हैं और उन्हें जेल ले जाया जा रहा होता है, कि अचानक कंगना कहती हैं उन्हें एक बेहद जरूरी काम निपटाना है और वह वीर को लगभग खींचते हुए एक कमरे में ले जाती हैं और उन्हें इतनी बेतहाशा चूमती हैं कि वीर के होठों से खून निकल आता है। अभी तक किसी भी अभिनेत्री ने आक्रामक महिला के किरदार को इस तरह नहीं निभाया।

आगामी 25 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही `रिवाल्वर रानी` में कंगना ने एक बेहद आक्रामक और प्रभुत्व वाली महिला का किरदार निभाया है, जबकि पिछली फिल्म `क्वीन` में उन्होंने इसके ठीक उलट एक सीधी सादी घरेलू और दब्बू युवती का किरदार निभाया था।