इस ड्रेस में मोदी लेंगे पद की शपथ

डिजाइनर ड्रेस में नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
modi style modi fashion
मोदी चाहे आरएसएस के कार्यकर्ता रहे या रहे गुजरात के मुख्‍यमंत्री़। वे अपने लिबाश का खास ख्‍याल रखते हैं। यूं तो मोदी पारंपरिक परिधान के शौकीन हैं वे कहते हैं कि अपने कपड़ों से खुद को अपने क्षेत्र से जुडा़ हुआ महसूस करना चाहता हूं। वो हमेशा ही ऐसे कपड़े पहनते हैं जो कि प्रभावशाली होने के साथ ही परंपरावादी लुक दे।
नरेंद्र मोदी जी के लिए भी एक फैशन डिजानयर को नियुक्त किया गया जिन्होंने शपथ समारोह के दौरान उनके पहनने के लिए बेहतरीन बेहतरीन कॉस्ट्यूम डिजाइन की है। इस फैशनेबल और खूबसूरत ड्रेस में नरेंद्र मोदी जी का व्यक्तित्व भी काफी ऊभर कर आएगा ऐसा कहना है फैशन डिजायनर साई सुमन का। साई सुमन एक इंटरनेशल फैशन डिजायनर है और उन्होंने देश से लेकर विदेश तक अपने डिजायनर कपड़ों से लोगों को काफी प्रभावित किया है। साईं सुमन अपने पारंपरिक व वेस्टर्न लुक को मिलाकर बेहतरीन कपड़े डिजायन करने को लेकर काफी मशहूर हैं। इसलिये नरेंद्र मोदी के लिए खासतौर पर साईं को ही चुना गया क्योंकि गुजरात से अपनी मिट्टी की खुशबू लिये नरेंद्र मोदी अपने कपड़ो में भी अपनी परंपरा को झलकता हुआ देखना चाहते थे। नरेंद्र मोदी आज तक अपने परिधान को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं और उनकी वेश भूषा उनके व्यक्तित्व को निखारने में हमेशा ही आगे रही है।

 

21 मई को नरेंद्र मोदी अपने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस मौके पर उन्हें देखने लाखों लोग जमा होंगे। ऐसे में नरेंद्र मोदी की पोशाक देखने को सभी बेहद व्याकुल हैं। देश को संभालने वाले मोदी जी को आखिर अपने ऊपर भी तो उतना ही ध्यान देना होगा जिनता देश के बदलाव पर।

क्या अभिषेक लेंगे ऐश्वर्या से तलाक

क्या अभिषेक लेंगे ऐश्वर्या से तलाक

aishwaraya and abhisekh

सोशल मीडिया में ये खबर तेजी से फैल रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। पिछले काफी समय से ऐश्वर्या को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। कुछ समय पहले अंबानी की पार्टी में ऐश-अभिषेक की लड़ाई की खबर आई थी। कहा जा रहा था कि ऐश और जया बच्चन के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। जया ऐश की लाइफ में कुछ ज्यादा ही दखल दे रही हैं, जिससे ऐश असहज महसूस कर रही हैं। वो अपनी सास से इतना परेशान हो चुकी हैं कि पति अभिषेक के साथ घर छोड़ने का मन बना चुकी हैं। हालांकि, कुछ दिनों बाद अभिषेक ने इन सभी खबरों का खंडन किया था।

अब एक बार फिर दोनों के बीच तलाक की खबरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। इन खबरों पर अभिषेक बच्चन ने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि अब मेरा और ऐश का तलाक होने वाला है। इस बात की जानकारी देने के लिए शुक्रिया। क्या आप मुझे ये भी बताएंगे कि मेरी दोबारा शादी कब हो रही है।’

नाम ही काफी नहीं स्‍टाइल भी है अलग

नाम ही काफी नहीं स्‍टाइल भी है अलग

narendra modi with pigeon 5742_2 5751_7 5747_5

मोदी एक ऐसे राजनेता हैं, जिनके बोलने की आक्रमक और प्रभावी शैली ही नहीं, लोग उनकी स्टाइल के भी दीवाने हैं। हाल ही में एक इंटरव्‍यू में मोदी ने कहा है कि मैं साफ सफाई बहुत पसंद करता हूं और पहनावे को लेकर हमेशा सचेत रहता हूं। कुर्ते के उपर जैकेट पहनना बहुत पंसद है; बिना प्रेस किए हुए कपडे मुझे अच्‍छे नहीं लगते; इसलिए लोग मुझे स्‍टाइलिश कहते हैं; इन दिनों उनके स्टाइल की इतनी चर्चा है कि आज उनकी तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से भी होने लगी है।

अब मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो उनकी गिनती देश के सबसे स्टाइलिश प्राइम मिनिस्टर्स में भी होगी। वायब्रंट गुजरात समिट हो, पतंगोत्सव हो, रणोत्सव हो या फिर अहमदाबाद का कांकरिया कार्निवल फेस्टिवल हो। गुजरात के 12 वर्षो के शासन काल के दरमियान मोदी सभी जगह अलग-अलग रूप में नजर आए। इसी क्रम में आज हम आपके लिए उनकी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें चुनकर लाएं हैं। मौके और मिजाज पर निर्भर करता है मोदी का पहनावा;

 

स्‍टाइलिश कूल आउटफिटस

स्‍टाइलिश कूल आउटफिटस

© 2013 dubs- sushmendra dubey, All Rights Reserved.k © 2013 dubs- sushmendra dubey, All Rights Reserved.k © 2013 dubs- sushmendra dubey, All Rights Reserved.k

फैशन फ्रीक के लिए समर सीजन बेहद चूजी होता है. दरअसल, ये ऐसा सीजन है, जिसमें फैशन पसंद लोग अपने कम्फर्ट के लिहाज से ड्रेस अपनाते हैं. रंगरीति ने मौसम के मिजाज को देखते हुए आउटफिट मार्केट में उतारे हैं जो मौसम अनुकूल होने के साथ साथ आरामदेह भी है; हालांकि, फैशन के जानकारों का कहना है कि अब चटख रंगों का ट्रेंड बढ़ गया है. इस सीजन बोल्ड कलर अपना जलवा बिखेरने को तैयार है. हालांकि, अमूमन देखा गया है कि लोग इस सीजन बोल्ड कलर कैरी नहीं करते. लेकिन फैशन डिजाइनर्स का इसके पीछ कुछ अलग तर्क है. उनका कहना है कि नए फैशन के हिसाब से आउटफिट को नया लुक देने की कोशिश की गई है.

खासकर महिलाओं की ड्रेस की लेंथ को नीचे से काफी छोटा रखा गया है. इसके अलावा शोल्डर के पास कट्स के साथ वेस्ट साइड चुस्त रखी गई है. फैशन डिजाइनर्स का कहना है कि इस तरह के आउटफिट में 35 की महिला भी खुद को टीनएज महसूस करेंगी. दरअसल ऐसी मिनिमाइज लुक महिलाओं को चुस्ती व स्फूर्ती के साथ स्टाइलिस्ट अंदाज भी देगा.

 प्रिंट्स भी करेंगे कमाल

फैशन में प्रिंटेड अटायर हमेशा से चलन में है. ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाएं कैजुअल ड्रेस के तौर पर पहनने के साथ-साथ किसी भी खास ओकेजन पर इसे कैरी कर सकती हैं. डिजाइनर श्रुती संचेती का कहना है कि बड़े फूलों के प्रिंट्स के साथ ज्योमैट्रिक डिजाइन के जरिए नेचर की खास जुगलबंदी इस बार देखने को मिलेगा. इस ड्रेस में महिलाएं लाउड लगेंगी। साथ ही इन कपड़ों में महिलाएं खुद को प्रकृति के करीब महसूस करेंगी।