प्रधानमंत्री मोदी की अंदर की खबर

प्रधानमंत्री मोदी की अंदर की खबर

modi doing yoga

मोदी के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वो महज चार घंटे की ही नींद लिया करते हैं और वो दिन के बाकी घंटों में काम करना पसंद करते हैं। मोदी सुबह से लेकर रात तक खबरों को ही नियमित तौर पर देखना पसंद करते हैं।

साल 2002 के दंगों के बाद से ही नरेंद्र मोदी के मीडिया के साथ रिश्ते काफी अहम रहे हैं। मोदी के करीबी लोगों के मुताबिक जब मोदी अपने साउथ ब्लॉक स्थित आवास पर होते हैं तो वो रात में 10 से 12 के बीच एक निजी चैनल पर न्यूज स्टूडियो में होने वाली बहसों को जरूर सुनते हैं। हालांकि इस बात की जानकारी बेहद कम लोगों को ही है कि वो किस चैनल को ज्यादा देखते हैं। वहीं मोदी अपने डायनिंग टेबल पर भी अपनी रुचि के मुताबिक चैनलों की अदला बदली करते रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिन की शुरुआत भी खबरों के साथ होती है। मोदी हर रोज सुबह काफी सारे अखबारों को स्कैन करते हैं और सरकार द्वारा मुहैया कराए गई खबरों को भी देखना नहीं भूलते हैं। जब मोदी सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री थे वो तब सिर्फ गुजरात संबंधित मुद्दों पर नजर रखने के लिए गुजराती अखबारों को नियमित तौर पर देखा करते थे, लेकिन वो अब तमाम अंग्रेजी अखबारों को भी पढ़ते हैं।

मोदी की जीवनी पर काम कर रहीं निकिता परमार बताती हैं, ‘इतिहास और राजनीतिक विज्ञान पर अपनी पकड़ को और धारदार बनाने के लिए भी मोदी अपने पसंदीदा विषयों की किताबों का ऑर्डर करते रहते हैं। जब मोदी युवा छात्र थे वो तब भी वडनगर की लाइब्रेरी में नियमित तौर पर जाया करते थे। इसलिए पढ़ाई लिखाई उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। देश की सांस्कृतिक विरासत और प्राचीन भारत का इतिहास पढ़ना भी उन्हें अच्छा लगता है।’

मोदी सुबह चार बजे ही बिस्तर छोड़ देते हैं और उसके बाद वो फिर रात को ही बिस्तर पर लेटना पसंद करते हैं। मोदी जब देश में होते हैं तो गंभीर विषयों पर पढ़ने का मौका उन्हें कम ही मिल पाता है ऐसे में वो जब विदेशी दौरे के लिए फ्लाइट में होते हैं तो वो उस वक्त का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। मोदी ने 180 दिनों के अपने कार्यकाल में 31 दिन सिर्फ हवाई यात्रा में ही बिताए हैं।

मोदी पर किताब लिखने वाले सुदेश वर्मा बताते हैं कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वो अपने गांधीनगर स्थित आवास में भी अपनी पुरानी परंपरा के मुताबिक अल सुबह में उठा करते थे। एक सूत्र के मुताबिक उन्हें रेस कोर्स रोड़ पर चहलकदमी करना भी खूब पसंद है लेकिन वो व्यस्तताओं के चलते ऐसा मुश्किल से कर पाते हैं। लेकिन वो योगा, सूर्य नमस्कार और ध्यान लगाने की अपनी पुरानी आदत को कभी नहीं भूलते हैं। नरेंद्र मोदी सुबह हल्के फुल्के नाश्ते के साथ अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं।

खाने के शौकीन मोदी अपने खाने से पहले स्नैक लेना पसंद करते हैं। हालांकि मोदी बेहद कम खाते हैं लेकिन वो ज्यादातर गुजराती और उत्तर भारतीय व्यंजन जैसे कि खिचड़ी, कढ़ी, उपमा, खाकरा खाना पसंद करते हैं जिसे खुद उनका कुक बद्री मीना तैयार करता है। जानकार बताते हैं कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी चाय के साथ बिस्कुट लेना पसंद करते थे, लेकिन मोदी बिस्कुट की अपनी पसंद को लेकर जरा भी चूजी नहीं हैं।

देश के नए प्रधानमंत्री पशु प्रेमी भी हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनके कार्यालय में काफी सारे ऐसे चित्र टंगे थे जिसमें मोदी को कुत्तों को बिस्कुट खिलाते और उनके साथ खेलते हुए दिखाया गया है। मोदी पशु और पक्षियों के बेहद करीबी हैं और वो अपने दिन का कुछ समय कुत्तों, मोरों, बतखों और कबूतरों को दिया करते हैं।

मोदी की पत्नी ने जाहिर की अपनी दिली ख्वाहिश

मोदी की पत्नी ने जाहिर की अपनी दिली ख्वाहिश

narendra-modi-jashodaben-5360efd29d99c_exlst

जशोदाबेन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए वे सप्ताह में चार दिन व्रत करती हैं और चावल नहीं खातीं। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा होती है कि वे प्रधानमंत्री के साथ रहे हैं, लेकिन मीडिया हमेशा इसे गलत तरीके से दिखाता है।

वह कहती हैं ‘मैं जाऊंगी और उनकी सेवा करूंगी। वह मुझे बस एक बार बुला लें, मैं साथ चली जाऊंगी। मैं उनके साथ नया जीवन शुरु करना चाहती हूं। लेकिन उन्हें ही पहल करनी होगी।’ उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया से बात करने में कभी भी परेशानी नहीं हुई। लेकिन उन पर ये दबाव डाला जाता रहा कि वे मी‌डिया से बात न करें।

हालांकि जशोदाबेन ने ये नहीं बताया कि उन पर ये दबाव किस ने डाला। उन्होंने बताया,’ मेरी कई बार इच्छा हुई कि मैं बताऊं क‌ि मैं मोदी की पत्नी हूं। मैँ अपनी शादी के बारे में बात करना चाहती थी। लेकिन मैं किससे करती?   जशोदाबेन ने बताया कि वह 43 सालों से नरेंद्र मोदी से अलग रह रही हैं, लेकिन उन्हें संतोष है ‌कि कम से कम वह प्रधानमंत्री की पत्नी के रूप में पहचानी जा रही हैं। 16 मई के बाद जैसे नरेंद्र मोदी का जीवन बदला है, जशोदाबेन की जिंदगी में भी कई त‌ब्दीलियां आई हैं। स्कूल में अध्यापिका रहीं जशोदा अब दिन-रात पुलिस की सुरक्षा में रहती हैं।

गुजरात पुलिस के पांच सिपाही जशोदाबेन के साथ साये की तरह रहते हैं। ये अलग बात है क‌ि जशोदा अगर बाजार जाती हैं तो वे ऑटो से होती हैं और सुरक्षाकर्मी कार में। लगभग 40 साल तक स्कूल में अध्यापिका रही जशोदाबेन अब ठीक से सुन नहीं पाती हैं। वह बनांसकांठा जिले के राजोशाना गांव में एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती ‌थीं।

बड़े ब्रा पहनने वाली महिलाएं होती हैं ज्यादा फिजूलखर्ची

बड़े  ब्रा पहनने वाली महिलाएं होती हैं ज्यादा फिजूलखर्ची

BRA2

माना जाता है कि अगर आपके पर्स में ज्यादा पैसे हैं तो आप ज्यादा खर्च करते हैं. लेकिन एक नई रिसर्च ने महिलाओं के संबंध में एक बिल्कुल अलग तथ्य पेश किया है. रिसर्च के अनुसार जिन महिलाओं का ब्रा साइज जितना बड़ा होता है वो उतना ही ज्यादा फिजूलखर्ची होती हैं.

रिसर्च में ये बात निकलकर आई है कि जिन महिलाओं का ब्रा का कप साइज ‘बी’ या इससे कम होता है वो पाई-पाई बजाती हैं. मशहूर ई-कॉमर्स ग्रुप अलीबाबा के अनुसार ज्यादा सम्पन्न महिलाएं लग्जरी चीजों पर पैसे खर्च करती हैं.

रिसर्च के अनुसार ‘बी’ साइज ब्रा वाली सिर्फ 7 फीसदी महिलाएं महंगी चीजों पर पैसे खर्च करती हैं, जबकि ‘सी’ साइज वाली 17, ‘डी’ साइज वाली 24 और ‘ई’ साइज ब्रा पहनने वाली 33 फीसदी महिलाएं महंगी चीजों पर जमकर पैसा खर्च करती हैं.

अलीबाबा की इस रिसर्च में पाया गया कि बी साइज ब्रा पहनने वाली 65 फीसदी महिलाएं सस्ती चीजों पर पैसा खर्च करती हैं. जबकि सी साइज वाली महिलाएं बी साइज वालों के मुकाबले ज्यादा महंगी चीजों पर पैसे खर्च करती हैं. इसके पीछे एक और अन्य कारण भी गिनाया गया है. कहा गया है कि हो सकता है युवा महिलाएं, जिनके पास खर्च करने के लिए कम पैसे होते हैं वे छोटी ब्रा खरीदती हैं.

 

परिवार के नाम अर्पिता का भावुक खत

परिवार के नाम अर्पिता का भावुक खत

 

दुArpita khanल्हन अर्पिता ने अपनी शादी के मौके पर परिवार के लिए एक खत लिखा। इसमें उन्होंने हर सदस्य के बारे में कुछ-कुछ कहा। सभी को थैंक्स किया। इस दौरान वे बहुत भावुक हो गईं और खत पढ़ नहीं पाईं, ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने आगे उसे पढ़ा। इस दौरान सभी सदस्य रो रहे थे।
अर्पिता ने लेटर में लिखा था- मैं बहुत भाग्यशाली लड़की हूं कि मुझे इस परिवार में बड़े होने का मौका मिला। सोहेल भाई की शादी तक हम दोनों एक ही रूम शेयर करते थे। वह मेरे दोस्त की तरह हैं। अरबाज भाई मेरे गाइड की तरह हैं। उन्होंने हमेशा मुझे बताया कि क्या सही है और क्या गलत। सलमान भाई बड़े दिल वाले हैं। उनके लिए मैं जो भी करूं वह गलत नहीं होता। मैंने जो भी किया वह हमेशा मेरे सपोर्ट में रहे। अर्पिता ने अपने लेटर में सलीम खान, सलमा खान और हेलेन का भी शुक्रिया अदा किया। अर्पिता के लैटर को जब प्रियंका चोपड़ा पढ़ रही थीं, उस दौरान खान फैमिली बेहद भावुक नजर आ रही थी।

आमिर ने शादी में अपनी फिल्म ‘गुलाम’ का गाना ‘आती क्या खंडाला’ गाया। सलीम खान ने भी एक गाना गाया। सलमान, सोहैल और अरबाज ने डांस किया। तीनों की परफॉर्मेंस काफी देर चली। डांस में आमिर को भी खींच लिया गया। चूंकि उन्हें कोई स्टेप्स याद नहीं थे इसलिए वे सलमान को देखकर नाचते रहे। आयुष के साथ अर्पिता की विदाई के वक्त आमिर ने सबको रोने या इमोशनल होने से मना किया। उन्होंने कहा कि बेटी की विदाई नहीं है, बल्कि उनके घर बेटा आ रहा है।

 

बहन अर्पिता के हर रस्म में नजर आए सलमान

बहन अर्पिता के हर रस्म में नजर आए सलमान

salman and arpita
सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के बेहद करीब हैं। इसका हालिया उदाहरण अर्पिता की शादी में भी देखने को मिला, जहां सलमान अर्पिता की शादी की हर रस्म के दौरान उनके साथ खड़े नजर आए। ऐसी कोई रस्म नहीं थी जब सलमान कभी मुस्कुराते हुए तो कभी भावुक होकर ही सही अर्पिता के साथ नजर नहीं आए।

 

अपनी शादी के बाद जब अर्पिता ने स्पीच देनी शुरु की तब भी सलमान खान बेहद भावुक नजर आए। अर्पिता ने भी अपने लैटर में लिखा कि सलमान खान उनके हर काम का समर्थन करते हैं और उन्होंने उन्हें बेहद प्यार दिया है। beingsalmankhan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिनमें सलमान अर्पिता की शादी की रस्मों को निभाते नजर आ रहे हैं।

 

सलमान खान ने बहन अर्पिता की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस से बड़ी धूमधाम से की। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए।…

करीना का लव एंड नरीश

करीना का लव एंड नरीश

0697_02_1

बेगम करीना कपूर खान दिल्ली में एक प्रोडक्ट लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के आईटीसी षेरेटन होटल में किया गया था. करीना इस ब्रान्ड की एम्बेसडर है और उन्होंने इस प्रोडक्ट की लव एंड नरीष रेंज को लॉन्च किया.

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान करीना ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. उनकी ड्रेस को तान्या घावरी ने डिजाइन किया था. इसके साथ, करीना ने गोल्ड ज्वैलरी भी पहन रखी थी। उन्होंने गोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस पहना था. अपने लुक को उन्होंने पिंक लिपस्टिक और हाई हील्स सेंडल से पूरा किया.

इस इवेंट में उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान वो कई डिफरेंट्स पोज में नजर आईं. करीना इसी महीने रिलीज हो रहीं द षौकिंस और हैप्पी एंडिग में केमियो रोल में नजर आएंगी.

डी- स्ट्रेस करता फोर फाउंटेंस

डी- स्ट्रेस करता फोर फाउंटेंस

The-Four-Fountain-Spa-Review

स्‍पा  का कॉसेप्‍ट अब पुराना हो गया इसलिए फोर फाउंटेंस लेकर आया है नया कॉसेप्‍ट. फोर फाउंटेंस न सिर्फ ब्यूटीफिकेशन करता है बल्कि यह डी- स्ट्रेस भी करता है. क्योंकि इनका मानना है कि जब तक आपका शरीर डी- स्ट्रेस नहीं होता कोई भी मेकअप आपको खूबसूरत नहीं बना सकता. फोर फाउंटेंस की बिजनेस पार्टनर रिंपी जिंदल का कहना है कि हमारे स्पा का कॉसेप्‍ट दूसरे स्पा सेंटर से बिल्कुल अलग है. हमारे यहां स्पा के अलग अलग पैकेज हैं. हर पैकेज में अलग अलग सुविधाएं हैं जैसे-वेडिंग पैकेज के तहत हम पहले स्पा के माध्यम से व्यक्ति को डी-स्ट्रेस करते हैं. इसके बाद थाई मसाज होता है इसके बाद ब्यूटीफिकेषन किया जाता है. इस स्पा के बाद जो निखार आता है वह आंतरिक होती है. इन दिनों वेडिंग पैकेज काफी डिमांड में है. यही नहीं इनके ऑरगैनिक उबटन की भी काफी डिमांड है क्योंकि यह उबटन हर्बस से बनते हैं जो स्किन की नरशिंग करते हैं.

इसके अलावे फोर फाउंटेंस का मोबाइल स्पा को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. क्योंकि मोबाइल स्पा आपके शादी समारोह को यादगार बनाने में काफी मददगार है. आप अपने घर में हो रहे षादी  समारोह में स्पा की सुविधा चाहते हैं तो इन्हें काॅल करें. ये आपके घर आकर आपको स्पा सेंटर की तरह सुविधाएं प्रदान करेंगे. इससे आप ही नहीं बल्कि आपके मेहमानों की भी थकान भी उतर जाएगी.

डी- स्ट्रेस करता फोर फाउंटेंस

डी- स्ट्रेस करता फोर फाउंटेंस

The-Four-Fountain-Spa-Review

स्‍पा का काॅसेप्ट अब पुराना हो गया इसलिए फोर फाउंटंेस लेकर आया है नया काॅसेप्ट. फोर फाउंटेंस  न सिर्फ ब्यूटीफिकेषन करता है बल्कि यह डी- स्ट्रेस भी करता है. क्योंकि इनका मानना है कि जब तक आपका शरीर डी- स्ट्रेस नहीं होता कोई भी मेकअप आपको खूबसूरत नहीं बना सकता. फोर फाउंटेंस   की बिजनेस पार्टनर रिंपी जिंदल का कहना है कि हमारे स्पा का काॅसेप्ट दूसरे स्पा सेंटर से बिल्कुल अलग है. हमारे यहां स्पा के अलग अलग पैकेज हैं. हर पैकेज में अलग अलग सुविधाएं हैं जैसे-वेडिंग पैकेज के तहत हम पहले स्पा के माध्यम से व्यक्ति को डी-स्ट्रेस करते हैं. इसके बाद थाई मसाज होता है इसके बाद ब्यूटीफिकेशन किया जाता है. इस स्पा के बाद जो निखार आता है वह आंतरिक होती है. इन दिनों वेडिंग पैकेज काफी डिमांड में है. यही नहीं इनके आॅरगैनिक उबटन की भी काफी डिमांड है क्योंकि यह उबटन हर्बस से बनते हैं जो स्किन की नरशिंग करते हैं.
इसके अलावे फोर फाउंटेंस का मोबाइल स्पा को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. क्योंकि मोबाइल स्पा आपके शादी समारोह को यादगार बनाने में काफी मददगार है. आप अपने घर में हो रहे शादी समारोह में स्पा की सुविधा चाहते हैं तो इन्हें काॅल करें. ये आपके घर आकर आपको स्पा सेंटर की तरह सुविधाएं प्रदान करेंगे. इससे आप ही नहीं बल्कि आपके मेहमानों की भी थकान भी उतर जाएगी.

प्राणिक हीलिंग अपनाकर खुद बनें डॉक्‍टर

प्राणिक हीलिंग अपनाकर खुद बनें डॉक्‍टर

pranic-healing-Chao-Kok-Sui

प्राणिक का अर्थ प्राण और हिलिंग का मतलब उपचार है. इसमें न किसी तरह की दवा दी जाती है न ही छूकर इलाज किया जाता है. हमारे षरीर के चारों तरफ एक ‘औरा’ यानी कि आभामंडल होता है.  बीमारियों पहले औरा में प्रवेष करती हैं. उसके बाद हमारी बॉडी में पहुंचती हैं. प्राणिक हीलिंग में दूषित या निगेटिव एनर्जी को निकालकर  ताजी एनर्जी डाला जाता है. इससे रोगी तुरंत ही स्वस्थ और अच्छा अनुभव करने लगते हैं. प्राचीन समय में इस तरह की नॉलेज को बहुत ही गुप्त रखा जाता था लेकिन प्राणिक हिलिंग के फाउंडर मास्टर चोआ कॉक सुई ने इसके बारे में दुनिया को बताया. इलाज करा चुके लोगों का कहना है कि यह बहुत ही चमत्कारी उपचार है जिसमे सभी बीमारियों जैसे सिरदर्द, एसिडिटी, बॉडीपेन और मानसिक बीमारियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं. यही नहीं पत्नी या पति के बिगड़े मूड को चुटकियों में ठीक कर सकते हैं. सुनने में यह बहुत अटपटा सा जरुर लगता है लेकिन यह बिलकुल सच है. आप आजमा कर देखेंगे तभी इस पर विश्‍वास कर सकेगें. भारत के सभी बड़े शहरों में प्राणिक हीलिंग के सदस्य हैं जहां से इसको सीखा जा सकता है. इसका पहला बेसिक कोर्स दो दिन का होता है. लेकिन यदि इसमें मास्टरी हासिल करनी है तो आपको पांच कोर्सेज करने होंगें. इनको करके कंपलीट हीलर बन जाते हैं. प्राणिक हीलिंग को अपना कर पॉजि‍टीव बनें और पॉजीटिवीटी फैलाएं.

अगर आप फायदा उठाना चाहते हैं तो दिल्‍ली के शॉह ऑडिटोरियम , सिविल लाइंस में 6 दिसंबर को 12 से 3 बजे तक इसका आयोजन किया जा रहा है; कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए किसी तरह का शुल्‍क नहीं लगेगा; विशेष जानकारी के लिए आप मनो‍रमा शरिया से 9818007334 पर संपर्क कर सकते हैं;

दूल्हा के बिना बन रही हैं दुल्हन, जानें क्यों

दूल्हा के बिना बन रही हैं दुल्हन, जानें क्यों

Bridal-Veil-For-Wedding-2

पिछले कुछ समय से जापान में एकल युवतियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि वे कॅरिअर को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं, बजाय परिवार बसाने के। यही कारण है कि कई एजेंसियां एकल युवतियों को ध्यान में रखकर विशेष सेवाएं दे रही हैं। ऐसी एक सर्विस है ‘सोलो वेडिंग’, जो क्योटो की सेरका ट्रैवल्स एजेंसी ने शुरू की है।

यह एजेंसी उन युवतियों को शादी जैसा वातावरण तैयार करके देती हैं, जो दुल्हन की तरह सजना-संवरना चाहती हैं। हालांकि, यह असली शादी बिल्कुल नहीं होती है। इस तरह की शादी में दुल्हन को पूर्ण परिधान में सजाकर रिसेप्शन होता है और मेहमान भी आते हैं, जो दुल्हन को बधाई देते हैं। एक दिन के इस कार्यक्रम को युवतियां एन्जॉय करती हैं और अगले दिन फिर जॉब पर निकल जाती हैं।

 

इस पूरे कार्य की जिम्मेदारी पेशेवर लोग संभालते हैं, ताकि शादी का वातावरण असली जैसा ही लगे। दुल्हन की ख्वाहिश के अनुरूप खूबसूरत जगहों पर उसका फोटोशूट भी कराया जाता है। इस सर्विस का पैकेज है, जो एक लाख 70 हजार से शुरू होता है।