Sleep naked के कायल हैं बॉलीवुड स्‍टार्स

Sleep naked के कायल हैं बॉलीवुड स्‍टार्स

-amy-jackson-topless-picture-

क्‍या आप जानते हैं कि सोने का भी अपना ही अंदाज होता है। आम लोग तो करवट बदलकर सोते हैं तो कोई सीधा सोना पसंद करता है लेकिन बॉलीवुड सेलीब्रिटी का अंदाज बिल्‍कुल अलग है। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने  सोते हुए एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे बिना कपड़ों के लेटी दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में लिखा, “Bliss” एमी की इस फोटो और कैप्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे naked होकर सोना पसंद करती हैं। बॉलीवुड में वो अकेली नहीं हैं जो naked सोना पसंद करती हैं।

 

बॉलीवुड की बोल्ड ब्यूटी पूनम पांडे कई मौकों पर यह कबूल कर चुकी हैं कि उन्हें naked होकर बेड पर जाना पसंद हैं। वो इसे  “स्लीप नेकेड…कहती हैं क्योंकि उनका मानना है कि क्या पता सपने में किससे मुलाकात हो जाए…”

 

वीजे अनुष्का को दिए एक इंटरव्यू में जैकलीन फर्नांडीज ने कबूल किया था कि उन्हें बिस्तर naked सोना पसंद हैं।

 

टेलीविजन होस्ट और सलमान खुर्शीद की एक्स-वाइफ पद्मा लक्ष्मी भी यह खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें naked सोने की आदत है।

 

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम भी हर रात naked होकर सोना पसंद करते हैं। न्यूड होकर सोने के बारे में जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हर रात न्यूड होकर सोता हूं क्योंकि यह कॉम्फर्टेबल होता है। ऐसा करने से अच्छा महसूस होता है।

गोंद की बर्फी जन्माष्टमी के लिए

गोंद की बर्फी जन्माष्टमी के लिए

janmastmi recipe

सामग्री

50 ग्राम गोंद

100 ग्राम मखाना

50 ग्राम बादाम

50 ग्राम काजू

25 ग्राम खरबूजे के बीज

1 कप कद्दूकस करा हुआ सुखा नारियल

1 कप घी (गोंद तलने के लिए)

2 कप चीनी

1/2 छोटा चम्मच छोटी इलाइची का पाउडर

1 1/2 कप पानी

 

विधि

 

एक कढाई को गरम करे उसमे खरबूजे के बीज डाल के भूने जब बीज फूल जाये तो उसे बाहर निकाल ले. उसी कढाई में मखाने डाल के भून के निकाल ले. फिर कद्दूकस करा हुआ नारियल धीमी आंच पर 1-2 मिनट तक भूने के निकाल ले. गोंद के टुकड़े अगर बहुत बड़े हो तो उसे तोड़ के थोडा छोटा कर ले. कढाई में घी डाल के गरम करे,

गोंद को गरम घी में डाल के मध्यम आंच पर तले, जब गोंद फूल के बड़े हो जाये तो तुरंत कढाई से बाहर निकाल ले. गोंद बहुत जल्दी जल के कड़वा हो जाता है.

काजू, बादाम, और बीज को मिला के दरदरा पीस ले. मखाने को भी दरदरा पीस ले. गोंद को भी दरदरा पीस ले. अब एक कढाई में पानी और चीनी मिला के गरम करे, जब एक तार की चाशनी बन जाये तो चाशनी में पिसे हुए मेवे, नारियल, मखाना, गोंद और इलाइची पाउडर डाल के अच्छे से मिलाये, जब मिश्रण थोडा सूखने लगे तो गैस बंद कर दे.

एक थाली में घी लगा के चिकना कर ले. बर्फी का सारा मिश्रण थाली में डाल के गीले हाथ से या फिर कलछुल के फैला के बराबर कर दे. फिर ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में काट के जन्माष्टमी पर भगवान् को भोग लगाये और सबको खिलाये.

 

 

 

ब्रेस्ट मिल्क फेशियल

506700290-Milk-facial_6

ब्रेस्ट मिल्क फेशियल

जी हां. ब्रेस्ट मिल्क फेशियल. सिर्फ मिल्क फेशियल नहीं, बल्कि ब्रेस्ट मिल्क फेशियल. षिकागो अमेरिका में एक फेशियल बार दे रहा है ब्रेस्ट मिल्क फेशियल की सुविधा. वैसे तो ये ब्रेस्ट मिल्क टॉप-अप सिर्फ सेंसिटिव स्किन के लिए किए जाने वाले ब्रेथ फेषियल के साथ मौजूद है, जिसकी कीमत है 40 डॉलर (लगभग 2500 रुपए). आप अपने ट्रीटमेंट में ब्रेस्ट मिल्क की अच्छाइयां सिर्फ 10 डॉलर एक्स्ट्रा देकर पा सकती हैं.

इस फेशियल बार (मड फेषियल बार की) की फाउंडर,षामा पटेल फेशियल में इस्तेमाल होने वाला दूध शिकागो के एक मिल्क बैंक से लेती हैं. ब्रेस्ट मिल्क दुनिया के सबसे फायदेमंद नैचुरल फूड सोर्स है जो तरह-तरह के न्यूट्रिषन से भरा है. शायद तभी इसे लिक्विड गोल्ड कहा जाता है. ये ऐंटिसेप्टिक होने के साथ-साथ एंटी बैक्टिरियल भी है. इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, कैल्शियम, एंटी आॅक्सिडेंट और ल्यूरिक नाम का फैटी ऐसिड होता है जो सिर्फ इंसानों के ब्रेस्ट मिल्क और नारियल के दूध में पाया जाता है.

ब्रेस्ट मिल्क मुहांसों, सनबर्न, स्किन ऐलर्जी, रूखापन, सूजी आंखें, फटे होंठ और झुर्रियों से छुटकारा पाने में कारगर साबित होता है. इसे फेशियल क्लेंजर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हाॅलीवुड एक्ट्रेस किम करदेषिया ने तो इसे अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल करती हैं.

ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए इतना ब्रेस्ट मिल्क इस्तेमाल हो रहा है कि हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर बच्चे क्या पी रहे हैं?

सलमान लूलिया कर चुके हैं शादी अखबार ने किया दावा!

salman marriage

सलमान लूलिया कर चुके हैं शादी अखबार ने किया दावा!

एक रोमानियन टेब्लायड ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए दावा किया है कि सलमान खान और लूलिया वंतूर शादी कर चुके हैं। टेब्लायड के अनुसार, रोमानिया में लूलिया को मिसेज खान कहा जाता है। इस अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया में लूलिया को ‘डोएमना खान’ कहकर बुलाया जाता है। डोएमना खान’ का मतलब है ‘रॉयल मिसेज खान’।

हाल में सलमान खान ने फिल्म टयूबलाइट की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ लूलिया भी मौजूद थीं। उनकी कई तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं। बीते समय में कई कार्यक्रमों में सलमान से शादी को लेकर कई सवाल पूछे गये लेकिन उन्‍होंने हंसी में टाल दिया था। उनके पिता सलीम खान ने भी अपने बयान में बीते दिनों कहा था कि खुदा भी नही जानता कि सलमान कब शादी करनेवाले हैं।

बॉलीवुड हुआ शर्मिंदा

radhika_apt e

बॉलीवुड हुआ शर्मिंदा

बॉलीवुड फिल्‍मों के सींस को लेकर काफी एक्‍सपेरिमेंटल रहा है लेकिन वॉलीवुड में आजकल न्य़ूड सीन्स को लेकर खलबली मची हुई है। लीना यादव की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘पार्च्ड’ आजकल चौतरफा सुर्खियों में है, जो गुजरात के दूर-दराज के गांव में रहने वाली 3 ऐसी महिलाओं पर आधारित है। वो शताब्दी पुराने रीति रिवाज तोड़कर खुद को आजाद रहती हैं।

यह फिल्म न सिर्फ रिव्यू बटोर रही है बल्कि इंटरनेशनल फेस्टिवल सर्किट में अवॉर्ड्स भी जीत रही है। लेकिन बीते रविवार इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगा। यह एक न्यूड सीन है जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक बार फिर कंट्रोवर्सी के घेरे में आ गई हैं। हैं फिल्म निर्माता असीम बजाज का इस बारे में क्या कहना है, कि यह सीन कहानी की मांग था।’

 

 

 

राखी रेसिपी स्वीट समोसा

 

sweet-samosa

राखी रेसिपी स्वीट समोसा

सामग्रीः

250 ग्राम मैदा

200 ग्राम खोया

50 ग्राम मिले-जुले मेवे कटे हुए

1 टीस्पून छोटी इलायची पिसी हुई

3 टेबलस्पून घी (मोयन के लिए)

200 मिली घी तलने के लिए

200 ग्राम पिसी चीनी

 

विधिः

मैदे में घी पिघला कर मिलाएं. फिर हल्के गुनगुने पानी से नर्म गूथ लें. गीले और निचोड़े मलमल के कपड़े एक तरफ ढक कर रखें.

एक कड़ाही में 1 टीस्पून घी डालकर गर्म करें. फिर मेवे डालकर हलका सुनहरा करें. अब खोया डालकर धीमी आंच पर हलका गुलाबी होने तक भूनें. चीनी मिलाएं. फिर 1-2 मिनट चलाते हुए मिलाएं. आंच से उतारकर इलायची पाउडर मिलाएं.

अब गूथे हुए मैदे की छोटे-छोटे लोइयां बनाकर गोलाकार बेल लें. पूरी के बराबर बेल कर बीच से आधा काटकर मावा मिश्रण भरें और समोसे के समान अच्छी तरह सील करके मध्यम आंच पर सुनहरा कर लें. गरमागरम स्वीट समोसा तैयार है.

राखी रेसिपी कलाकंद

rakhi kalakand

राखी रेसिपी कलाकंद

सामग्रीः

तीन चैथाई कप पनीर

8 चम्मच मिल्क पाउडर

एक चैथाई कप षक्कर

आधा कप मलाई

आधा चम्मच इलायची पाउडर

10 बादाम

 

विधिः

एक बर्तन में पनीर, मिल्क पाउडर, श्‍क्कर, मलाई, आधा चम्मच इलायची पाउडर का मिश्रण तैयार कर उसे हल्की आंच में रख दें.

उसके बाद 20-25 मिनट तक मिश्रण के गाढ़ा होने तक हिलाते रहें.

अब उसे डिश में निकाल लें.

ठंडा होने पर उसे बर्फी के आकार में काटें, बाद में बादाम के लंबे कटे टुकड़ों से इसे सजाएं.

लीजिए हो गया तैयार आपका राखी रेसिपी कलाकंद

 

मिनी बैड पिज़्ज़ा

mini bread pizza

मिनी  बैड पिज़्ज़ा

बनाने के लिए चाहिए –

बैड पीस -4

टमाटर -1 बारीक कटा हुआ

पनीर -4 टुकड़े

प्याज-1-बारीक कटा हुआ

दही -2 बड़े चम्मच

हरा धनिया –  2 चम्मच बारीक कटा हुआ

मोजरेला चीज़-2 क्यूब

शिमला मिर्च -1 बारीक कटा हुआ

काली  मिर्च  पाउडर-1 चम्मच

नमक स्वादानुसार

टमाटर सॉस -2 चम्मच

घी या रिफाइंड तेल -4 बड़े चम्मच ।

ऐसे बनाएं –

सूजी में टमाटर ,प्याज ,शिमला मिर्च,चीज़, हराधनिया,पनीर,दही,काली मिर्च पाउडर टमाटर सॉस और नमक मिलाएं।इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें।  बैड को गोल आकार में काट लें।अब इस पर एक चम्मच सूजी का मिश्रण लगाएं । तवा गर्म करें उस पर एक चम्मच घी लगाएं, मिश्रण लगे हुए भाग की तरफ से बैड को रख कर ब्राउन होने तक हल्की आंच पर सेंकें।धनियापत्ती,सॉस और घिसा हुआ चीज पिज़्ज़ा पर डालें और सर्व करें ।

चीज़ पनीर सैंडविच

cheeze paneer sandwich

चीज़ पनीर सैंडविच

बनाने के लिए  चाहिए –

बैड पीस -4

पनीर -2 चम्मच

चीज़ या बटर-2 चम्मच

टमाटर -1 बारीक कटा हुआ

प्याज -1 बारीक कटा हुआ

हरा  धनिया -थोड़ा सा

करीपत्ता 5 से 6 पत्ती ।

लाल मिर्च -नमक – स्वादनुसार

ऐसे बनाएं – पनीर को छोटे टुकड़ों में काटें,टमाटर,प्याज,पनीर,चीज़,और हराधनिया करी पत्ती को मिलाएं । नमक और मिर्च मिलाएं। अब बैड पर 1 चम्मच चीज़ लगाएं,मिश्रण को बैड पर फैलाएं । इन पर सादा बैड पीस रख कर सर्व करें । इन्हें टोस्टर में सेंक कर भी बनाया जा सकता है ।

चटपटा बैड रोल

bread roll pic

चटपटा बैड रोल

बैड- 5 पीस

आलू उबले हुए -5 मीडियम साइज़

मटर, गाजर, शिमलामिर्च -बारीक कटी हुई -2 -टेबुल स्पून

हरीमिर्च -बारीक कटी  हुई-आधा चम्मच

हरा धनिया-2 चम्मच

चाट मसाला  -स्वादनुसार

नमक -स्वादानुसार

तलने के लिए तेल

ऐसे बनाएं चटपटा बैड रोल -सबसे पहले बैड-पीस के किनारे काटकर अलग करें ।आलुओं को मैश कर लें । सब्जियों को हल्का उबाल कर हाथ से हल्का मैश करें अब इस मिश्रण में मिर्च, नमक,चाट मसाला मिलाएं।आलू के साथ मिक्स करें ।  बैड के पीस को हल्का गीला करें, मिश्रण को बीच में भर कर मनचाहे आकार के बैड रोल बनाएं। टमाटर  सॉस या हरे धनिया की चटनी के साथ सर्व करें।