मुगल ब्राइडल लुक
शादी का दिन हर इंसान के लिये सबसे खास दिनों में से एक माना जाता है। लडकी को अपनी शादी का लहंगा किसी ओर की पसंद का नहीं बल्कि अपने पसंद का खरीदना चाहिये। शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं। तभी तो अपनी शादी का लहंगा बडी ही देखभाल के साथ चुनना चाहिये। लहंगा शादी के बिल्कुल मुताबिक होना चाहिये और उसमें भूल कर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिये। नॉर्थ की शादियों में अक्सर दुल्हने लाल रंग के जोडे में होती हैं पर साउथ में लाल उतना प्रचलन में नहीं है जितना कि सफेद रंग। वैसे तो आज कल कि फैशनेबुल लडकियां लाल कम और पिंक, मैजेंटा, बैगनी, नीला या फिर नारंगी रंग ज्यादा चूज करती हैं। यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपकी परेशान हालत काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इस शादी के सीजन में हम आपकी मदद के लिये बेस्ट डिजाइनर लहंगे लाए हैं जिसको देख कर आप अपने लहंगे कि डिजाइन और कलर बडी ही आसानी से चुन सकती हैं। अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा
मुगल ब्राइडल लुक यह लहंगा मुगल स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो कि इन दिनों इन है।
अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा राजस्थानी दुल्हन इस लहंगे में भारी कारीगरी की गई है। यदि आप इस डिजाइन का लहंगा पहनेगी तो देखने वाले देखते रह जाएंगे। अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा
पिंक लहंगा यदि आप लाल पहनने की इच्छुक नहीं हैं तो यह बेबी पिंक कलर का लहंगा आप पर अच्छा लगेगा लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि आपका रंग गोरा होना चाहिये। फिश कट लहंगा इन दिनों फिश कट का लहंगा काफी चलन में हैं, यदि आपका फिगर स्लिम है तो आप इसे चुन सकती हैं।