मुगल ब्राइडल लुक

1384341210-dre6

मुगल ब्राइडल लुक

शादी का दिन हर इंसान के लिये सबसे खास दिनों में से एक माना जाता है। लडकी को अपनी शादी का लहंगा किसी ओर की पसंद का नहीं बल्कि अपने पसंद का खरीदना चाहिये। शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं। तभी तो अपनी शादी का लहंगा बडी ही देखभाल के साथ चुनना चाहिये। लहंगा शादी के बिल्कुल मुताबिक होना चाहिये और उसमें भूल कर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिये। नॉर्थ की शादियों में अक्सर दुल्हने लाल रंग के जोडे में होती हैं पर साउथ में लाल उतना प्रचलन में नहीं है जितना कि सफेद रंग। वैसे तो आज कल कि फैशनेबुल लडकियां लाल कम और पिंक, मैजेंटा, बैगनी, नीला या फिर नारंगी रंग ज्यादा चूज करती हैं। यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपकी परेशान हालत काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इस शादी के सीजन में हम आपकी मदद के लिये बेस्ट डिजाइनर लहंगे लाए हैं जिसको देख कर आप अपने लहंगे कि डिजाइन और कलर बडी ही आसानी से चुन सकती हैं। अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा

मुगल ब्राइडल लुक यह लहंगा मुगल स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो कि इन दिनों इन है।

अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा राजस्थानी दुल्हन इस लहंगे में भारी कारीगरी की गई है। यदि आप इस डिजाइन का लहंगा पहनेगी तो देखने वाले देखते रह जाएंगे। अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा

पिंक लहंगा यदि आप लाल पहनने की इच्छुक नहीं हैं तो यह बेबी पिंक कलर का लहंगा आप पर अच्छा लगेगा लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि आपका रंग गोरा होना चाहिये। फिश कट लहंगा इन दिनों फिश कट का लहंगा काफी चलन में हैं, यदि आपका फिगर स्लिम है तो आप इसे चुन सकती हैं।

प्‍यार का इजहार

these-are-male-butt-cake-4-1384161359-1384161359-ceke8

प्‍यार का इजहार कुछ इस तरह से किया

 आप हैरान हो रहे होंगे कि प्‍यार का इजहार और तरह से। लेकिन हम आपको बता दें कि यह केक है। ये तो देखने में ऎसा लग रहा है। ये भला केक कैसे हो सकता हैपहली नजर में ये आपको दो नरमुंड लग रहे होंगे, जिन्हें बडी बेरहमी से धड से अलग कर दिया गया है।पहली नजर में ये आपको दो नरमुंड लग रहे होंगे, जिन्हें बडी बेरहमी से धड से अलग कर दिया गया है। रिर्पोट के अनुसार, जरूरी नहीं कि हर कोई अपनी शादी की शुरूआत प्यार, मोहब्बत, फूल और मेहमानों की बधाई से करे। कुछ लोग ऎसे भी हैं, जो अलग करने में ही भरोसा रखते हैं। अब इस दुल्हन को ही ले लीजिए, जिसने इस खास मौके को कुछ अलग अंदाज में मनाया।

 रिर्पोट के अनुसार, जरूरी नहीं कि हर कोई अपनी शादी की शुरूआत प्यार, मोहब्बत, फूल और मेहमानों की बधाई से करे। कुछ लोग ऎसे भी हैं, जो अलग करने में ही भरोसा रखते हैं। अब इस दुल्हन को ही ले लीजिए, जिसने इस खास मौके को कुछ अलग अंदाज में मनाया।केक आर्टिस्ट नताली साइडसर्फ ने इस केक को बनाने में करीब 40 घंटे का समय लिया। ये केक कुछ खास है। जिसमें दो सिर हैं और देखने पर लगता है कि दोनों को बेदर्दी से धड से अलग कर दिया गया है।दोनों खून से सने हुए हैं। एक चेहरा जहां खुद साइडसर्फ का है वहीं दूसरा उनके मंगेतर डेविड का। हैरानी हो रही है ये देख कर की कोई कप्पल ऎसा भी कर सकता है।देखने में ये दोनों केक असली सिर ही नजर आते हैं। दोनों सिरों को एक सफेद तख्ती पर रखा गया है और उसके नीचे एक लाइन में “टिल डेथ डू अस पार्ट” लिखा हुआ है।टेक्सास के एक थिएटर में शादी करने वाली साइडसर्फ बताती हैं कि उन्होंने केक का ये डिजाइन इसलिए चुना क्योंकि उनके पति को भूतहा फिल्में बहुत पसंद हैं। वो बताती हैं कि उन्होंने ये केक बनाने से पहले किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया था। वो इसे देखने वालों की प्रतिक्रिया जानना चाहती थीं, इसलिए इसे सबसे छिपाकर रखा था।

स्टाइलिस्ट बिग रिंग

1384515801-rin3

स्टाइलिस्ट बिग रिंग का जमाना

बॉलीवुड और हॉलीवुड ऎक्ट्रेस जेनिफर ऎनिस्टोन की बिंग रिंग इन दिनों सभी को अट्रैक्ट कर रही है वहीं बॉलीवुड सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चान ने एक फंक्शन के दौरान स्टाइलिश रिंग पहननी है। आप भी स्टाइलिश जूलरी पसंद है, तो इसके बारे में सोच सकती हैं-

बडे साइज की रिंग इस समय खूब पसंद की जा रही है। भले ही ये रिंग्स वेट में कम हैं, लेकिन गोल्ड के साथ स्टोंस से उनको खूबसूरत लुक दिया गया है। इसमें भी ट्रडिशनल डिजाइंस ज्यादा डिमांड में हैं।

मॉड के साथ यूनीक लुक यंग गर्ल्स एकदम उस स्टाइल पर फिदा होती है, जिनमें वह मॉड लुक के साथ यूनीक भी दिखें। इसकी बानगी है बिंग रिंग यानी बडे साइज की रिंग। इसकी `ालिटी इसका साइज है। यानी जितनी बिग, उतनी अट्रैक्टिव। आपको बता दें कि फैशनेबल लुक पाने में इसका साइज खासा मायने रखता है।

एक्सेसरी डिजाइनर के अनुसान पहले गोल्ड केवल यलो कलर में ही आता था, लेकिन अब इसमें वाइट, रेड, पिंक और दूसरे कई कलर्स आने लगे हैं। इसलिए गर्ल्स इसे मिक्स गोल्ड में पहनना प्रिफर कर रही हैं। यहां तक कि बिंग रिंग ने कई फिंगर्स पर रिंग्स पहनने के ट्रेंड को आउट कर दिया है। रेग्युलर ड्रेसेज के साथ इन दिनों ट्रेंड मल्टीकलर पैटर्न में एक बडी रिंग पहनने का है। वैसे, बिंग रिंग की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि इवनिंग पार्टी या किसी अकेजन पर इसे बखूबी कैरी किया जा रहा है। दरअसल, पार्टी वियर के साथ ऎसी रिंग्स बेहद ग्लैमरस लुक देती हैं।

डिजाइन लाइट, लेकिन दिखे हैवी सोने में आ रही तेजी को देखते हुए जूलर्स अब ऎसी डिजाइंस तैयार करने लगे हैं, जिसका डिजाइन दिखने में तो हैवी होता है, लेकिन होती लाइट हैं। इससे गोल्ड को खरीदना हर किसी के लिए पॉसिबिल हो पाता है। गोल्ड में हैवी डायमंड का यूज किया जाता है, इसलिए गोल्ड की `ांटिटी उसमें कम रहती है। मिक्स होने से वह क्लासी पीस बन जाता है। दरअसल, पिछले 2- 3 साल में सोने में तेजी को देखते हुए जूलर्स ने डिजाइंस का अट्रैक्शन बरकरार रखते हुए जूलरी का वजन कम कर दिया है, ताकि इनकी कीमत कस्टमर्स के बजट में आ जाए, लेकिन यूथ को यह स्टाइल भा रहा है।