donald-trump से 24 साल छोटी हैं तीसरी पत्‍नी मलेनिया

donald-trump से 24 साल छोटी हैं तीसरी पत्‍नी मलेनिया

donald-trump-wife-malania

अमेरिका ने donald-trump को अपना नया प्रेसिडेंट चुन लिया है। वहीं उनकी तीसरी पत्नी मलेनिया अब फर्स्ट लेडी होंगी। मलेनिया पेशे से मॉडल हैं और यह पहला मौका होगा जब कोई फॉर्मर सुपरमॉडल फर्स्ट लेडी बनेगी। donald-trump के इलेक्शन कैंपेन के दौरान मलेनिया ने महिलाओं के खिलाफ बेतुके कमेंट्स को लेकर पति के लिए माफी भी मांगी थी। ट्रंप से 24 साल छोटी हैं मलेनिया…

– पेशे से लॉन्जरी मॉडल रह चुकी मलेनिया, donald-trump की तीसरी पत्नी हैं। वे ट्रंप से 24 साल छोटी हैं।
– मलेनिया की ट्रंप से पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में साल 1998 में एक फैशन शो की पार्टी में हुई थी।
– इनके रिलेशिनशिप को 1999 में आए एक इंटरव्यू के बाद पब्लिसिटी मिलने लगी थी।
– साल 2004 में दोनों की सगाई के साथ ही यह रिलेशनशिप सामने आया। इसके बाद 22 जनवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली।

पति के लिए मांगी थी माफी
– मलेनिया ने कहा था कि मेरे पति ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो आपत्तिजनक और अस्वीकार्य हैं। यह उस शख्स के शब्द नहीं है जिसे मैं जानती हूं। वे आगे कहती हैं, ‘ट्रंप का दिल और दिमाग दोनों नेता बनने के लिए बेहतर हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि जनता उन्हें मेरी तरह माफ कर देगी। मैं जानती हूं कि ट्रंप हमेशा उन मुद्दों पर ध्यान देंगे, जो अमेरिका के हित के लिए होगा।’ साल 2004 में दोनों की सगाई के साथ ही यह रिलेशनशिप सामने आया।

president Donald trump personal life- Us president donald-trump – donald-trump-manhattan-apartment- -news-hindi – donald-trump-wife-melania-news-hindi- donald-trump-wins-2016-presidential-election-victory-speech- donald-trump-personal life- donald-trump lifestyle

सोने के घर में रहते हैं ट्रम्प

सोने के घर में रहते हैं ट्रम्प

donald-trump

यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन donald-trump ने बाजी मार ली है। donald-trump और हिलेरी प्रेसिडेंट की रेस में अंतिम दौर तक बराबरी बनाए हुए थे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ट्रम्प की ही थी और हुआ भी वैसा ही। पेशे से बिजनेसमैन ट्रम्प अपनी बयानबाजी के चलते चुनाव प्रचार से ही विवादों में थे। इसके साथ ही उनके पास कितनी

फोर्ब्स के अनुसार, donald-trump की संपत्ति करीब 24,000 करोड़ के आसपास है।
– वहीं, उनके न्यूयॉर्क के फेमस मैनहट्टन में स्थित उनके पेंटहाउस की कीमत 650 करोड़ रुपए से अधिक है।
– इस पेंटहाउस को सजाने के लिए कई जगह 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।
– 58वीं मंजिल पर स्थित ट्रम्प के पेंटहाउस से न्यूयॉर्क का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।

Us president donald-trump – donald-trump-manhattan-apartment- -news-hindi – donald-trump-wife-melania-news-hindi- donald-trump-wins-2016-presidential-election-victory-speech- donald-trump-personal life- donald-trump lifestyle

नोट पर लगे चिप से ब्लैक मनी हो जाएगी ट्रैक

नोट पर लगे चिप से ब्लैक मनी हो जाएगी ट्रैक

2000-indian-currency

PM नरेंद्र मोदी की 500 और 1000 के नोट बैन करने की घोषणा के बाद अब ये भी साफ़ हो गया है कि जल्दी ही आपके हाथ में नई तकनीक से लैस 500 और 2000 के नोट होंगे। इन नोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पहले ही वायरल हो गयी थीं। मंगलवार को RBI ने भी इन नोट को जारी करने की ऑफिशियल घोषणा कर इसकी एक तस्वीर भी जारी कर दी। कहा जा रहा है कि ये अलग तरह के दुनिया के पहले नोट होंगे जिन्हें सैटेलाईट के सिग्नल के जरिए ट्रैक किया जा सकेगा

500-and-1000-indian note-latest news- news- benefited-ban-500-and-2000-rupees-note-pm-modi-says-rs-500-and-1000-currency-notes-stand-abolished-from-midnight-all-you-want-to-know-about-rs-2000-currency-note-with-nano-gps-bold-move-of-pm-modi-after-surgical-strike-twitter-reaction-on-pm-modis-war-against-black-money-indian currency-RBI- track-black money

500-1000 के नोट बंद, पढ़ें pm मोदी की ये बातें

500-1000 के नोट बंद, पढ़ें pm मोदी की ये बातें

indian-rs-500-2000-note

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ जंग का एलान का करते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की है। आज से 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे और यह रकम वैध नहीं होगी। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 500 और 2000 के नए नोट जारी करने की तैयारी में है।

    1. 1000 तथा 500 रुपये के पुराने नोट खत्म करने के बावजूद अगले 72 घंटे यानी 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक सरकारी अस्पतालों, सहकारी दुकानों, सरकारी बसों, रेलवे, हवाई अड्डों, पेट्रोल पम्प और डॉक्टर के पर्चे पर केमिस्ट की दुकानों पर स्वीकार किए जा सकेंगे।
    2. सरकारी बसों, रेल तथा हवाई जहाज के टिकट खरीदने में इन नोटों को सिर्फ नकदी में ही स्वीकार किया जाएगा।
    3. 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, एक रुपये के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे।
    4. लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट जमा करा सकेंगे।
    5. कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।
    6. पीएम मोदी ने 2000 रुपये और 500 रुपये के नये नोट जारी किए जाने की घोषणा की।
    7. 9 नवम्बर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी ATM काम नहीं करेंगे।
    8. 9 नवंबर को सारे बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी

 

  • latest news- news- benefited-ban-500-and-2000-rupees-note-pm-modi-says-rs-500-and-1000-currency-notes-stand-abolished-from-midnight-all-you-want-to-know-about-rs-2000-currency-note-with-nano-gps-bold-move-of-pm-modi-after-surgical-strike-twitter-reaction-on-pm-modis-war-against-black-money-indian currency-rbi-

संसार को निर्मल बनाने का पर्व है छठ /Chhath Puja 2016

संसार को निर्मल बनाने का पर्व है छठ

chhat-puja-2016

सात्विकता का पर्याय भी स्वच्छता है। स्वच्छ वातावरण हम देख पाते हैं। यह बाहर की स्थिति है। सात्विकता अंदर की स्थिति, लेकिन दोनों का अन्योन्याश्रय संबंध है। स्वच्छ परिवेश में स्वच्छ शरीर रहता है, स्वच्छ शरीर में स्वच्छ बुद्धि, ऐसे स्वच्छ वातावरण में ही मन में सात्विक विचार आते हैं और सात्विक तथा सकारात्मक व्यवहार होता है।

यूं तो किसी भी व्रत-त्योहार में स्वच्छतापूर्ण व्यवहार का खास स्थान है। लेकिन Chhath Puja में स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। इसमें जल, जमीन और अघ्र्य की सामग्रियों से लेकर व्रती के शरीर की स्वच्छता भी आवश्यक होती है। इस व्रत के माध्यम से स्वच्छतापूर्ण जीवन का प्रशिक्षण भी होता है। Chhath  माई तथा सूर्यदेव की नाराजगी का भय होता है। इसलिए सभी लोग उत्तम कोटि की स्वच्छता रखते हैं। शुचितापूर्ण व्यवहार करते हैं। यह बात दीगर है कि दो-तीन दिनों के सामूहिक श्रम से जिस घाट की साफ-सफाई करते हैं, व्रत समाप्ति के बाद वहीं गंदगी छोड़ आते हैं। घर-आंगन और अपने शरीर-मन की शुद्धि भी हम भूल जाते हैं।

यदि सूर्य पूजा के समय बरते गए स्वच्छ कर्म और व्यवहार का एक अंश भी समाज स्मरण रखे, तो वह स्वच्छता अभियान में भी सहयोगी बन सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्वच्छता अभियान, एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जन-अभियान है। भारतीय समाज के लिए कोई नया अभियान नहीं। हमारी संस्कृति और व्यवहार में ‘शौच’ (शुद्धि) का विशेष महत्व रहा है। सात्विक विचार और व्यवहार ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय रहे हैं। व्यक्ति के स्वच्छतापूर्ण और सात्विक व्यवहार से ही पूरा समाज उन्नत होता है। एक अनुकरणीय समाज बनता है।

यूं तो हमारे दैनिक जीवन में भी शुचिता का विशेष महत्व रहा है। हाथ धोकर भोजन ग्रहण करना, पैर धोकर बिस्तर पर सोने जाना, बाहर से आने के उपरांत जूता बाहर छोड़ना, प्रतिदिन स्नान, प्रतिदिन सूर्य प्रणाम अनेकानेक ऐसे व्यवहार शुचितापूर्ण जीवन के प्रतीक हैं। लेकिन सूर्यदेव, जो पृथ्वी पर स्वच्छता लाने के सबसे बड़े दूत हैं, उनका व्रत (छठ पूजा) सचमुच स्वच्छता का जीवंत उदाहरण है।

व्रती स्त्री-पुरुष सूर्यदेव से ‘निर्मल काया’ की भी मांग करते हैं। यह स्मरण रखना चाहिए कि सूर्य अपनी किरणों से शरीर को निर्मल करता है, लेकिन हमारा शरीर जहां कहीं भी जाता है, वहां साफ-सफाई रहनी ही चाहिए। वरना शरीर बीमार होगा ही। व्रत करने के पूर्व जितनी आस्था दिखाई जाती है, उसके संपन्न होने के उपरांत भी उन आस्थाओं का अभ्यास करते रहना चाहिए। तभी व्रत फलित होता है।

Chhath Puja 2016, Best WhatsApp Status, Facebook Messages, SMS, Wishes for Chhath Puja, Chhath Puja, Chhath geet, hindu festival Chhath, Chhath recipe, kharna puja, Chhath gana, hindu pooja, bhakti geet, hindu religion, hindu festival chat

ग्रीन दिवाली/green diwali

 

 

 

green-diwali

ali diwali-mitti-ke-diya

इस दिवाली कागज के या फिर कपड़ें के फूलों से घर को सजाने से अच्छा है कि ओरिजनल फूलों से घर को सजाया जाए। आर्टिफिशियल फूल पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। वहीं ओरिजनल फूल न केवल घर को खुशबू से महकाते हैं बल्कि इनकी ताजगी से मन भी खुश हो जाता है। ओरिजनल फूलों से रंगोली भी बनाई जा सकती है।

मिट्टी के दिए जलाएं

इस दिवाली जितना हो सके 3- से 4 दिन मिट्टी के दिए जलाएं। इससे मिट्टी के दिए बनाने वाले को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा।green diwali

पौधें गिफ्ट करें

इस दिवाली अगर किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो हर्बल प्रॉडक्ट जैसे हाथों से बनी कैंडल, आर्गेनिक गिफ्ट बास्केट या फिर पौधें गिफ्ट कर सकते हैं।green diwali

इस दिवाली दूसरों को भी दे खुशिया

आप अपने यहां काम करने वाले से शुरूआत कर सकते हैं। सभी लोग अपना पुराना सामान बाहर निकालते हैं। इसलिए इस पुराने सामान जैसे कपड़े, जूते को उन लोगों को दें दें जिनको इनकी बेहद जरूरी है।green diwali

eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali, diwali festival      , diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

बेबी फैक्ट्री

बेबी फैक्ट्री

baby-factory

पिछले दिनों दिल्ली में एक बच्चे के जन्म ने सबको आष्चर्य में डाल दिया. क्योंकि बच्चे के पिता की मौत उसके जन्म से 5 साल पहले हो चुकी थी. इस राज से जब उसकी डॉक्टर मां ने पर्दा उठाया तो सभी की आंखें नम हो गई. आज से पांच साल पहले डॉक्टर दंपत्ति यह डिसाइड नहीं कर पा रहे थे कि वो कब फैमिली प्लान करेंगे ऐसे में उनकी पत्नी ने समझदारी दिखाई और उन्होंने अपने पति के अंडाणुओं को जमा (फ्रीज) करवाया. ताकि जब वह फैमिली प्लान करें तो बच्चा स्वस्थ पैदा हो. अपने पति की उम्र ज्यादा होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. लेकिन डेस्टिनी को कुछ और मंजूर था. एक रोड एक्सिडेंट में डॉक्टर की मौत हो गई. पत्नी ने बहुत टफ डिसिजन लिया और फ्रीज किए गए अंडाणुओं से मां बनी और 9 महीने बाद उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

इस बारे में नई दिल्ली के इंदिरा आई.वी.एफ. के एक्सपर्ट डॉ. अरविन्द वैद बताते हैं कि कई बार विवाहित जोड़े आर्थिक तौर पर स्थिर न होने के कारण या एक सहज स्थिति तक पहुंचने के बाद ही घर में नए सदस्य को लाना चाहते हैं. ऐसे लोग भी इस तकनीक को चुन सकते हैं. इसके अलावा अंडाणुओं को शुरू में या समय से पहले ही सुरक्षित कर लेना ज्यादा फायदेमंद है. उम्र महत्वपूर्ण है क्योंकि अंडाणु 30 की उम्र में शीर्ण होने लगते हैं. इसके अलावा प्रजनन क्षमता भी उम्र के साथ घटने लगती है. अंडाणुओं को रजोनिवृत्ति से ठीक पहले जमा नहीं किया जा सकता इसलिए सावधान रहें क्योंकि आप अपने युवाकाल को पार कर चुके हैं इसलिए अच्छी गुणवत्ता के अंडाणुओं की गारंटी नहीं दी जा सकती.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो एग फ्रीजिंग एक ऐसा मार्ग है जिसे सोफिया वरगारा और किम कर्दाशियां जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने अपनाया है. भारत में डायना ने एक उदाहरण स्थापित किया है. हालांकि भारत में अभी भी एग फ्रीजिंग की यह तकनीक सामान्य नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यह तकनीक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. साथ ही ज्यादातर महिलाओं के करियर उन्मुख होने के कारण यह ट्रेंड अब धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है.

क्या है एग फ्रीजिंग?
एग फ्रीजिंग जिसे परिपक्व अंडाणु निम्नताप परिरक्षण के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका प्रयोग महिलाओं की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है.
आपके अंडाशय से अंडाणुओं को एकत्रित कर अनिषेचित अंडाशयों को जमाया जाता है और बाद में इस्तेमाल करने के लिए संग्रहित कर रख लिया जाता है. इस तकनीक के दौरान इन्हें 1.96 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लिक्विड नाइट्रोजन में दस साल तक के लिए संग्रहित कर रखा जा सकता है. कुछ हद तक यह डीप फ्रीज करने जैसा है.
इन विट्रो फर्टिलाइजेशन में एक जमे हुए अंडाणु को पिघलाया जाता है फिर प्रयोगशाला में उसे शुक्राणु के साथ मिलाकर गर्भाशय में स्थापित किया जाता है.

समझें इस तकनीक को
यह प्रक्रिया आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) से मिलती-जुलती है. इसके तहत पेषेंट को 10 से 12 दिन तक होर्मोनल इंजेक्शन दिए जाते हैं ताकि उसका अंडाशय उत्तेजित हो सके और सामान्य से ज्यादा अंडाणु बनाए और विकसित करे. इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को रजोनिवृत्ति जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसका अंडाशय खतरनाक तरीके से अधिक उत्तेजित न हो जाए इसके लिए उसकी निगरानी भी की जाएगी.
इसके बाद उसके अंडाणु को सामान्य एनेस्थीसिया या दर्द दूर करने वाली दवा देकर पुनः प्राप्त किया जाता है. इसके लिए अल्ट्रासाउंड निर्देशित एक सुई का इस्तेमाल किया जाता है जो प्रत्येक कोश (फॉलिकल) से अंडाशय को खींच लेती है.

जब एक महिला अपने जमाए हुए अंडाशयों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार होगी तब उन्हें गर्म किया जाएगा और शुक्राणु के साथ भीतर पहुंचाकर निषेचित होने के लिए छोड़ दिया जाएगा. सफल होने पर प्रक्रिया के परिणामस्वरूप दो से तीन प्रयासों में बनने वाले भ्रूणों को महिला के गर्भाशय में इस उम्मीद के साथ छोड़ा जाएगा कि इससे वह गर्भधारण कर सकेगी.

अंडकोषीय रिजर्व की जांच
महिलाओं की उम्र 30 साल होने के बाद उनकी प्रजनन क्षमता क्षतिग्रस्त होने लगती है. उनके अंडकोषीय रिजर्व में काफी गिरावट आ जाती है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अंडाशय का परीक्षण करवाया जाए. ये जांच महिलाओं का मार्गदर्शन करती हैं कि क्या उन्हें बांझ होने से बचाने के लिए कोई गंभीर कदम उठाया जाना चाहिए या देर होने से पहले सही कदम उठाने की जरूरत है. एक महिला एग फ्रीजिंग के परिणामों को ध्यान में रखकर इस तकनीक को अपना सकती है जिससे कि वह बाद में मातृत्व सुनिश्चित कर सके.

सफलता दर
यह देखा गया है कि फ्रोजन एग द्वारा हासिल किए गए गर्भावस्था की सफलता दर नए अंडाणुओं द्वारा प्राप्त की गई गर्भावस्था के बराबर ही है.
कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी महिला कर्मचारियों को एग फ्रीजिंग तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं ताकि बढ़ती उम्र का प्रभाव उनके करियर पर न पड़े और इस कारण से मातृत्व के सुख से वंचित हो जाने का डर भी उन्हें न परेशान करे.
पिछले कई सालों में संग्रहित करने की तकनीकों में काफी सुधार आया है इसलिए सफलता की दरें भी काफी बढ़ी हैं. आने वाले समय में मातृत्व जल्द ही बायोलॉजिकल क्लॉक की बंदिश से स्वतंत्र हो पाएगी.

रेस्तरां में परोसी जाती हैं लड़कियां

रेस्तरां में  परोसी जाती हैं लड़कियां

unique-recipe-serve-recipe-serve-on-women-body

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि किस तरह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक रेस्तरां की लॉन्चिंग पर नग्न लड़कियों के बदन पर फल परोसे गए थे। इस पर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कोई नई रवायत नहीं है। दुनिया में ऐसी जगहों की कमी नहीं है. जहां बिक्री बढ़ाने के लिए हसीन लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता है।

टिल्टेड किल्ट

रेस्तरां में लोग खाना खाने नहीं जाते हैं, बल्कि इन खूबसूरत हसीनाओं से मिलने जाते हैं। इन्हें एंटर्टेनर्स कहते हैं, क्योंकि इनका काम लोगों को खुश करना होता है और ये अपनी अदाओं और फ्लर्ट से लोगों को बखूबी एंटरटेन करती हैं।

हूटर्स

इस रेस्तरां की दुनियाभर में 450 से भी ज्यादा ब्रांच हैं। इसकी खासियत क्या है, यह तो नजर आ ही गई होगी…

डर्टी डॉग सलून

ऐरिजोना के इस बार की खासियत यह है कि इसमें हर बुधवार वेट्रस को बियर में भिगोने का कॉन्टेसेट होता है। बाकी, यह तस्वीर सब बयां ही कर रही है। हर रात यहां बाइकिंग शौकीनों और राफ्टर्स की भीड़ लगती है।

बॉमशेल्स

इसे बॉम की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें वेट्रेस इसी पोशाक में नजर आती हैं। रेस्तरां के अंदर भी दीवारें विंटेज लुक लिए हुए हैं। खास बता यह है कि इसमें कमजोर दिल वाले लोगों की एंट्री पर मनाही है और इसमें नाबालिगों के ड्रिंक करने पर भी रोक है।

बिकीनी स्पोर्ट बार ऐंड ग्रिल

इस बार के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इसमें लड़कियों की आउटफिट कैसी होती है।

मेड कैफे

जापान के इस रेस्तरां में वेट्रस ग्राहकों के पास बैठकर उन्हें अपनापन महसूस कराने की पूरी कोशिश करती हैं। उनकी जरूरत का हर व्यंजन उन्हें परोसती हैं और उनसे बातें भी करती हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस रेस्तरां में लड़कियों की उम्र का खासा ख्याल रखा जाता है। जितनी कम लड़की की उम्र होती है, उसकी डिमांड उतनी ही ज्यादा होती है।

माइलोज

इस रेस्तरां का पूरा स्टाफ लड़कियों का ही है। इसके अलावा, ये लड़कियां लॉन्जरी या स्विमसूट में ही रहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये ग्राहकों के साथ फोटो खिंचाने को भी तैयार रहती हैं। हालांकि, यहां ध्यान रखा जाता है कि लड़कियों के साथ अभद्रता न हो।

मग्स ऐंड जग्स स्पॉर्ट्स बार ऐंड ग्रिल

फ्लोरिडा के इस बार में लड़कियां चुस्त कपड़े पहनती हैं और फिटनेस के मामले में मर्दों को कड़ी टक्कर देती हैं।

काउगर्ल्स एसप्रेसो

यहां एक शानदार कॉफी सर्व की जाती है, जो चार एसप्रेसो कॉफी के बराबर स्ट्रॉन्ग होती है।कॉफी सर्व करने वाली वेट्रस खासी सेक्सी होती हैं और सिर्फ बिकीनी में ही रहती हैं।

हार्ट अटैक ग्रिल

 

लास वेगस के बारे में कहा जाता है कि यहां जो होता है, वो यहीं रहता है। ऐसा ही है यह रेस्तरां। माना जाता है कि यहां का खाना इतना मसालेदार होता है कि किसी को दिल का दौरा ही पड़ जाए। वेट्रस की आउटफिट आप तस्वीर में देख ही सकते हैं…

 

अभि‍षेक ने ऐश्वर्या से किया बुरा बर्ताव, भर आई ऐश्वर्या की आंखें

ais

 

 

अब तक आपने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को हमेशा एक क्यूट कपल और पावर कपल की मिसाल के तौर पर ही देखा होगा. इवेंट हो या रेड कारपेट एंट्री दोनों स्टार्स की रोमांटिक कैमिस्ट्री हमेशा मीडिया को आकर्षिदत करती आई है. लेकिन अब शायद ऐश्वर्या और अभिषेक में सबकुछ ठीक नहीं है. क्योंकि हाल ही में ‘सरबजीत’ की स्क्रीनिंग के मौके पर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या से बुरा बर्ताव करते नजर आए हैं.

अभि‍षेक बच्चन का ऐश्वर्या संग इस तरह के व्यवाहार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Lehren TV की ओर से यूट्यूब पर जारी किया गया है. दरअसल ‘सरबजीत’ की स्क्रीनिंग पर पूरा बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के माता-पिता और भाई भी पहुंचे थे. रेड कारपेट अपियरेंस के दौरान ऐश और अभि‍षेक को मीडिया कैमरे में कैद करने में जुटी थी. तभी एक वाक्या ऐसा हुआ जिसने मीडिया को तो चौंकाया ही साथ ही साथ ऐश्वर्या को भी मायूस छोड़ दिया.

दरअसल इस मौके पर कई बार अभिषेक ऐश्वर्या को नजरअंदाज करते नजर आए. जैसे-तैसे ऐश्वर्या ने अभिषेक को मीडिया फोटोशूट करवाने के लिए मनाया लेकिन इस दौरान अभि‍षेक के चेहरे पर नराजगी की झलक साफतौर से देखी जा सकती थी. तभी अभि‍षेक अचानक से ऐश्वर्या को अकेला छोड़ रेड कारपेट से चले गए, यह देखकर ऐश्वर्या भी हैरान और मायूस हो गईं. अभिषेक के इस तरह के व्यवहार से आहत ऐश्वर्या भी मीडिया को थैंक्स कहते हुए निकल गईं.

 

सलमान पहुंचे हॉस्पिटल

सलमान पहुंचे हॉस्पिटल

salman with sister arpita

खान परिवार में नए मेहमान के आगमन से उत्सव का माहौल है। दबंग अभिनेता सलमान खान एक बार मामा बन गए हैं। मामा बनने का यह सुख इस बार अर्पिता ने दिया है। जी हां, अर्पिता खान शर्मा ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि सलमान को जैसे ही यह खुशखबरी मिली, वह सारे काम-धाम छोड़कर बहन और भांजे से मिलने हॉस्पिटल जा पहुंचे। इस दौरान वे अपने भांजे आहिल का माथा चूमा और अर्पिता-आयुष को माता-पिता बनने की बधाई दी। अर्पिता के पति आयुष ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा की है, जिसमें सलमान अपने भांजे को चूमते नजर आ रहे हैं। आयुष ने फोटो के साथ लिखा, आप सभी को शुभकामनाओं के लिए बेहद शुक्रिया। इससे पहले आयुष ने पिता बनने की खुशी को एक फोटो के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, हमारा राजकुमार आ गया। फोटो पर एक नोट है, जिसमें लिखा है, हमारा इंतजार खत्म हुआ। हमारा छोटा राजकुमार अहिल आ गया है। गोयाकि अर्पिता ने मुंबई के हिंदूजा हेल्थ केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। अर्पिता की पिछले साल ही आयुष से शादी हुई थी।