बेटी के रिजल्ट से सातवें आसमान पर आमिर

aamir_daughter

आमिर खान इन दिनों अपने सभी दोस्तों को मार्क्सशीट की फोटो WhatsApp पर भेज रहे हैं. अब इसे शो ऑफ कह लीजिए या फिर एक पिता की खुशी की बानगी. आमिर खान अपने करीबी रिश्तेदारों को बेटी इरा के रजल्ट की कॉपी भेज रहे हैं. इरा को आईसीएससी बोर्ड एग्जाम में 89 फीसदी अंक मिले हैं.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भरोसा था की उनकी बिटिया रानी पढ़ाई में अव्वल रहेंगी. अब जब इरा ने अपने पिता की उम्मीदों को कायम रखा है तो जाहिर है आमिर बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं.

यानी इरा के लिए बढ़िया मौका है डैडी से अपनी कोई विश पूरी कराने का. ब्रेक योर लेग्स इरा!

तो ये है मोदी के चार्मिंग पर्सनालिटी का राज

तो ये है मोदी के चार्मिंग पर्सनालिटी का राज

modi 13narendra11 Narendra_Modi_seeks_his_mother's_blessings_on_his_birthday_on_17th_sept 1a4a6bf2efc8f3080d6eb21933f1e7bb_ls

नरेंद्र मोदी ने अपनी कड़ी मेहनत और नीतियों से सिर्फ विरोधियों को ही नहीं बल्कि पडोसी देशों को भी हैरान कर दिया है। सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर मोदी के बैलेंस पर्सनालिटी का राज क्‍या है;

सुबह 5 बजे उठना

-नित्यकर्म के बाद योग और हल्का सा व्यायाम करना।

-स्नान करना।

सबसे पहले ई-मेल पढ़ना और उनके जवाब देना।

-घर पर आने वाले अखबार पढ़ना और इंटरनेट पर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खबरें पढ़ना।

-ब्रेकफस्ट में ज्यादातर पोहा, खाखरा और भाखरी

सुबह 7 बजे से

-राज्य के सभी इलाकों से आए अखबारों में से कोर टीम द्वारा कटिंग कर संकलित की हुई खबरों को ध्यान से पढ़ना। इसमें खुद के, सरकार के और बीजेपी के बारे में छपी खबरें खास तौर पर संकलित की जाती हैं।

-इन खबरों को लेकर और ई-मेल से संबंधित व्यक्ति को फोन कर खुद बात करना।

दिन का प्लान ऑफ ऐक्शन तैयार करना

सुबह 8 बजे से

-बुलाए गए और जरूरी लोगों से मुलाकात करना

जिन मुद्दों पर फीडबैक लेना जरूरी होता है उनसे जुड़े अफसरों को तुरंत बुलवाया जाता है। फोन पर भी अपडेट लिया जाता है।

-जिन कार्यक्रमों में जाना होता है, उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करना और इसकी अन्य तैयारियां करना।

सुबह 10 बजे तक दफ्तर-

रुटीन काम शुरू करना

-फाइलों को क्लियर करना या उनके बारे में अधिकारियों से परामर्श लेना

अपॉइंटमेंट के अनुसार लोगों से मिलना

-मंत्रियों और अधिकारियों से मौजूदा और भावी योजनाओं पर परामर्श करना और उनका फीडबैक लेना।

दोपहर करीब 1:30 बजे

-मीटिंग और रुटीन काम के दौरान दोपहर में समय मिलने पर भोजन करना

-भोजन में दाल, चावल, सब्जी, रोटी और मूंग की दाल नियम से

दोपहर 2 बजे लंच के बाद

-विभागों के मुख्य सचिवों से मीटिंग और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन लेना।

-बीच में गर्म पानी या अदरक वाली चाय लेना

-शाम तक सचिवालय के काम निपटाना।

शाम 6 बजे से

पार्टी के कार्यक्रमों का ब्योरा लेना और भावी कार्यक्रमों के बारे में बातचीत करना।

ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होना।

शाम 6 बजे के बाद

अत्यंत जरूरी सरकारी कामों पर अधिकारियों से मीटिंग या प्रेजेंटेशन लेने की कवायद देर शाम तक चलती है।

-किसी को इंटरव्यू देते हैं तो उसका समय इन सभी कामों के बाद आता है।

-करीबी व्यक्तियों से मिलना या फोन पर बातचीत करना

रात 9 बजे के बाद

-हल्का सा भोजन करना, जिसमें ज्यादातर खिचड़ी शामिल होती है।

-दूसरे दिन की प्लैनिंग, नए मुद्दों पर सोचना या संबंधित व्यक्तियों से फोन पर बात करना।

-दिन भर में आए मेसेज और अनअटेंडेंट कॉल्स का जवाब देना रात 12 बजे तक जारी रहता है।

रात करीब 12:30 बजे सोने से पहले नियमित रूप से किताब या मैगजीन पढ़ते हैं।

क्‍या पत्‍नी के साथ रहना चाहेंगे मोदी ?

क्‍या पत्‍नी के साथ रहना चाहेंगे मोदी ?

modi wife jasoda ben

क्‍या नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री निवास में अकेले रहेंगे? जी हां, मोदी अपनी पत्‍नी जशोदा बेन को सालों पहले अलग हो गए थे और उनकी मां छोटे भाई के साथ रहती हैं। लेकिन जशोदा बेन को अगर मोदी इजाजत दें तो वह प्रधानमंत्री भवन में रहने के लिए तैया हैं। लेकिन सवाल उठता है कि क्‍या मोदी एक बार फिर जशोदा बेन के साथ रहना चाहेंगे?

भारत के प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने कहा है कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि वह (नरेंद्र मोदी) इस शीर्ष पद पर आसीन होने जा रहे हैं और उन्होंने पहली बार उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया। जशोदा बेन ने एक गुजरात टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा, ‘यह मेरे लिए अति हर्ष का विषय है। मुझे उनकी पत्नी होने का गर्व है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगी कि वह तेजी से आगे बढ़ते रहें। उन्होंने मोदी के प्रति इस बात को लेकर आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र में उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

जशोदा बेन ने कहा, उन्होंने (मोदी ने) जब 2014 में वड़ोदरा से चुनाव नामांकन पत्र भरा, तो पहली बार उन्होंने मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। कई सालों बाद उन्होंने मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार किया, मुझे अच्छा लगा। वह मुझे इतने सालों बाद भी याद करते हैं। मोदी के पहली बार शादीशुदा होने की बात कबूलने से चुनाव प्रचार के दौरान विवाद पैदा हो गया था।

जब जशोदा बेन से पूछा गया कि वह कब उनसे मिलेंगी, उन्होंने उसका संक्षिप्त जवाब दिया, जब समय आएगा, मैं जाऊंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगी, उन्होंने कहा, यदि मुझे न्योता मिला, तो मैं जाऊंगी। जशोदा बेन एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका हैं।

फिल्‍म की तरह है मोदी का जीवन

बॉलीवुड फिल्‍म की तरह है मोदी का जीवन

madhurbhandarkar_650_052414120615

देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार आने वाले दिनों में बड़े पर्दे पर धूम मचाता नजर आ सकता है. खबरों की माने तो फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर मोदी के जीवन पर फिल्म बनाने वाले हैं. इतना ही नहीं भंडारकर इस सिलसिले में मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं.

भंडारकर के एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक, ‘लंबे समय से मोदी के बारे अध्ययन कर रहे हैं मधुर. इसके अलावा उनकी जिंदगी को लेकर भी मधुर रिसर्च कर रहे हैं. इतना ही नहीं मधुर की एक टीम इस पर काम कर रही है.’ मोदी की बायोपिक के बारे में जब भंडारकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘एक आम आदमी कैसे प्रधानमंत्री बन जाता है ये इसकी कहानी है.’

लोकसभा चुनाव के दौरान भंडारकर मोदी का समर्थन करते नजर आए थे. मधुर का मानना है कि मोदी ‘विजनरी लीडर’ हैं.

फिलहाल फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ में व्यस्त मधुर भंडारकर इसके बाद इस प्रोजेक्ट में जुटेंगे. मधुर भंडारकर चांदनी बार, फैशन, पेज थ्री, हिरोइन जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.

ऐश्वर्या ने उड़ा दिए सबके होश

कान के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने उड़ा दिए सबके होश

aiswaraya  canes festivals

फ्रांस में होने वाले 67वें कान फिल्म समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर क्या उतरी सबने अपने दिल थाम लिए। पिछले 13 सालों से कांस में शिरकत करने वाली ऐश्वर्या लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस समारोह में वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।

समारोह में वह गोल्डन फिश के अवतार में नजर आईं। ऐश्वर्या जब फिश टेल वाला गोल्‍डन गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं तो सबके होश ही उड़ गए। रोबर्टो कैवाली के इस गाउन में ऐश्वर्या काफी ग्लैमरस लग रही थीं। उन्‍होंने रेड लिप्‍स्टिक और रेड नेलपेंट लगाई हुई थी। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

ढाई साल की बेटी की माँ ऎश्वर्या इस बार पहले से भी स्लिम नजर आई। गौरतलब है कि ऐश्वर्या की कान में शिरकत थोड़ी देरी से हुए क्योंकि वह फ्लाइट से जुड़ी समस्याओं के कारण समय पर रेड कारपेट पर नहीं चल पाई थीं।

नए जमाने का विलेन फेसबुक

नए जमाने का विलेन  फेसबुक

dreamstime_m_24598187

प्यार तो है लेकिन कमिटमेंट नहीं. शादीशुदा तो है लेकिन फिर भी एक्स की तलाश है. चाहे लड़की हो या फिर लड़का. शादीशुदा हो या कुंआरा. हर कोई सीक्रेट डेटिंग कर रहा है. लेकिन कोई है जो सभी पर नजर रखे हुए है. पति-पत्नी और वो के बीच रिश्ते का हर फलसफा वो कैद कर रहा है. लेकिन ये है कौन?

आपका चौंकना लाज़िमी है, लेकिन साइबर संसार रच रहा है रिश्तों में बेवफाई की एक नई इबारत. डिजिटल संसार में ऐसे लोगों को चीटर्स के नाम से जानते हैं. ऐसी वेबसाइट्स पर प्राइवेट अफेयर्स चाहने वाले लोगों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया के जरिए बेवफाई बढ़ती जा रही है. आदम के जमाने से मौजूद बेवफाई की सूरत बदल गई है. सोशल मीडिया बेवफाई का नया अड्डा बनता जा रहा है. ये अड्डा प्राइवेट लोगों को प्राइवेट तरीके से पुराने प्रेमी-प्रेमीकाओं और नए लोगों से जुड़ने का मौका देता है.रिलेशनशिप को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट्स बताती हैं कि हर दिन करीब 500 शादीशुदा लोग इश्क की तलाश करते हैं.

पुराने दोस्तों से जुड़े रहने और उसकी हर गतिविधि का अपडेट रखने के लिए लोग सोशल मीडिया पर जाते हैं, लेकिन बात तब और बड़ी हो जाती है जब लोग अपने एक्‍स को सर्च करने के लिए सोशल मीडिया का रुख करते हैं. जिनकी घरेलू जिंदगी ठीक-ठाक है वो अपने पुराने संबंधों में नयापन लाने के लिए सोशल मीडिया पर जाते हैं, जबकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर इमोशनल टच तलाश रहे होते हैं.

फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया साइट्स आपकी पिछली जिंदगी को तरोताजा रखते हैं. एक्स को कभी भुलाने नहीं देते. किसी पुरुष या महिला ने शादी के बाद अपनी जरूरतों से समझौता कर लिया हो, लेकिन फिर एक दिन सोशल साइट्स पर उनकी मुलाकात अपने उन पुराने दोस्‍तों से होती है, जो उन्‍हें वो दे सकते है जिसकी उन्‍हें हसरत हो.

अकसर लोग महसूस नहीं कर पाते कि वे एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर की ओर बढ़ रहे हैं. प्राइवेसी की अवधारण के कारण उन्हें ये गुमान होता है कि वे कभी पकड़े नहीं जाएंगें. वहीं, अपने पार्टनर पर नजर रखने के लिए डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर और की-लॉगिगं सॉफ्टवेयर जैसे टूल की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्हीं सोशल साइट्स की वजह से दिल्ली की रहने वाली महिला पालकी वाला ने अपने पति से रिश्‍ता तोड़ लिया. दरअसल, उन्‍हें पता चल गया था कि उनका पति सोशल साइट पर अपनी एक्स को तलाश रहा है. पालकीवाला एक जासूस के पास पहुंची तब जाकर उन्‍हें इस नए जमाने के विलेन के बारे में पता लगा.

पालकी वाला हर रोज अपने पति को लैपटॉप पर काम करते हुए देखती थीं. उनका पति उन्‍हें इग्‍नोर कर रहा था और वह रात में देर से घर आता था, लेकिन उनके पैरों तले जमीन उस वक्त खिसक गई जब उन्हें पता लगा कि उनका पति एक्स गर्लफ्रैंड के टच में है.

दिल्ली की एक जासूसी कंपनी के एमडी का दावा है कि सोशल साइट के इस विलेन के जरिए ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल भी चल रहा है. प्राइवेट जासूस संजीव देशवाल के मुताबिक, ‘फेसबुक से ज्‍यादा प्रॉब्‍लम हो रही है. पहले नंबर एक्‍सचेंज होता है और फिर मुलाकात होती है. कुछ ग्रुप भी बने हैं जो ब्लैकमेल कर रहे हैं. ऐसे में जान-पहचान की रिक्वेस्ट को ही एक्सेप्ट करें’.

इसमें कोई शक नहीं कि सोशल मीडिया ने हमारी सोशल लाइफ को आसान बना दिया है, लेकिन एक सच और भी है और वह यह कि सोशल मीडिया दो धारी तलवार की तरह है, जिसके अपने साइडइफेक्‍ट्स भी हैं. अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसका इस्‍तेमाल किस तरह करते हैं.

इस ड्रेस में मोदी लेंगे पद की शपथ

डिजाइनर ड्रेस में नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
modi style modi fashion
मोदी चाहे आरएसएस के कार्यकर्ता रहे या रहे गुजरात के मुख्‍यमंत्री़। वे अपने लिबाश का खास ख्‍याल रखते हैं। यूं तो मोदी पारंपरिक परिधान के शौकीन हैं वे कहते हैं कि अपने कपड़ों से खुद को अपने क्षेत्र से जुडा़ हुआ महसूस करना चाहता हूं। वो हमेशा ही ऐसे कपड़े पहनते हैं जो कि प्रभावशाली होने के साथ ही परंपरावादी लुक दे।
नरेंद्र मोदी जी के लिए भी एक फैशन डिजानयर को नियुक्त किया गया जिन्होंने शपथ समारोह के दौरान उनके पहनने के लिए बेहतरीन बेहतरीन कॉस्ट्यूम डिजाइन की है। इस फैशनेबल और खूबसूरत ड्रेस में नरेंद्र मोदी जी का व्यक्तित्व भी काफी ऊभर कर आएगा ऐसा कहना है फैशन डिजायनर साई सुमन का। साई सुमन एक इंटरनेशल फैशन डिजायनर है और उन्होंने देश से लेकर विदेश तक अपने डिजायनर कपड़ों से लोगों को काफी प्रभावित किया है। साईं सुमन अपने पारंपरिक व वेस्टर्न लुक को मिलाकर बेहतरीन कपड़े डिजायन करने को लेकर काफी मशहूर हैं। इसलिये नरेंद्र मोदी के लिए खासतौर पर साईं को ही चुना गया क्योंकि गुजरात से अपनी मिट्टी की खुशबू लिये नरेंद्र मोदी अपने कपड़ो में भी अपनी परंपरा को झलकता हुआ देखना चाहते थे। नरेंद्र मोदी आज तक अपने परिधान को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं और उनकी वेश भूषा उनके व्यक्तित्व को निखारने में हमेशा ही आगे रही है।

 

21 मई को नरेंद्र मोदी अपने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस मौके पर उन्हें देखने लाखों लोग जमा होंगे। ऐसे में नरेंद्र मोदी की पोशाक देखने को सभी बेहद व्याकुल हैं। देश को संभालने वाले मोदी जी को आखिर अपने ऊपर भी तो उतना ही ध्यान देना होगा जिनता देश के बदलाव पर।

क्या अभिषेक लेंगे ऐश्वर्या से तलाक

क्या अभिषेक लेंगे ऐश्वर्या से तलाक

aishwaraya and abhisekh

सोशल मीडिया में ये खबर तेजी से फैल रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। पिछले काफी समय से ऐश्वर्या को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। कुछ समय पहले अंबानी की पार्टी में ऐश-अभिषेक की लड़ाई की खबर आई थी। कहा जा रहा था कि ऐश और जया बच्चन के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। जया ऐश की लाइफ में कुछ ज्यादा ही दखल दे रही हैं, जिससे ऐश असहज महसूस कर रही हैं। वो अपनी सास से इतना परेशान हो चुकी हैं कि पति अभिषेक के साथ घर छोड़ने का मन बना चुकी हैं। हालांकि, कुछ दिनों बाद अभिषेक ने इन सभी खबरों का खंडन किया था।

अब एक बार फिर दोनों के बीच तलाक की खबरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। इन खबरों पर अभिषेक बच्चन ने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि अब मेरा और ऐश का तलाक होने वाला है। इस बात की जानकारी देने के लिए शुक्रिया। क्या आप मुझे ये भी बताएंगे कि मेरी दोबारा शादी कब हो रही है।’

नाम ही काफी नहीं स्‍टाइल भी है अलग

नाम ही काफी नहीं स्‍टाइल भी है अलग

narendra modi with pigeon 5742_2 5751_7 5747_5

मोदी एक ऐसे राजनेता हैं, जिनके बोलने की आक्रमक और प्रभावी शैली ही नहीं, लोग उनकी स्टाइल के भी दीवाने हैं। हाल ही में एक इंटरव्‍यू में मोदी ने कहा है कि मैं साफ सफाई बहुत पसंद करता हूं और पहनावे को लेकर हमेशा सचेत रहता हूं। कुर्ते के उपर जैकेट पहनना बहुत पंसद है; बिना प्रेस किए हुए कपडे मुझे अच्‍छे नहीं लगते; इसलिए लोग मुझे स्‍टाइलिश कहते हैं; इन दिनों उनके स्टाइल की इतनी चर्चा है कि आज उनकी तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से भी होने लगी है।

अब मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो उनकी गिनती देश के सबसे स्टाइलिश प्राइम मिनिस्टर्स में भी होगी। वायब्रंट गुजरात समिट हो, पतंगोत्सव हो, रणोत्सव हो या फिर अहमदाबाद का कांकरिया कार्निवल फेस्टिवल हो। गुजरात के 12 वर्षो के शासन काल के दरमियान मोदी सभी जगह अलग-अलग रूप में नजर आए। इसी क्रम में आज हम आपके लिए उनकी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें चुनकर लाएं हैं। मौके और मिजाज पर निर्भर करता है मोदी का पहनावा;

 

शिप ऑफ थीसस को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

national-awards-movie-cover-pic

फिल्मों के लिए सर्वोत्तम पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। आतंकवाद के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित फिल्म शाहिद के निर्देशक को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया और इस फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार आनंद गांधी की ‘शिप ऑफ थीसस’ को दिया गया है।

जबकि ‘जॉली एलएलबी’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म घोषित किया गया, वहीँ सामाजिक संदेश देने वाली ‘गुलाब गैंग’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया। ‘जल’ को सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया, और सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म के रूप में फरहान अख्तर अभिनीत ‘भाग मिल्खा भाग’ का चयन हुआ।

गौरतलब है कि 3 मई 2014 को होने समारोह में हिन्दी फिल्म ‘लायर्स डाइस’ के लिए गीतांजलि थापा को सर्वश्रेष्ठ अदाकारा नामित किया गया है। सौरभ शुक्ला को ‘जॉली एलएलबी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता घोषित किया गया है, सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को दिया गया है, जिनमें अमृता सुभाष (फिल्म ‘अस्तु’) तथा आलिया एल काशिफ (फिल्म ‘शिप ऑफ थीसस’) शामिल हैं।