न्यू ईयर पार्टी आउटफिट्स

न्यू ईयर पार्टी आउटफिट्स

new-year-party-dress-1

न्यू ईयर में अब बहुत कम वक्त बचा है. हमें पता है कि आपने अभी से अपने वॉर्डरोब में झांकना शुरू कर दिया होगा. अगर वॉर्डरोब में कुछ नहीं मिला तो आपने शॉपिंग की भी तैयार कर ली होगी, पर आप अपने बजट को लेकर अगर टेंशन में हैं, तो हम आपको बताते हैं ऐसे  ऑप्शंस जो आपकी न्यू ईयर पार्टी को सबसे स्टाइलिश पार्टी में बदल देंगे,

जंपसूट – एक क्लासी जंपसूट आपकी पॉर्टी को खास बना देगा. इसे नेकपीस और ईयररिंग्स से एक्सेसराइज करें और हील्स पहनें.

पार्टीवेयर स्कर्ट – अगर आप डेनिम्स और ड्रेस की बजाए इस बार कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो बोहो फ्रिंजेज़ मैक्सी स्कर्ट कैरी करें.

लैदर जैकेट – अगर आप सोचती हैं कि लैदर जैकेट सिर्फ आपके कैज़ुअल लुक के लिए है तो एक बार और सोच लीजिए. लैदर जैकेट आपको पार्टी में भी शानदार लुक देगी.

पार्टीवेयर टॉप – अपनी रिप्ड जींस को पार्टीवेयर टॉप के साथ पेयर करें.

designer-party-dresses1

लैदर पैंट्स – इन दिनों लैदर पैंट्स को बेहद ट्रेंड है. अगर आप ड्रेस नहीं पहन रही हैं तो लैदर पैंट्स के साथ अपना पार्टीवेयर टॉप पहनें.

New year party dress-outfits-for-new-year-party- fashion, diwali lifestyle,fashion online, latest fashion trends, fashion clothes, dresses, clothes, dresses online,mens fashion, fashion trends,latest fashion, jeans, plus size clothing, clothing stores,cocktail dresses,prom dresses, evening dresses,maxi dresses,formal dresses,dresses for women,fashion shop,online fashion,clothes online,fashion websites,fashion designer,new fashion,fashion style,fashion blog,fashion magazine,1950s fashion,fashion dresses,fashion store

christmas-gift-ideas

christmas-gift-ideas 

chrismas-gift-1 chrismas-gift chrismas anklets ring anklets-1

 

जल्द ही क्रिसमस आने वाला है. इस मौके पर हर कोई अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को गिफ्ट्स देते हैं. अगर आप भी अपने फ्रेंड्स और फैमिली को गिफ्ट देना चाहती हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या दें या अपने बजट को लेकर टेंशन में हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. हम आपको बताते हैं 10 ऐसे गिफ्ट्स जिन्हें आप 500 रूपए से भी कम में खरीद सकते हैं. ये गिफ्ट्स आपके फ्रेंड्स और फैमिली को ज़रूर पसंद आएंगे.
एंकलेट (Anklet) – इन दिनों लाइट एंकलेट्स का काफी ट्रेंड है. इसे वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी कैरी किया जा सकता है. आप इसे भी गिफ्ट कर सकते हैं.
क्लच – क्लच हर किसी को पसंद होता है. ये गोल्डन शिमरी क्लच पार्टीवेयर लुक देगा.
पेंडेंट – एक खूबसूरत पेंडेंट के साथ चैन बेहद खूबसूरत गिफ्ट है. ये क्रिसमस स्पेशल पेंडेंट गिफ्ट करें.

christmas-gift-ideas- New year party-safety-tips-fashion-india new year,health,new year’s eve, health news, new years eve party,new year party,new year celebration,new years eve 2014,new year s eve 2014,new years eve events,new years eve 2013 events,medical news,new years eve events 2016,new year celebrations,health current events,new year events,what to do on new years eve,new year s day, new years day 2016,new year 2016,newyears eve party,new year,health articles, healthy,health tipschrismas, christmas, christmas carols, christmas day, christmas songs,santa, christmas poems,christmas music,xmas songs,christmas songs list,santa claus,santa tracker,santa tracker 2013,letter from santa,santa letter,letter to santa,christmas makeup,party makeup,party make up,christmas party makeup,makeup party,make up party,party look,makeup for party,party makeup looks,party makeup tips, makeup tips,makeup,make up

लड़कियां ऐसे बन सकती हैं फिर से वर्जिन//how-to-get-verginity

लड़कियां ऐसे बन सकती हैं फिर से वर्जिन

fake-virginity

दिन पर दिन जमाना बदल रहा है। बदलते जमाने के साथ सभी की सोच और बोलने का अंदाज़ भी बदल रहा है। मगर पहले के मुकाबले इस जमाने में एक शब्द सभी के जुबान से काफी ज्यादा प्रचलित होता हुआ नजर आ रहा है। आज कल के युग में भी लड़के लड़कियों से शादी करने के लिए उनसे यह सवाल जरूर करते हैं की लड़की वर्जिन है की नहीं। अगर नहीं तो वह लड़का लड़की से शादी नहीं करता। भारत के साथ साथ और भी कई देश हैं जहां लड़कियों को शादी से पहले वर्जिन होना बहुत जरूरी होता है।

लड़कियों के लिए verginity का अपना महत्व होता है। सेक्स के बाद जब योनी में ढीलापन आ जाए, तो लड़की के साथ-साथ उसके साथी को भी सेक्स का सुख नहीं मिल पाता। और वर्जिनिटी के इस सुख के लिए लड़कियों को ओपरेशन का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अब कुछ ऐसे भी उपायों की खोज हो गई है, जिससे नैचरल तरीकों से आप अपनी खोई हुई verginity वापस पा सकती हैं। आइये जानते हैं क्या है वह उपाय?

कीगल एक्सरसाइज

आपने कीगल एक्सरसाइज के बारे में तो सुना ही होगा। ये ऐसी एक्सरसाइज होती है, जो खास तौर आर गर्भवती महिलाओं के लिए होती हैं। इन एक्सरसाइज के ज़रिये प्रेगनेंसी के बाद महिलाएं अपनी वजाइना में आए ढीलेपन को दूर करती हैं और वजाइना को पहले जैसे शेप में लेकर आती हैं\ इसी एक्सरसाइज के ज़रिये कुँवारी लड़कियां भी सेक्स के बाद वजाइना को किसी वर्जिन लड़की की तरह पहले जैसा बना सकती हैं। यही कारण है कि कुछ महिलाऐं नियमीत रूप से इन एक्सरसाइजेस को करती हैं।

क्या होता है वर्जिन शब्द का सही मतलब:

बतातें की वर्जिन शब्द का मतलब शुद्ध, पवित्र होता है। इस शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल साल 1200 में कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज की मैन्यूस्क्रिप्ट में हुआ था। उसके बाद धीरे-धीरे इस शब्द को पूरी दुनियां में लोग जानने लगे। शुरुआती दिनों में virgin को uirgines कहा जाता था।

किस धर्म से जुड़ा हुआ है इस शब्द का प्रयोग:
कहा जाता है की वर्जिन शब्द का उपयोग क्रिश्चियन धर्म से जुड़ा हुआ है। इस शब्द का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कई जगहों में इस धर्म से जुड़ा हुआ देखा गया है।

शब्द का इस्तेमाल 1300 ईसा पूर्व में हुआ था:
कहा जाता है की आज से बहुत पहले 1300 ईसा पूर्व में वर्जिन शब्द का इस्तेमाल जीसस की मदर मैरी के लिए किया गया था। इस शब्द का मतलब शुद्ध और पवित्र होता है।

लड़की की पवित्रता को कहते हैं वर्जिन:
अगर कोई लड़की किसी चर्च से जुड़ रही है तो उसकी पवित्रता को वर्जिनिटी कहा जाएगा। इसका मतलब यह है की किसी जवां लड़की के धार्मिक मान्यताओं से जुड़ने की योग्यता को वर्जिनिटी कहा जाता है।

 

relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz- how to get verginity

 

 

 

 

मां लक्ष्मी का स्वागत/ welcome Maa Lakshmi

मां लक्ष्मी का स्वागत/ welcome Maa Lakshmi

Dhanteras Occasion

दिवाली से पहले Maa Lakshmi के स्वागत के लिए घर में साफ-सफाई की जाती है। यही वह दिन होता है जब सभी मां लक्ष्मी की उपासना कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है। वास्तु के अनुसार इस दिन कुछ उपायों को अपनाकर घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर किया जा सकता है।

1.घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने कोई भी शीशा नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार कहा जाता है घर के दरवाजे पर लगा शीशा सारी अच्छी ऊर्जा को घर में आने से रोकता है।

2.वास्तु के अनुसार अगर घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश की मूर्ति लगाना चाहते हैं तो एक मूर्ति आगे की तरफ मुंह करके तो एक मूर्ति अंदर की तरफ मुंह करके होनी चाहिए।

3.घर के केंद्रीय स्थान मतलब आंगन में फूलों का गुलदस्ता जरूर रखें। इससे आपके घर में सकारात्मक एनर्जी आती है। Maa Lakshmi खुश होती हैं।

4.मुख्य दरवाजे के कोने-कोने में अगरबत्ती और धूप जरूर लगानी चाहिए। इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है। घर में Maa Lakshmi का आगमन होता है।

5.वास्तु के अनुसार घर के दरवाजे के बाहर डॉग की मूर्ति सजानी चाहिए। दरअसल वास्तु के अनुसार ये आपके घर को नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों को बाहर करती हैं।

diwali-decoratation–vastu-tips-remove-negative-energy, diwali-never-ever-gift-these-7-things-to-your-friends, diwali,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali gift ,celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival,  welcome Maa Lakshmi

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें चीजें

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें चीजें

dhanteras-shopping

दिवाली और धनतेरस पर सभी लोग जमकर खरीददारी करते हैं। कहा जाता है कि धनतेरस या धन त्रयोदशी के मौके पर कुबेर, यम की पूजा की जाती है। इस दिन सोना, चांदी की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है। मान्यता है कि धनतेरस पर की गई किसी भी वस्तु की खरीदारी में तेरह गुना वृद्धि होती है। लेकिन अ राशियों के अनुसार अलग -अलग चीजों को खरीदा जाएं तो निश्चय ही  लाभ होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

मेष: धनतरेस पर मेष राशि वालों को चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना बेहद शुभ रहेगा। इस दिन कुछ न कुछ चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहिए।

वृष: धनतरेस पर वृष राशि वाले अगर कपड़े खरीदेंगे तो उनके लिए बेहद शुभ रहेगा। इसके अलावा चाँदी या तांबे के बर्तन खरीदने से भी उन्हें फायदा होगा।

मिथुन: मिथुन राशि वालों को इस दिन सोने के आभूषण, हरे रंग के घरलू सामान जैसे पर्दा खरीदना अच्छा रहेगा।

कर्क: कर्क राशि वालों को चांदी के आभूषण, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना अच्छा रहेगा।

सिंह: सिंह राशि वाले अगर धनतेरस के दिन तांबे के बर्तन, कपडे, और सोने की कोई चीज जरूर खरीदनी चाहिए।

कन्या: कन्या राशि वालों को धनतेरस के दिन मरगज की श्री गणेश की मूर्ति या सोने के आभूषण खरीदना अच्छा रहेगा।

तुला: तुला राशि वाले अगर कपड़े, सौंदर्य सामान या सजावटी सामान और चांदी की कोई चीज खरीदेंगे तो उन्हें फायदा होगा।

वृश्चिक: धनतेरस के दिन अगर वृश्चिक राशि वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोने के आभूषण खरीदेंगे तो उन्हें मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी।

धनु: धनु राशि वालों को इस दिन सोने के आभूषण या तांबे के बर्तन खरीदने चाहिए।

मकर: मकर राशि वालों को धनतेरस के दिन कपड़े, वाहन, चांदी के बर्तन या आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है।

कुम्भ: कुम्भ राशि वाले अगर धनतेरस के दिन सौंन्दर्य के सामान, स्वर्ण, फुटवियर (जूते-चप्पल) खरीदेंगे तो उन्हें लाभ होगा।

मीन: धनतेरस के दिन मीन राशि वालों को सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जरूर खरीदने चाहिए।

2016 Dhanteras Puja, Dhantrayodashi Puja,ravi-pushya-nakshatra-pujan-on-diwali-never-lack-of-funds, eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali, diwali festival      , diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

करवाचौथ सेल्‍फी

करवाचौथ सेल्‍फी

karwa-chouth-shilpa-shetty

अगर आप करवाचौथ पर सेलीब्रिटी की तरह तैयार होते हैं तो एक सेल्‍फी तो बनता है। Smartphones में जब से high resolution cameras की सुविधा मिली है तो selfies. आप मानें या ना मानें, हम सभी selfies के दीवाने हैं और हर बार try करते हैं उस perfect selfie के लिए जिसमें pout से लेकर बालों तक सब कुछ perfect हो. पर पता नहीं क्यों हर बार कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है. लेकिन अब और नहीं, follow कीजिए कुछ simple से steps और मिनटों में हो जाइए selfie ready!

1. ज़्यादा makeup से बचें – ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप आपको खूबसूरत नहीं, डरावना बना सकता है. आपको अपनी फोटो में natural और खूबसूरत दिखना है? इसके लिए liner, mascara, हल्का सा blush और एक tinted moisturiser काफी है.

2. Shiny की जगह matte makeup use करें – Shiny या चमकीला makeup भले ही आपको कितना ही पसंद हो, पर ये आपकी selfie को खतरे में डालता है. इससे फोटो में ना सिर्फ आपका चेहरा oily लगेगा बल्कि आपकी selfie भी अच्छी नहीं लगेगी.

3. BB creams या tinted moisturisers use करें – आपका चेहरा smooth और delicate लगेगा. वहीं foundation से आपकी selfie, natural नहीं लगेगी.

4. Lashes पर करें खर्च – Fake lashes हों या फिर high drama mascara, खूबसूरत photographs के लिए आपको चाहिए thick lashes. अब इनके लिए थोड़ा खर्च तो करना ही पड़ेगा. क्योंकि सुंदर आंखे आपकी selfie को भी कई गुना सुंदर बना देंगी.

5. Pastel shades को कहें ना – Dull pink lipsticks, lime yellow nail polishes और beige eye shadows, इन सभी से आप लगेंगी tired और dull. इनकी जगह emerald greens और ruby reds का इस्तेमाल करें जो आपकी selfie को ज़्यादा attractive बना देंगे.

6. बड़ी आँखों के लिए White liner है shortcut – अपनी आंखों के inner rims पर white liner या highlighter use करें. इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत लगेंगी. आंखों के अंदर के कोनों को भी highlight करें, इससे आंखें bright लगेंगी.

पार्टी लुक देता हेयर एक्सटेंशन

पार्टी लुक देता हेयर एक्सटेंशन

hair-extention

जब कभी सजने संवरने का अवसर आना हो तो मन में उथल-पुथल मचने लगती हैं कि क्या ऐसा किया जाए हम सबके केंद्र बन जाएं. खासतौर पर परेशानी बालों को लेकर आती है. हेयरस्टाइल क्या बनाई जाए. समय कम हो तो समस्या और भी अधिक महसूस होती हैं. ऐसे में कुछ ऐसा करना ही संभव होता है कि जो कम समय में आपको स्पेशल और अलग लुक दे सके. ऐसा संभव हो सकता है हेयर एक्सेसरीज से. आज कल कलरफुल हेयर एक्सटेंशन या स्र्पाकल हेयर चाम्र्स का ट्रेंड चल रहा है. इन हेयर एक्सेसरीज के साथ आप अपने बालों को चाहे बांधें या खुला छोड़े, या ब्रेड भी बना सकती हैं. इन हेयर एक्सेसरीज लगाने के बाद आपका लुक एकदम ग्लैमर दिखने लगेगा. सबसे अच्छी बात इनमें यह है कि आप अपने बालों को बगैर कोई नुकसान पहुंचाए थोड़े़ समय के लिए एक अलग लुक के लिए संज-संवर सकती हैं.

यदि आपके बाल का स्टाइल सिंपल और औसत लंबाई वाले हैं तो इस तरह की एक्सेसरीज आपको इंस्टेंड पार्टी वाला लुक दे सकता है. कई लोगों को परमानेंट हेयर कलर करवाना पसंद नहीं करते हैं उनके लिए भी इस तरह की हेयर एक्सेसरीज काफी उपयुक्त रहेगी. इससे बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता और आप इनको कर्ल या फ्रिंज बनाकर पहन सकती हैं. इस तरह से आपके बालों को और भी कम नुकसान होगा.

 

इन बातों का रखें ध्यान

-बालों का टेक्चर देखकर खरीदे. इससे ये बाल आपके बालों से मेल खाते नजर आएगें.

-हेयर एक्सटेंशन का कलर वाइल्ड चुनें. ताकि वह हाइलाइट हो सकें.

-देख लें कि हेयर एक्सटेंशन के बाल आर्टिफिसियल हैं या ह्यूमन हेयर हैं. असली बालों को लेना काफी अच्छा रहेगा.

-असली बालों से बने एक्सटेंशन के साथ आप थोड़ा फेरबदल भी कर सकते हैं.

-आप इन्हें मल्टी कलर या सिंगल कलर दोनों चुन सकती हैं. इनको कंबाइन करके अपने हिसाब से लगा सकते हैं. इंद्र धनुशी कलर के भी हेयर एक्सटेंशन ले सकते हैं.

बेबी फैक्ट्री

बेबी फैक्ट्री

baby-factory

पिछले दिनों दिल्ली में एक बच्चे के जन्म ने सबको आष्चर्य में डाल दिया. क्योंकि बच्चे के पिता की मौत उसके जन्म से 5 साल पहले हो चुकी थी. इस राज से जब उसकी डॉक्टर मां ने पर्दा उठाया तो सभी की आंखें नम हो गई. आज से पांच साल पहले डॉक्टर दंपत्ति यह डिसाइड नहीं कर पा रहे थे कि वो कब फैमिली प्लान करेंगे ऐसे में उनकी पत्नी ने समझदारी दिखाई और उन्होंने अपने पति के अंडाणुओं को जमा (फ्रीज) करवाया. ताकि जब वह फैमिली प्लान करें तो बच्चा स्वस्थ पैदा हो. अपने पति की उम्र ज्यादा होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. लेकिन डेस्टिनी को कुछ और मंजूर था. एक रोड एक्सिडेंट में डॉक्टर की मौत हो गई. पत्नी ने बहुत टफ डिसिजन लिया और फ्रीज किए गए अंडाणुओं से मां बनी और 9 महीने बाद उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

इस बारे में नई दिल्ली के इंदिरा आई.वी.एफ. के एक्सपर्ट डॉ. अरविन्द वैद बताते हैं कि कई बार विवाहित जोड़े आर्थिक तौर पर स्थिर न होने के कारण या एक सहज स्थिति तक पहुंचने के बाद ही घर में नए सदस्य को लाना चाहते हैं. ऐसे लोग भी इस तकनीक को चुन सकते हैं. इसके अलावा अंडाणुओं को शुरू में या समय से पहले ही सुरक्षित कर लेना ज्यादा फायदेमंद है. उम्र महत्वपूर्ण है क्योंकि अंडाणु 30 की उम्र में शीर्ण होने लगते हैं. इसके अलावा प्रजनन क्षमता भी उम्र के साथ घटने लगती है. अंडाणुओं को रजोनिवृत्ति से ठीक पहले जमा नहीं किया जा सकता इसलिए सावधान रहें क्योंकि आप अपने युवाकाल को पार कर चुके हैं इसलिए अच्छी गुणवत्ता के अंडाणुओं की गारंटी नहीं दी जा सकती.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो एग फ्रीजिंग एक ऐसा मार्ग है जिसे सोफिया वरगारा और किम कर्दाशियां जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने अपनाया है. भारत में डायना ने एक उदाहरण स्थापित किया है. हालांकि भारत में अभी भी एग फ्रीजिंग की यह तकनीक सामान्य नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यह तकनीक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. साथ ही ज्यादातर महिलाओं के करियर उन्मुख होने के कारण यह ट्रेंड अब धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है.

क्या है एग फ्रीजिंग?
एग फ्रीजिंग जिसे परिपक्व अंडाणु निम्नताप परिरक्षण के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका प्रयोग महिलाओं की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है.
आपके अंडाशय से अंडाणुओं को एकत्रित कर अनिषेचित अंडाशयों को जमाया जाता है और बाद में इस्तेमाल करने के लिए संग्रहित कर रख लिया जाता है. इस तकनीक के दौरान इन्हें 1.96 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लिक्विड नाइट्रोजन में दस साल तक के लिए संग्रहित कर रखा जा सकता है. कुछ हद तक यह डीप फ्रीज करने जैसा है.
इन विट्रो फर्टिलाइजेशन में एक जमे हुए अंडाणु को पिघलाया जाता है फिर प्रयोगशाला में उसे शुक्राणु के साथ मिलाकर गर्भाशय में स्थापित किया जाता है.

समझें इस तकनीक को
यह प्रक्रिया आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) से मिलती-जुलती है. इसके तहत पेषेंट को 10 से 12 दिन तक होर्मोनल इंजेक्शन दिए जाते हैं ताकि उसका अंडाशय उत्तेजित हो सके और सामान्य से ज्यादा अंडाणु बनाए और विकसित करे. इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को रजोनिवृत्ति जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसका अंडाशय खतरनाक तरीके से अधिक उत्तेजित न हो जाए इसके लिए उसकी निगरानी भी की जाएगी.
इसके बाद उसके अंडाणु को सामान्य एनेस्थीसिया या दर्द दूर करने वाली दवा देकर पुनः प्राप्त किया जाता है. इसके लिए अल्ट्रासाउंड निर्देशित एक सुई का इस्तेमाल किया जाता है जो प्रत्येक कोश (फॉलिकल) से अंडाशय को खींच लेती है.

जब एक महिला अपने जमाए हुए अंडाशयों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार होगी तब उन्हें गर्म किया जाएगा और शुक्राणु के साथ भीतर पहुंचाकर निषेचित होने के लिए छोड़ दिया जाएगा. सफल होने पर प्रक्रिया के परिणामस्वरूप दो से तीन प्रयासों में बनने वाले भ्रूणों को महिला के गर्भाशय में इस उम्मीद के साथ छोड़ा जाएगा कि इससे वह गर्भधारण कर सकेगी.

अंडकोषीय रिजर्व की जांच
महिलाओं की उम्र 30 साल होने के बाद उनकी प्रजनन क्षमता क्षतिग्रस्त होने लगती है. उनके अंडकोषीय रिजर्व में काफी गिरावट आ जाती है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अंडाशय का परीक्षण करवाया जाए. ये जांच महिलाओं का मार्गदर्शन करती हैं कि क्या उन्हें बांझ होने से बचाने के लिए कोई गंभीर कदम उठाया जाना चाहिए या देर होने से पहले सही कदम उठाने की जरूरत है. एक महिला एग फ्रीजिंग के परिणामों को ध्यान में रखकर इस तकनीक को अपना सकती है जिससे कि वह बाद में मातृत्व सुनिश्चित कर सके.

सफलता दर
यह देखा गया है कि फ्रोजन एग द्वारा हासिल किए गए गर्भावस्था की सफलता दर नए अंडाणुओं द्वारा प्राप्त की गई गर्भावस्था के बराबर ही है.
कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी महिला कर्मचारियों को एग फ्रीजिंग तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं ताकि बढ़ती उम्र का प्रभाव उनके करियर पर न पड़े और इस कारण से मातृत्व के सुख से वंचित हो जाने का डर भी उन्हें न परेशान करे.
पिछले कई सालों में संग्रहित करने की तकनीकों में काफी सुधार आया है इसलिए सफलता की दरें भी काफी बढ़ी हैं. आने वाले समय में मातृत्व जल्द ही बायोलॉजिकल क्लॉक की बंदिश से स्वतंत्र हो पाएगी.

हेयर चॉक से करें हेयर कलर

हेयर चॉक से करें हेयर कलर

hair colour

डिवाज़, जो फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए सेफ रहना चाहती हैं उनके लिए हेयर चॉक परफेक्ट ऑप्शन है. बालों को कलर करने से होने वाले नुकसान से घबराने वाली फैशनीस्ता के लिए, कलरफुल स्ट्रीक्स पाने का ये एक आसान तरीका है. और इसे आप जब चाहे हटा भी सकती हैं.

क्या होता है हेयर चॉक?

आजकल हेयर चॉक को वॉटर बेस्ड इंक के साथ तैयार किया जा रहा है. ये इंक माइको फाइबर की तरह काम करती है और बालों के ऊपर एक विज़िबल स्ट्राइकिंग फिल्म बनाती है. वॉटर बेस्ड इंक होने की वजह से ये आसानी से रिप्लेस हो जाती है. बालों पर कलर की जगह हेयर चॉक एक मेकप की परत की तरह काम करता है और एक-दो बार धोने के बाद ही बालों से छूटने लगता है. इसीलिए जो बालों को कलर करने से घबराती हैं ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है. इतना ही नहीं, ये इंक को लॉक कर देता है और जल्दी सूख भी जाता है. इंडिया में आपको L’Oreal और The Body Shop के हेयर चॉक मिल जाएंगे.

इसका इस्तेमाल कैसे करूं?

इसे लगाने का सिर्फ एक बेसिक रूल है – गीले बाल. इसके लिए बालों का गीला होना ज़रूरी है ताकि चॉक आपके कर्ल पर आसानी से लग जाए. हेयर चॉक लगाना बिल्कुल ब्लैकबोर्ड पर चॉक इस्तेमाल करने जितना ही आसान है. जिस कर्ल को आप हाइलाइट करना चाहती है, बस उस पर चॉक को रगड़िए. है ना बिल्कुल आसान. इसे लगाते समय बालों को ट्विस्ट करते रहें ताकि बालों का पूरा सेक्शन कलर हो जाए. अगर आपको कलर को ज़्यादा दिनों तक बनाए रखना है तो हेयर चॉक लगाने के तुरंत बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. ये चॉक को ड्राय कर उसे लंबे समय तक बनाए रखेगा.

 इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखूं? क्या ये बालों को नुकसान भी पहुंचाता है

हेयर चॉक आखिर चॉक ही होता है. ये बालों से नमी को सोख लेता है, इसीलिए इसे लगाने के तुरंत बाद इसे धो लें. अगर आपको सांस से जुड़ी प्रॉब्लम है तो हम आपको सलाह देंगे कि इसे इस्तेमाल करते समय अपने नाक और चेहरे को ढक लें. चॉक के फ्यूम्ज़ को इन्हेल करने से आपको परेशानी हो सकती है.

नींद न देखे टूटी खाट इश्क न देखे जात कुजात

फेसबुकिया लव के कारण यूरोप की लेडी पुलिस बनी पंजाब की बहू

facebook-love-marriage-eu

किसी ने ठीक ही कहा है नींद न देखे टूटी खाट .. इश्क न देखे जात कुजात। यानि इश्क में जात-पात और धर्म कोई मायने नहीं रखता। इसी बात को सच साबित करती है पठानकोट के सरना के नितिन और लातविया (यूरोपियन कंट्री) की एगीटा की प्रेम कहानी।पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड पार्टी में, फिर फेसबुक पर बातें और आज दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नितिन साइप्रस में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और एगीटा लातविया पुलिस में सार्जेंट है। 2013 में कॉमन फ्रैंड पार्टी में दोनों मिले और दोस्ती हो गई। इसके बाद फेसबुक पर चैटिंग होती रही तो दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

दोनों को एक-दूसरे से इतना लगाव हो गया कि 27 वर्षीय एगीटा और 29 वर्षीय नितिन ने बीते सप्ताह भारतीय परंपरा के अनुसार शादी कर ली। शादी के लिए एटिगा 2 महीने की छुट्टी लेकर भारत आई है। मार्च अंत में नवविवाहित जोड़ा वापस साइप्रस रवाना हो जाएगा।एगीटा और नितिन ने बताया कि बीते सप्ताह जुगियाल में दोनों परिणय सूत्र में बंधे हैं। एगीटा का कन्यादान समाजसेवी अशोक ठाकुर ने किया। शादी की सभी रस्में भारतीय रिति-रिवाज में हुई और एगीटा भी भारतीय परिधान में नजर आईं। उसने कहा कि वह विदेश जाकर भी भारतीय सांस्कृति को नहीं भूलेगी। हालांकि, डयूटी के दौरान उसे वर्दी पहननी पड़ेगी पर ड्यूटी ऑफ होते ही वह भारतीय ड्रेस पहनेंगी।