नयना न लड. जाए ऐसे दगाबाज से

dreamstime_m_15284758

क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को डेट कर रही हैं जिसे अपनी सेक्शुअल स्किल्स पर जरूरत से ज्यादा भरोसा है? तो होशियार हो जाइए क्योंकि ऐसे लोग अकसर दगाबाज़ निकलते हैं। एक रीसर्च के मुताबिक सेक्शुअल नार्सिसिजम यानी खुद के प्रति अनंत प्रेम की भावना रखने वाले लोग वफादार नहीं रह पाते। फ्लॉरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के मुख्य रीसर्चर मैकनल्टी का कहना है, ‘सेक्शुअल नार्सिसिजम वाले लोग अपने पार्टनर्स पर चीट करते हैं और अकसर काफी नीचे गिर जाते हैं।’ उनकी सह लेखिका लॉरा विडमन ने बताया, ‘अपनी सेक्शुअल स्किल पर अत्याधिक कॉन्फिडेंट रहने वाले पार्टनर न चाहते हुए भी बेवफाई कर बैठते हैं।’

इस नतीजे पर पहुंचने के लिए उन्होंने 4 सालों तक 123 ऐसे जोड़ों को स्टडी किया जिनकी नई-नई शादी हुई थी। सभी प्रतिभागियों से सेक्शुअल नार्सिसिजम के बारे में कुछ सवाल पूछे गए। 4 साल बाद रीसर्चरों ने पाया कि जिन लोगों ने अपने पार्टनर्स के साथ अधिक सेक्शुअल एक्सपेरिमेंट्स करने की इच्छा जताई थी उनमें से कई ने अपने पार्टनर्स को चीट किया। उन्होंने यह भी पाया कि जो पति खुद को सेक्स के मामले में अपनी पत्नी से सेक्शुअल सहानुभूति नहीं रखते उनमें भी पार्टनर पर चीट करने के लक्षण दिखाई दिये। ‘आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर’ नामक पत्रिका में यह शोध छापा गया है।

फूलों की चादर बिछी है यहां

फूलों की चादर बिछी है यहां

6405_n

फूलों की इस घाटी को देखते ही आपको बचपन में सुनी राजकुमार और परी की वो कहानी ज़रूर याद आएगी जिसमें वो फूलों के बगीचे में छिप-छिप कर मिलते थे। बगीचे के रंग-बिरंगे फूल उनसे बातें करते थे। यकीन मानिए, यहां की खूबसूरती किसी परी लोक से कम नहीं है।

एक देश ऐसा भी है जहां फ्लावर फेस्टिवल मनाया जाता है। इस फेस्टिवल की प्रसिद्धि का आलम यह है कि हर साल देश-विदेश से लाखों की तादाद में पर्यटक इसे देखने के लिए पहुंचते हैं। इस मेले में आपको अपने चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल ही फूल नजर आएंगे। ऐसा लगेगा जैसे पूरी घाटी में लाल, गुलाबी और सफेद फूलों की चादर बिछी हुई हो। द फूजी शिबजकुरा  फेस्टिवल जापान में लगता है;

यह मेला फूजी फाइव लेक्स एरिया में लगता है। फूजी जापान की पर्वत श्रृंखला का नाम है। शिबजकुरा का मतलब है बारहमासी फूल का पौधा। फूलों के इन पौधों की लंबाई 1.5 सेंटीमीटर होती है। यह फूल चेरी के फूल जैसा ही होता है।

शिबा का मतलब बाग होता है और जकुरा का मतलब चेरी का खिलना। इस तरह देखा जाए तो इसका मतलब निकलता है बाग में खिली हुई खूबसूरत चेरी। इस फेस्टिवल को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से 90 लाख लोग आते हैं।

इस फेस्टिवल में आप 80 हजार से ज़्यादा गुलाबी, लाल और सफेद फूलों की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

ये मेला अप्रैल के मध्य में लगता है, लेकिन टूरिस्ट यहां मई में भी भारी तादाद में पहुंचते हैं। मई में टूरिस्टों को गुलाबी फूल के पांच प्रकार देखने को मिलते हैं। फूलों की इस घाटी को पैदल घूमने में लगभग दो घंटे का समय लगता है।

सुबह इस घाटी में बहुत भीड़ होती है। सुबह के मनोरम दृश्य को देखने के लिए भारी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले टूरिस्ट फूजू घाटी में दोपहर में भी आ सकते हैं। यह वक्त फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त होता है। इस वक्त लाइट भी फोटोग्राफी के अनुकूल रहती है।

स्टाइलिश इयर काफ्स

स्टाइलिश इयर काफ्स

Sonam with ear cafs

किसी ने सही कहा है कि इतिहास खुद को दोहराता है ठीक वैसे ही जैसे पुराना फैशन फिर से नए अंदाज और स्टाइल मं लोगों को लुभाता है.  हम बात कर रहे हैं ईयर काफ्स की जो इंडोवेस्टर्न ड्रेसेज पर आपको एलिगेंट लुक देते हैं. वैसे बॉलीवुड सेलीब्रेटीज भी खुद को खूबसूरत लुक देने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हैं. यह आपकी खूबसूरती को भी चार चांद लगा देता है.

यह ईयर काफ्स आपको अलग-अलग डिजाइन और रंगों में मिल जाएगा. तो देर किस बात की अगर आप भी चाहते हैं कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना तो फिर हो जाइए तैयार.

 

 

 

दुनिया का हॉट कैलेंडर

तो इस कारण है यह दुनिया का हॉट कैलेंडर

1457_kingfisher-calendar-2014

किंगफिशर कैलेंडर 2014 ‘क्रीम डे ला क्रीम’ मुंबई में लॉन्च किया गया। किंगफिशर के इस कैलेंडर का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल इस कैलेंडर के लिए सैकड़ों मॉडल्स ऑडीशन देती हैं, जिनमें से सिर्फ 12 को इस कैलेंडर में जगह मिल पाती है। लॉन्चिंग के मौके पर विजय माल्या, फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर और मॉडल लिसा हेडन सहित मीडिया के लोग मौजूद थे।

इस बार कैलेंडर को दुनिया के सबसे खूबसूरत और अद्भुत बीच बोराके और सेबू पर शूट किया गया था। किंगफिशर कैलेंडर का ये 12 वां अंक कला का एक बेहतरीन नमूना है। फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने एक बार फिर मॉडल्स की अदाओं को बेहद खूबसूरती से कैमरे में उतारा है। गौरतलब है कि किंगफिशर कैलेंडर नई प्रतिभाओं को मौके देने के लिए जाना जाता है। कैलेंडर आज अपने खास स्टाइल, इलीगेंसी, मादकता, सौंदर्य और सबसे महत्वपूर्ण बात अपने आइकोनिक सिंबाल के लिए खास पहचान रखता है।

प्रिव्यू पार्टी का आयोजन डॉक्टर माल्या ने अपने निवास मांडवा पर किया था। इस दौरान किंगफिशर सुपर मॉडल 2014 हंट की विजेता निकोल फारिया, रोशेल राव, शोभिता धुलिपाला, सहार, रिकी चटर्जी और कैथलीन मौजूद थीं।

किंगफिशर कैलेंडर 2014 की गर्ल्स के बारें में…

कैथलीन: ये नागालैंड से हैं और नार्थ ईस्ट सुपर मॉडल प्रतियोगिता 2011 की विजेता हैं।

निकोल फारिया: बैंगलुरू की निवासी है। पूर्व मिस अर्थ रह चुकी हैं और 31 जनवरी 2014 तक इनकी टी-सीरीज के बैनर तले फिल्म भी रिलीज होने के लिए तैयार है।

रोशेल राव: चेन्नई निवासी है। फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 2012 रह चुकी हैं। आईपीएल में एंकर की भूमिका निभा चुकी हैं।

शोभिता: आंध्रप्रदेश से ताल्लुक रखने वाली शोभिता वर्तमान में मिस इंडिया अर्थ हैं।

सहार: पेशेवर एक्ट्रेस के साथ-साथ 2013 में मिस कनाडा की विजेता हैं।