क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को डेट कर रही हैं जिसे अपनी सेक्शुअल स्किल्स पर जरूरत से ज्यादा भरोसा है? तो होशियार हो जाइए क्योंकि ऐसे लोग अकसर दगाबाज़ निकलते हैं। एक रीसर्च के मुताबिक सेक्शुअल नार्सिसिजम यानी खुद के प्रति अनंत प्रेम की भावना रखने वाले लोग वफादार नहीं रह पाते। फ्लॉरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के मुख्य रीसर्चर मैकनल्टी का कहना है, ‘सेक्शुअल नार्सिसिजम वाले लोग अपने पार्टनर्स पर चीट करते हैं और अकसर काफी नीचे गिर जाते हैं।’ उनकी सह लेखिका लॉरा विडमन ने बताया, ‘अपनी सेक्शुअल स्किल पर अत्याधिक कॉन्फिडेंट रहने वाले पार्टनर न चाहते हुए भी बेवफाई कर बैठते हैं।’
इस नतीजे पर पहुंचने के लिए उन्होंने 4 सालों तक 123 ऐसे जोड़ों को स्टडी किया जिनकी नई-नई शादी हुई थी। सभी प्रतिभागियों से सेक्शुअल नार्सिसिजम के बारे में कुछ सवाल पूछे गए। 4 साल बाद रीसर्चरों ने पाया कि जिन लोगों ने अपने पार्टनर्स के साथ अधिक सेक्शुअल एक्सपेरिमेंट्स करने की इच्छा जताई थी उनमें से कई ने अपने पार्टनर्स को चीट किया। उन्होंने यह भी पाया कि जो पति खुद को सेक्स के मामले में अपनी पत्नी से सेक्शुअल सहानुभूति नहीं रखते उनमें भी पार्टनर पर चीट करने के लक्षण दिखाई दिये। ‘आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर’ नामक पत्रिका में यह शोध छापा गया है।