एग फ्रीजिंग तकनीक से किसी भी उम्र में बन सकती हैं मां

एग फ्रीजिंग तकनीक से किसी भी उम्र में बन सकती हैं मां

babies_egg_freezin  

निहारिका जब 35 साल की थी तो उन्हें उनकी गाइनेकोलॉजिस्ट ने एक ऐसी तकनीक के बारे में बताया जिसमें वह अपने अंडाणुओं को जमा (फ्रीज) कर अपनी प्रजनन क्षमता को सुरक्षित कर सकती है. एक सिस्ट को निकालने के लिए निहारिका को सर्जरी करवानी पड़ी थी जिसमें उन्होंने अपना एक अंडाशय (ओवरी) खो दिया इसलिए गाइनेकोलॉजिस्ट द्वारा सुझाया गया एग फ्रीजिंग का यह रास्ता उनके लिए एक अच्छा विकल्प था. समायरा पेशे से एक कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं. पिछले कई रिश्तों में सफल न होने के कारण उन्होंने निराश होकर किसी से भी शादी न करने का फैसला किया.

लगभग सात-आठ महीने बाद निहारिका ने अपने परिजनों की मदद से आखिरकार अपने अंडाणुओं को फ्रीज करने का फैसला लिया और महिलाओं के ऐसे विस्तृत हो रहे समूह का हिस्सा बनी जो किसी मेडिकल कारण से नहीं बल्कि करियर या सही पार्टनर न मिलने या अन्य सामाजिक परिस्थितयों के कारण मातृत्व में विलंब करती हैं.

इस बारे में नई दिल्ली के इंदिरा आई.वी.एफ. के एक्सपर्ट बताते हैं कि कई बार विवाहित जोड़े आर्थिक तौर पर स्थिर न होने के कारण या एक सहज स्थिति तक पहुंचने के बाद ही घर में नए सदस्य को लाना चाहते हैं. ऐसे लोग भी इस तकनीक को चुन सकते हैं. इसके अलावा अंडाणुओं को शुरू में या समय से पहले ही सुरक्षित कर लेना ज्यादा फायदेमंद है. उम्र महत्वपूर्ण है क्योंकि अंडाणु 30 की उम्र में शीर्ण होने लगते हैं. इसके अलावा प्रजनन क्षमता भी उम्र के साथ घटने लगती है. अंडाणुओं को रजोनिवृत्ति से ठीक पहले जमा नहीं किया जा सकता इसलिए सावधान रहें क्योंकि आप अपने युवाकाल को पार कर चुके हैं इसलिए अच्छी गुणवत्ता के अंडाणुओं की गारंटी नहीं दी जा सकती.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो एग फ्रीजिंग एक ऐसा मार्ग है जिसे सोफिया वरगारा और किम कर्दाशियां जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने अपनाया है. भारत में डायना ने एक उदाहरण स्थापित किया है. हालांकि भारत में अभी भी एग फ्रीजिंग की यह तकनीक सामान्य नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यह तकनीक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. साथ ही ज्यादातर महिलाओं के करियर उन्मुख होने के कारण यह ट्रेंड अब धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है.

 

क्या है एग फ्रीजिंग?

एग फ्रीजिंग जिसे परिपक्व अंडाणु निम्नताप परिरक्षण के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका प्रयोग महिलाओं की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है.

आपके अंडाशय से अंडाणुओं को एकत्रित कर अनिषेचित अंडाशयों को जमाया जाता है और बाद में इस्तेमाल करने के लिए संग्रहित कर रख लिया जाता है. इस तकनीक के दौरान इन्हें 1.96 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लिक्विड नाइट्रोजन में दस साल तक के लिए संग्रहित कर रखा जा सकता है. कुछ हद तक यह डीप फ्रीज करने जैसा है.

इन विट्रो फर्टिलाइजेशन में एक जमे हुए अंडाणु को पिघलाया जाता है फिर प्रयोगशाला में उसे शुक्राणु के साथ मिलाकर गर्भाशय में स्थापित किया जाता है.

 

समझें इस तकनीक को

यह प्रक्रिया आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) से मिलती-जुलती है. इसके तहत पेषेंट को 10 से 12 दिन तक होर्मोनल इंजेक्शन दिए जाते हैं ताकि उसका अंडाशय उत्तेजित हो सके और सामान्य से ज्यादा अंडाणु बनाए और विकसित करे. इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को रजोनिवृत्ति जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसका अंडाशय खतरनाक तरीके से अधिक उत्तेजित न हो जाए इसके लिए उसकी निगरानी भी की जाएगी.

इसके बाद उसके अंडाणु को सामान्य एनेस्थीसिया या दर्द दूर करने वाली दवा देकर पुनः प्राप्त किया जाता है. इसके लिए अल्ट्रासाउंड निर्देशित एक सुई का इस्तेमाल किया जाता है जो प्रत्येक कोश (फॉलिकल) से अंडाशय को खींच लेती है.

 

जब एक महिला अपने जमाए हुए अंडाशयों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार होगी तब उन्हें गर्म किया जाएगा और शुक्राणु के साथ भीतर पहुंचाकर निषेचित होने के लिए छोड़ दिया जाएगा. सफल होने पर प्रक्रिया के परिणामस्वरूप दो से तीन प्रयासों में बनने वाले भ्रूणों को महिला के गर्भाशय में इस उम्मीद के साथ छोड़ा जाएगा कि इससे वह गर्भधारण कर सकेगी.

 

अंडकोषीय रिजर्व की जांच

महिलाओं की उम्र 30 साल होने के बाद उनकी प्रजनन क्षमता क्षतिग्रस्त होने लगती है. उनके अंडकोषीय रिजर्व में काफी गिरावट आ जाती है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अंडाशय का परीक्षण करवाया जाए. ये जांच महिलाओं का मार्गदर्शन करती हैं कि क्या उन्हें बांझ होने से बचाने के लिए कोई गंभीर कदम उठाया जाना चाहिए या देर होने से पहले सही कदम उठाने की जरूरत है. एक महिला एग फ्रीजिंग के परिणामों को ध्यान में रखकर इस तकनीक को अपना सकती है जिससे कि वह बाद में मातृत्व सुनिश्चित कर सके.

 

सफलता दर

यह देखा गया है कि फ्रोजन एग द्वारा हासिल किए गए गर्भावस्था की सफलता दर नए अंडाणुओं द्वारा प्राप्त की गई गर्भावस्था के बराबर ही है.

कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी महिला कर्मचारियों को एग फ्रीजिंग तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं ताकि बढ़ती उम्र का प्रभाव उनके करियर पर न पड़े और इस कारण से मातृत्व के सुख से वंचित हो जाने का डर भी उन्हें न परेशान करे.

पिछले कई सालों में संग्रहित करने की तकनीकों में काफी सुधार आया है इसलिए सफलता की दरें भी काफी बढ़ी हैं. आने वाले समय में मातृत्व जल्द ही बायोलॉजिकल क्लॉक की बंदिश से स्वतंत्र हो पाएगी.

Egg freezing / relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

सोनम का चौंकाने वाला खुलासा मेरा भी हुआ था यौन शोषण

सोनम का चौंकाने वाला खुलासा मेरा भी हुआ था यौन शोषण

sonam-kapoor-child-abuse

 

सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि उनका यौन शोषण हुआ था। उन्होंने कहा कि, “मुझे याद है कि जब मैं छोटी थी, मेरा यौन शोषण किया गया था, और वो काफी तकलीफदेह था।”

यह हादसा उनके साथ एक फिल्म थिएटर में हुआ। सोनम ने बताया कि वो अक्षय और रवीना की फिल्म देखने के लिए थिएटर गयी थीं। ‘तब मैं महज 13-14 साल की थी और अपने कुछ दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए आई थी। हम सब तब स्टॉल में बैठे थे। हम सबको समोसे खाने थे इसलिए हम चैन बनाकर बाहर जा रहे थे। क्योंकि मैं सबसे लंबी थी इसलिए वापस आते वक्त में सबसे पीछे थी। तभी एक आदमी पीछे से आया और उसने मुझे पकड़ लिया। मैं बहुत घबरा गई थी, मैं कांपने लगी और रो पड़ी। लेकिन इस हादसे के बारे में किसी को नहीं बताया और बैठकर पूरी फिल्म देखी। मैंने दो साल तक इस बारे में जिक्र नहीं किया क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैंने कुछ गलत किया है। लेकिन ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुआ है बल्कि कई बार मेरे दोस्तों के साथ भी हुआ है। इसलिए बहुत जरूरी है कि कहानी-2 जैसी फिल्मों में ऐसे मुद्दे उठ रहे हैं और हम इसके बारे में खुल कर बात कर रहे हैं।’

कल्कि के साथ भी बचपन में हुई ड़खानी

सोनम कपूर का ऐसा खुलासा करना वाकई में हिम्मत की बात है। लेकिन सोनम अकेली ऐसी bollywood एक्ट्रेस नहीं हैं जो ऐसा तकलीफदेह हादसे से गुजरी हों। कल्कि कोचलिन पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने इस मुद्दे पर खुल कर बोला हो। कल्कि के साथ भी बचपन में छोड़खानी हुई थी। कल्कि ने कहा कि मैंने इस मु्द्दे पर इसलिए खुलकर नहीं बोला ताकि लोगों को मुझपर दया आए बल्कि इसलिए कहा ताकि जिन लोगों के साथ ऐसा हुआ है उनमें हिम्मत आए और वो भी खुलकर इस पर बात करें।

 

sonam kapoor reveled sexual abuse in her childhood-bollywood gossip-news/entertainment-hindi/birthday-special-unknown-facts-about-aishwarya-rai-gossips/ entertainment/bollywood- filmy gossip-bollywood news- bollywood gossip-bollywood hot news- ‪‪ bollywood/see-pic-thats-how-salman-khan- bollywood hot news- latest hindi  news

मशरूम कोफ्ता / masroom kofta diwali recipe

 मशरूम कोफ्ता / masroom kofta diwali recipe

diwali-recipe-masroom-kofta

सामग्री

400 ग्राम पनीर, आधा किलो षिमला मिर्च, स्वादानुसार नमक,

फिलिंग के लिए

आधा कप मषरूम, आधा नींबू, 1चम्मच षहद, 4 हरी मिर्च

ग्र्रेवी के लिए

6 टमाटर, 4 प्याज,4 स्टिक दालचीनी, आधा चम्मच काली मिर्च,आधा कप क्रीम, आधा कप काजू पेस्ट,1 चम्मच जीरा पाउडर, आवष्यकतानुसार तेल,स्वादानुसार नमक.

विधि

सबसे पहले पनीर को अच्छे से मैष कर लें और इसमें जरूरत क अनुसार नमक भी मिला लें. इसके बाद षिमला मिर्च को धोकर उसको बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें. अब इस में अदरक-लहसुन का पेस्ट मिला दें. और इसको अच्छे से मिलाते हुए इसका पेस्ट बना लें.

फिलिंग

मषरूम को उबाल लें,उबल जाने के बाद इसको ठंडा होने पर काट लें. मषरूम में हरी मिर्च, नमक मिला लें. इसके बाद इस में नींबू और षहद भी मिला लें. इसको गेंद के जैसी गोल षेप दें और इसके अंदर पनीर के पेस्ट को भरकर बंद कर दें. और उसको डीप फ्राई कर लें

ग्रेवी

टमाटर, प्याज, काली मिर्च और दाल चीनी को एक साथ उबाल लें. इसका एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. एक पैन में रिफांइड तेल को गर्म करें तेल गर्म होने पर उसमें टमाटर ग्रेवी, काजू पेस्ट,कसे डालकर भूनें, फिर नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर दालचीनी पाउडर डालें और चलाएं. अब इसमें धनिया पती डालें और तले हुए बाॅल्स को उस में डालें. गर्मागर्म सर्व करे. masroom kofta तैयार है।

masroom kofta diwali recip, diwali recipe paneer ka poowa , diwali recipe , festival recipe, recipe, palak recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes,winter recipe, snacks, diwali food, Indian diwali recipe, low fat recipe,bolly woodcharm.com/wp-admin/post.php?post=1883&action=edit&message=1, http://www.bollywoodcharm.com/palak-puri-diwali-recipe/ dahi bada , http://www.bollywoodcharm.com/diwali-recipe-dahi-bada/

 

फैशन क्राइम

fashion-crime-1

अगर आप अपने वॉडरोब को अपडेट नहीं किया है तो आप फैशन क्राइम की शिकार हो सकती हैं; फैशन गुरूओं का मानना है कि इन सीजन में दो बातों का ध्यान रखें। एक तो ड्रेस की  फीटिंग अच्‍छी हो और  कपड ब्राइट कलर्स के हों;
शॉर्ट इज हॉट्
पिछले कुछ समर सीजन्स में भले ही लॉन्ग ड्रेसेज और काफ्तान आपने जमकर पहने हों, लेकिन इस बार शॉर्ट इज हॉट का फंडा फॉलो करें। इसलिए लॉन्ग ड्रेसेज को वॉर्डरोब में रखें ही नहीं और इनकी जगह यंग और चिक लुक वाले आउटफिट्स को पे्रफरेंस दें। जंपसूट कैरी करती हैं, तो ये भी लंबे नहीं लें।
लूज फिट को मारें किक
काफ्तान भी अब ट्रेंड में नहीं हैं और ना ही नेचर से इंस्पायर्ड बोल्ड प्रिंट्स को पसंद किया जा रहा है। अच्छी फिटिंग के टॉप और ड्रेसेज ही आपको इस बार समर क्वीन का टैग दिलवाएंगे।
फिटेड लिनन पैंट्स

समर्स में हैरम पैंट्स काफी पसंद की जाती हैं, लेकिन ये इस सीजन में यह आउट होने वाला है। इनकी जगह आपकी वॉर्डरोब में फिटेड लिनन पैंट्स होनी चाहिए। और चॉइस चाहिए, तो हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और थ्री-फॉर्थ्स के बारे में सोच सकती हैं। इनको बॉडी शेप के मुताबिक अच्छी फिटिंग में लें।

नियॉन है सही चॉइस
हालांकि समर्स के दूसरे ब्राइट कलर्स का चार्म अभी बाकी है, लेकिन फैशन एक्सपर्ट्स नियॉन कलर्स पर फिदा हैं। तो समर्स में हॉट दिखने के लिए आप भी इन कलर्स को इग्नोर नहीं कर सकती हैं। खासतौर पर येलो कलर को, जो इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म पर भी खासा हिट है। इस कलर की शेड्स के साथ खूब प्ले करें।
मेकअप भी हो ब्राइट
ब्राइट कलर्स की बात चली है, तो अबकी बार ये सिर्फ आउटफिट््स तक ही सीमित नहीं हैं। स्टाइल पंडितों की सलाह है कि इस सीजन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का सीधा फंडा मेकअप में कलर्स ट्राई करना है। कलर्स सिंपल नहीं, बोल्ड होने चाहिए।

ऐसे लीक हुआ राधिका आप्टे का न्यूड विडियो

ऐसे लीक हुआ राधिका आप्टे का न्यूड विडियो

radhikaapte-3

 फिल्मों में हर बार कुछ नया करने की चाहत रखने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक शॉर्ट फिल्म का न्यूड विडियो वायरल हो गया है, जिसमें बॉलिवुड की बोल्ड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने फ्रंटल न्यूडिटी के सीन दिए हैं। राधिके आप्टे वही हैं, जिन्हें ‘बदलापुर’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए काफी सराहना मिल चुकी है। अनुराग ने 20 मिनट की यह फिल्म इंटरनैशनल मार्केट के लिए तैयार की थी, जिसमें बोल्ड स्टेप देने के लिए राधिका तैयार भी हो गईं। रविवार को इस फिल्म के कुछ बोल्ड सीन ऑनलाइन वायरल हुए और वॉट्सऐप पर चल पड़े।
इस घटना से परेशान अनुराग ने कहा, ‘मुझे एक 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट करने के लिए कहा गया। दुनिया भर के 6 अलग-अलग डायरेक्टर्स ने भी अलग-अलग तरह की फिल्में बनाई हैं, जिसे मिलाकर एक बड़ी फिल्म बनाई जाएगी और उसका रिलीज़ होना अभी बाकी है।’

उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म सबटाइटल के साथ थी और सिर्फ इंटरनैशनल मार्केट में रिलीज़ करने के हिसाब से बनाई गई थी। मेरी फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित थी और यह एक पावरफुल फिल्म है।’ अनुराग बताते हैं कि इस शॉर्ट फिल्म में एक छोटा-सा सीक्वेंस फिल्माना काफी मुश्किल था, जिसमें ऐक्ट्रेस को अपना ड्रेस उठाकर अपना निचला हिस्सा दिखाना था। यह एक बेहद छोटा पार्शल न्यूडिटी फ्रंट शॉट था। इसे नॉन-सेक्शुअल तरीके से प्रजेंट करने में काफी वक्त लगा और इस दौरान हमने वे सारे एहतियात रखे जो हमें रखने चाहिए थे।
अनुराग मानते हैं कि इस फिल्म के लिए ऐक्टर मिलना इतना आसान नहीं था, जो इसे करने की हिम्मत दिखा पाए। उन्होंने बताया की इसकी शूटिंग के लिए सभी क्रू सदस्य केवल महिलाएं थीं। पोस्ट प्रॉडक्शन के बाद इसे दिखाते समय वह हिस्सा ब्लैंक या धुंधला कर दिया जाता था, इसलिए किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि फिल्म में कौन है। उन्होंने कहा कि सारे एहतियात और सावधानियों को बरतते हुए इस फिल्म को पिछले महीने न्यू यॉर्क में दिखाया गया और फिर एक महीने बाद न जाने कहां से यह विडियो ऑनलाइन नज़र आ गया।

अनुराग को लगता है कि इसके पीछे किसी इंडियन का हाथ है। अनुराग ने बताया कि उन्होंने पहले ये फिल्म अपने कई दोस्तों के अलावा विक्रमादित्य मोटवानी की मां को भी दिखाई, जो इसे देखकर रो पड़ीं थीं। राधिका आप्टे को भी इस फिल्म को लेकर खुद पर काफी गर्व था। लेकिन, अब इस वाकिये के बाद लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है।

हालांकि, अनुराग ने इस विडियो के लीक होने के बाद मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत की है और साइबर क्राइम ब्रांच मामला दर्ज करने के बाद इसकी पड़ताल में लग चुकी है।

महिलाओं का ध्यान मित्रता पर, पुरुषों का सेक्स पर

महिलाओं का ध्यान मित्रता पर, पुरुषों का सेक्स पर

relationship--new

क्या आप कभी ऐसे मौके से गुजरे हैं, जब आपके मित्र की सोच आपकी दोस्ती से हटकर कुछ ओर ही हुई हो. जैसे जब आपके मित्रवत व्यवहार को सेक्स की ख्वाहिश जाहिर करने के रूप में लिया गया हो? एक रोचक अध्ययन में पता चला है कि जहां ज्यादातर महिलाओं का मानना है कि साथी पुरुष उनके मित्रवत व्यवहार को सेक्स के संकेत के रूप में लेते हैं, वहीं पुरुषों का मानना है कि महिलाएं अक्सर पुरुषों की सेक्स की ख्वाहिश को मित्रता समझ बैठती हैं.

नॉर्वे साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीएनयू) के रिसर्चर मोन्स बेंडिक्जेन ने कहा है कि अगर विकास के नजरिए से देखा जाए तो रिसर्च के फैसले चौंकाने वाले नहीं हैं. रिसर्च टीम ने 308 प्रतिभागियों के साथ यह अध्ययन किया, जिनकी उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच थी. उनमें में 59 फीसदी महिलाएं थीं. रिसर्च के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं ने पाया गया कि उनके विपरीत लिंगी साथियों ने उनकी दोस्ती का गलत मतलब निकाला.

रिसर्च मैग्जीन ‘इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी’ में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक महिला प्रतिभागियों ने कहा कि उन्होंने जब अपने किसी पुरुष साथी के लिए मित्रवत व्यवहार दिखाया तो पिछले एक साल के दौरान तकरीबन 3.5 बार उसका सेक्स की ख्वाहिश होने का मतलब निकाला गया.

पुरुषों ने भी साथी महिलाओं से इसी तरह की परेशानी जाहिर की, हालांकि पुरुषों के मामले में इसका प्रतिशत कम रहा. रिसर्चर के मुताबिक अगर विकासवादी मनोविज्ञान के नजरिए से देखा जाए तो इसे ज्यादा अच्छी तरह समझा जा सकता है कि अक्सर पुरुष क्यों महिला साथियों से बातचीत के दौरान मुस्कुराने और हंसने को सेक्स की इच्छा व्यक्त करने के रूप में ले लेते हैं.

बेंडिक्जेन इसे स्पष्ट करते हैं कि एक पुरुष की संतानोत्पत्ति की क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितनी महिलाओं को गर्भवती करने की क्षमता रखता है. इस तरह पुरुषों के लिए सेक्स का मामला कहीं कम जोखिम वाला हो जाता है और किसी महिला के साथ सेक्स उसके लिए किसी अवसर की तरह होता है.

लेकिन महिलाओं के मामले में ऐसा नहीं है. महिलाओं के लिए इस तरह का संबंध अधिक जोखिम भरा रहता है, क्योंकि उसके सामने गर्भवती होने, बच्चा पैदा करने, उनका पालन-पोषण करने का जोखिम हो सकता है और साथ ही दूसरे पुरुष के साथ सेक्स करके बच्चे पैदा करने का अवसर कम करने वाला होता है.

 

मुझे आइटम सॉन्ग शब्द से नफरत है

मुझे आइटम सॉन्ग शब्द से नफरत है

Mallika-arora-khan

‘मुन्नी बदनाम’, ‘छैया छैया’, और ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसे आइटम सॉन्ग्स में अपने लटके झटके दिखा चुकी मलाइका अरोड़ा  खान का कहना है कि उन्हें डांस करने में मजा आता है.

उन्होंने कहा, उनके इस काम से उनके बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ता. यह पूछे जाने पर कि आपके आइटम सॉन्ग पर बेटे अरहान की क्या प्रतिक्रिया होती है? तो मलाइका ने कहा, ‘उसे मेरे आइटम सॉन्ग से फर्क नहीं पड़ता. वह अभी बहुत छोटा और मासूम है. अगर उसे गाना पसंद आता है, तो वह बताता है कि यह उसे अच्छा लगा.’

39 की मलाइका ने कहा, ‘मेरी नजर में गाने फिल्म का हिस्सा होते हैं. एक गाने का हिस्सा होना मजेदार होता है, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि इसे कैसे फिल्माया और दिखाया जाए. मुझे आइटम सॉन्ग पसंद है. मुझे जब भी इनका हिस्सा बनने का अवसर मिलता है, मैं हमेशा हां कहती हूं क्योंकि मुझे इन्हें करने में मजा आता है.

 

हिंदी सिनेजगत में भले आइटम सॉन्ग को गलत निगाह से देखा जाता हो, लेकिन मलाइका कहती हैं कि वह आइटम साॅन्ग को विशेष गाने की उपाधि देना चाहेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं कभी आइटम सॉन्ग को उस तरह नहीं देखती. बदकिस्मती से लोगों ने आइटम सॉन्ग को अपमानजनक चीज बना दिया है..मैं इसे स्पेशल गाने का नाम देना चाहूंगी. मुझे आइटम सॉन्ग शब्द से नफरत है.’

जिंदगी के 50वें साल पर किंग खान छोड़ेंगे स्मोकिंग!

जिंदगी के 50वें साल पर किंग खान छोड़ेंगे स्मोकिंग!

shahrukh khan
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने स्मोकिंग छोड़ने का मन बना लिया है। इस वर्ष जिंदगी के 50वें साल के पायदान पर कदम रखने वाले शाहरुख ने स्मोकिंग छोड़ने का रेसोलुशन(संकल्प) लिया है। शाहरुख स्मोकिंग छोड़ने के लिए रोज 100 मीटर की दौड़ लगा रहे हैं।

शाहरूख ने twitter पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि वह अपनी इस बुरी आदत को जल्द से जल्द छोड़ना चाहते हैं।

फोटो में शाहरूख के तीन अलग-अलग फोटो हैं। जिसमें लिखा है ‘हम सिगरेट पीने वालों से बात नहीं करते’।

साथ ही उन्होने ट्वीट कर बताया है कि वह कम से कम 100 मीटर रोज दौड़ रहे हैं। शाहरुख ने कहा कि जो लोग हेल्थ के इस फैक्ट को लेकर अवेयर नहीं हैं

क्रिस्टन ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट

परफ्यूम ब्रांड के लिए क्रिस्टन ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट

 

फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्ट्यूवर्ट एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण कोई फिल्म नहीं बल्कि एक फोटोशूट है। ये फोटोशूट इसलिए खास है क्योंकि इसमें क्रिस्टन ने टॉपलेस तस्वीरें खिंचवाई हैं।

क्रिस्टन हॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं और वो पैनिक रूम, ट्विलाइट जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। वैसे अगर फोटोशूट की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक क्रिस्टन ने ये फोटोशूट एक ब्लैक एंड व्हाइट विज्ञापन के लिए खिंचवाई हैं। ये विज्ञापन एक परफ्यूम के ब्रांड के लिए है।

इस टॉपलेस तस्वीर में क्रिस्टन परफ्यूम की शीशी लिए कैमरे की तरफ देख रही हैं। इस तस्वीर में सिर्फ परफ्यूम की शीशी ही कलर्ड होगी और क्रिस्टन ब्लैक एंड व्हाइट में होंगी। साथ ही उनके कंधे और गर्दन पर फूल की बेल रखी गई है। अब देखना ये है कि उनका ये कदम उनके फैन्स को कितना पसंद आता है।