क्रिसमस आई मेकअप/ chrismas makeup tips

 क्रिसमस आई मेकअप

chrismas-eye-makeup-new

भले chrismas में अभी करीब एक महीने का समय है, लेकिन लगता है कि beauty से लगाव रखने वाले अभी से इसके स्वागत में लग गए हैं अगर आप भी इस chrismas पर कुछ नया ढूंढ रही हैं, तो इन आइलाइनर डिज़ाइन्स को ट्राय कर सकती हैं. Santa claus से जिंज़र कुकी और chrismas स्टॉकिन्स तक, इन कूल और क्यूट डिज़ाइन्स के लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं बस ज़रूरत है तो सही टूल्स और कलर्स की. तो आप भी देखें इन क्यूट आइलाइनर डिज़ाइन्स को और चुनें अपना पसंदीदा लुक

chrismas-nail-art chrismas-santa-nail-art

chrismas, christmas, christmas carols, chrismas  makeup tips christmas day, christmas songs,santa, christmas poems,christmas music,xmas songs,christmas songs list,santa claus,santa tracker,santa tracker 2013,letter from santa,santa letter,letter to santa,christmas makeup,party makeup,party make up,christmas party makeup,makeup party,make up party,party look,makeup for party,party makeup looks,party makeup tips, makeup tips,makeup,make up

Diwali Makeup

Make up,lipstick, eye makeup, makeup brushes, cosmetics, concealer, mascara, makeup artist, mineral makeup, lip gloss, eyeshadow, red lipstick, best mascara , clear mascara, blush, eyeshadow palette, eyeshadow primer, glitter eyeshade, best mascara 2013, mascara reviews, best mascara 2014, waterproof mascara, best waterproof mascara, best volumizing mascara, matte eyeshadow, eye glitter, red eyeshadow, eyeliner, mascara waterproof, waterproof makeup, makeup palettes, best eyeshadow palette, matte eyeshadow palette, makeup

 मेकअप – Diwali Makeup

makeover

महिलाएं ऐसा makeup चाहती हैं, जो लाइट और नेचुरल लुक दे. वह makeup से अपने फेस के पिंपल्स और डार्क सर्कल्स को भी छिपाना चाहती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह का makeup चलन में है.

अगर आपका कलर सांवला है तो आप डीप यलो या रिच गोल्डन टोन फाउंडेशन का चुनाव करें. यह आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है. इसके अलावा, फेयर कलर वाली लड़कियां मॉश्चरराइजर का प्रयोग करें यह उनको नेचुरल लुक देगा. मेकअप के बेस में फाउंडेशन जरूर रखें. हालांकि अब इसे हाथों पर मलने के बजाय ब्रश से लगाएं. यह ज्यादा इफेक्टिव होता है.

 

लुक को दिलचस्प बनाना चाहती हैं तो अपने makeup किट में शामिल करें कुछ कारगार टिप्स

  • आजकल कपड़ों से मैच करता हुआ मेकअप फैषन में है. लोग आई मेकअप में तरह तरह का नया प्रयोग कर रहे हैं जैसा कि इन मॉडल ने किया है. हमेषा कपड़ों के षेड को ध्यान में रखते हुए आई षैडो लगाएं. यह आपको ट्रेंडी लुक देते हैं.
  • इन दिनों ऑरेंज कलर इन है. इसलिए इस कलर को आप अपने makeup में यूज कर सकती हैं.   और आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं.
  • हेयर स्टाइल हेयर के मामले में कुछ नया होने के बजाए पूरी तरह से पुराना फैशन लौटकर आ गया है. इसमें फेंच स्टाइल की चोटी और ऊंचे जूडे टेंड में हैं. हाफ कर्ल और बालों की लॉन्ग लेंथ की भी खूब डिमांड आ रही है. यानी टोटली फंकी लुक.

करवाचौथ मेकअप का आसान स्टेप

करवाचौथ मेकअप का आसान स्टेप

karwa-chouth-makeup

हर महिला करवाचौथ पर एक अलग लुक चाहती है ताकि भीड में अलग हो उसका लुक। इस करवाचौथ पर आप खुद को सबसे अलग और बेस्ट दिखाना चाहती हैं? तो अपनाए ये आसान टिप्‍स ।

फाउंडेशन
एक स्मूद बेस तैयार करने के लिए सबसे पहले एक अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता एक फाउंडेशन लगाएं. ब्रश या स्पंज की मदद से इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर एक समान तरीके से लगाएं. और हां, मेकप के पहले स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करना ना भूलें.

 

कंसीलर

कंसीलर से ना सिर्फ आप डार्क सर्कल्स छिपा सकती हैं, बल्कि इससे आपकी आंखों में शाइन आती है. कंसीलर हमेशा अपनी रंगत से एक शेड लाइटर चुनें. इसे स्पंज की मदद से अंडर आइ एरिया पर अच्छी तरह ब्लेंड करें.

 

पाउडर

ये काफी ज़रूरी होता है. इससे आपका मेकप लंबे समय तक खराब नहीं होता है. ब्रश की मदद से हल्का सेटिंग या कॉम्पैक्ट पाउडर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं.

 

ब्लश, ब्रॉन्ज़ और हाइलाइटर का करें ऐसे इस्तेमाल
पाउडर लगाने के बाद एक पिंक ब्लश लें और इसे अपने apple of the cheeks (मुस्कुराते समय गालों का वो हिस्सा जो फूल जाता है) पर लगाएं. आप ब्रॉन्ज़र की मदद से लाइट कॉन्ट्योरिंग भी कर सकती हैं. एक क्रीम या पाउडर बेस्ड ब्रॉन्ज़र लें और अपने गालों को अंदर को तरफ सिकोंड़ लें. आपके गालों में जो गढ्ढा बनेगा वहां ब्रॉन्जॉर लगाएं. अगर आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो दिखाना चाहती हैं तो पहले हाइलाइटर लगाएं फिर ब्लश.

आइ मेकप करें ऐसे

. बस एक शिमरी आइशैडो, ब्लैक आइलाइनर और मस्कारा आपका लुक कम्प्लीट करने के लिए काफी है.

होंठों के लिए
इस मौके पर ब्राइट लिप से अपना जादू चलाने के लिए काफी है. अपनी कोई भी पसंदीदा रेड लिपस्टिक  लें और बस हो गया आपका काम.

बालों के लिए
इस करवा चौथ पर रेट्रो लुक के लिए बन अच्छा ऑप्शन है। इसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा साडी से मैच करता हुआ फूल लगा लें फिर देखें कैसा यादगार बन जाएगा आपका ये करवाचौथ

ब्रेस्ट मिल्क फेशियल

506700290-Milk-facial_6

ब्रेस्ट मिल्क फेशियल

जी हां. ब्रेस्ट मिल्क फेशियल. सिर्फ मिल्क फेशियल नहीं, बल्कि ब्रेस्ट मिल्क फेशियल. षिकागो अमेरिका में एक फेशियल बार दे रहा है ब्रेस्ट मिल्क फेशियल की सुविधा. वैसे तो ये ब्रेस्ट मिल्क टॉप-अप सिर्फ सेंसिटिव स्किन के लिए किए जाने वाले ब्रेथ फेषियल के साथ मौजूद है, जिसकी कीमत है 40 डॉलर (लगभग 2500 रुपए). आप अपने ट्रीटमेंट में ब्रेस्ट मिल्क की अच्छाइयां सिर्फ 10 डॉलर एक्स्ट्रा देकर पा सकती हैं.

इस फेशियल बार (मड फेषियल बार की) की फाउंडर,षामा पटेल फेशियल में इस्तेमाल होने वाला दूध शिकागो के एक मिल्क बैंक से लेती हैं. ब्रेस्ट मिल्क दुनिया के सबसे फायदेमंद नैचुरल फूड सोर्स है जो तरह-तरह के न्यूट्रिषन से भरा है. शायद तभी इसे लिक्विड गोल्ड कहा जाता है. ये ऐंटिसेप्टिक होने के साथ-साथ एंटी बैक्टिरियल भी है. इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, कैल्शियम, एंटी आॅक्सिडेंट और ल्यूरिक नाम का फैटी ऐसिड होता है जो सिर्फ इंसानों के ब्रेस्ट मिल्क और नारियल के दूध में पाया जाता है.

ब्रेस्ट मिल्क मुहांसों, सनबर्न, स्किन ऐलर्जी, रूखापन, सूजी आंखें, फटे होंठ और झुर्रियों से छुटकारा पाने में कारगर साबित होता है. इसे फेशियल क्लेंजर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हाॅलीवुड एक्ट्रेस किम करदेषिया ने तो इसे अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल करती हैं.

ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए इतना ब्रेस्ट मिल्क इस्तेमाल हो रहा है कि हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर बच्चे क्या पी रहे हैं?

गले लगकर सोने का नया बिजनेस, कमा लेती हैं 3 हजार रुपए

गले लगकर सोने का नया बिजनेस, कमा लेती हैं 3 हजार रुपए

cuddler profession

नींद का मजा लेते ये दोनों किसी आम कपल के जैसे ही नजर आ रहे हैं, लेकिन घंटे भर बाद ये तस्वीर बदल भी सकती है। हो सकता है कि एक घंटे बाद जैकी सैमुअल किसी दूसरे पुरुष के साथ ये बेड शेयर कर रही हों। दरअसल, न्यूयॉर्क के रॉचेस्टर की रहने वाली 32 वर्षीय जैकी सैमुअल एक प्रोफेशनल कडलर (गले लगाने वाली) हैं। वो इस तरह अनजान मर्दों की स्नगलिंग (लिपटकर सोना) के जरिए मदद कर अपनी पढ़ाई और बेटे का खर्च उठा रही हैं। वो रोजाना यूं सोने के बदले में 360 डॉलर (करीब 14 हजार रु.) और एक घंटे के 60 डॉलर (करीब साढ़े 3 हजार रु.) लेती हैं।

पढ़ाई का निकाल रहीं खर्च

पैसों की कमी के चलते जैकी ने स्नगलिंग (लिपटकर सोना) के इस प्रोफेशन को अपनाया। उनका कहना है कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। मुझे अपनी पढ़ाई और अपने बच्चे के लिए यह काम करना पसंद है। जैकी एक हफ्ते में सैनिकों से लेकर पेंशनर तक तकरीबन 30 पुरुषों के साथ इस तरह वक्त बिताती हैं। कई बार आने वालों में महिलाएं भी होती हैं।

प्रोफेशन को बुरा मानते हैं लोग

जैकी के अनुसार, इस दौरान किसी भी तरह की अश्लील हरकत पर पाबंदी है। साथ ही, अंडरगारमेंट्स से ढके शरीर के किसी भी हिस्से को छूने पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी लोग इस पेशे को बुरा मानते हैं। हालांकि, मेरे बिजनेस से ज्यादातर लोग बेखबर हैं, लेकिन इस प्रोफेशन के चलते कॉलेज से उसे निकाले जाने की धमकी भी मिली थी। वहीं, उसके क्लासमेट्स उसे वेश्या तक बुलाते हैं।

ऑनलाइन करती हैं प्रचार

जैकी बताती हैं कि उसके कुछ पुराने कस्टमर ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों की मौत हो चुकी है। कुछ ऐसे भी हैं, जो पहली बार लड़की के साथ सोना का अनुभव लेना चाहते हैं। कुछ अपनी घरेलू परेशानियों से घिरे हैं। जैकी अपनी सर्विस का ऑनलाइन प्रचार भी करती हैं। उनका कहना है कि प्रोस्टीट्यूशन का बिजनेस इससे कहीं ज्यादा आसान है, क्योंकि कडलर में अपने को ज्यादा केंद्रित करना होता है।

इंद्राणी ने किया शीना के जिन्दा होने का दावा

sheena - indranea

 तेजतर्रार इंद्राणी मुखर्जी अब पुलिस को घूमा रही है. उसने शीना के जिंदा होने का दावा किया है उन्होंने कहा कि शीना अमरीका में है. अब पुलिस अमरीका जाने वाले यात्रियों के बारे में डिटल तलाश रही है.

शीना बोरा मर्डर केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब इंद्राणी मुखर्जी ने शीना के जिंदा होने का दावा किया. इंद्राणी मुखर्जी ने पूछताछ के दौरान बताया कि शीना अमरीका में है.

इंद्राणी के मुताबिक शीना इसलिए सामने नहीं आ रही क्योंकि वह उससे घृणा करती है. शीना बोरा की हत्या के मामले में ही इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया है.

एक समाचार चैनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि इंद्राणी अपने दावे पर अड़ी हुई है. उसे तोड़ना बहुत मुश्किल है. पुलिस के मुताबिक 24 अप्रेल 2012 को शीना की हत्या की गई थी.

शीना की हत्या के आरोप में इंद्राणी के अलावा उसके ड्राइवर श्याम राय और पूर्व पति संजीव खन्ना को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने कार में गला घोंटकर शीना की हत्या की थी. इसके बाद शव को रायगढ़ के जंगल में जला दिया था.

इंद्राणी मुखर्जी पिछले तीन साल से दोस्तों और परिजनों को यही बता रही थी कि शीना अमरीका चली गई है. शीना के सौतेले भाई राहुल मुखर्जी ने भी कथित रूप से यही बात बताई थी.

पुलिस हत्याकांड के वक्त अमरीका जाने वाले यात्रियों के बारे में डिटल एकत्रित कर रही है ताकि यह पता लग सके कि वे झूठ बोल रहे हैं. इंद्राणी पिछले एक साल से शीना का फोन इस्तेमाल कर रही थी.

इंद्राणी ने शीना के नाम फर्जी पत्र लिखे. इंद्राणी ने शीना का फर्जी इस्तीफा भी भेजा था. सूत्रों के मुताबिक जिस लेपटॉप से इस्तीफा भेजा गया था वह बरामद कर लिया गया है.

 

मुक्केबाज चैंपियन घरों में लगाती हैं झाड़ू-पोछा

मुक्केबाज चैंपियन घरों में लगाती हैं झाड़ू-पोछा

rishu-mittal-2_1428340899

एक तरफ तो हमारे देश के क्रिकेटर करोड़ों कमाते हैं और अन्य खेलों में भी भारत आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक और सच्चाई हमें शर्मसार करती है। 16 साल की हरियाणा स्टेट मुक्केबाज चैंपियन रिशु मित्तल घरों में झाड़ू-पोंछा लगाकर अपना खर्चा चलाती हैं। रिशू हरियाणा के कैथल से हैं। उन्होंने पिछले साल राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।

रिशु बताती है कि वह सुबह-शाम बड़ी लगन और मेहनत से मुक्केबाजी का अभ्यास करती है। कोच की मदद और कठिन परिश्रम से उसने स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। रिशु मित्तल बेहद गरीब परिवार से है। उसके पास दूध, दही, पनीर और फल खाना तो दूर एक वक्‍त की रोटी खाने के लिए भी पैसे नहीं होते। जानकारों का मानना है कि अगर इस खिलाड़ी को यदि पूरी डाइट मिल जाए तो देश की दूसरी ‘मैरीकॉम’बन सकती है।

46 किग्रा भार वर्ग में जीता खिताब
रिशु ने सितंबर 2014 में राज्य स्तर पर 46 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। दिसबंर 2014 में उसने ग्वालियर में हुए राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इससे पूर्व 2013 में फरीदाबाद और 2012 में भिवानी में हुए राज्य स्तरीय खेलों में बॉक्सिंग में ही कांस्य पदक भी प्राप्त किया।

मर चुके पति संग बनवाई फैमिली PHOTO

मर चुके पति संग बनवाई फैमिली PHOTO

lane smith

जिंदगी में हमसफर के छूट जाने पर कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। बहुत कम लोग ही होते हैं जो इन सपनों को हकीकत में बदल पाते हैं। इनमें से ही एक हैं अमेरिका के ओकलाहोमा में रहने वाली सिएरा शेरी। वे सिर्फ सोच ही सकती हैं अपने पूरे परिवार के बारे में। उनके पति की पिछले साल मौत हो गई।

इसके बाद उनको एक बेटा हुआ। शेरी जब अपने बेटे को देखती तो उन्हें लगता था कि काश एक फोटो ऐसी होती जिसमें उनका पूरा परिवार (वे, उनके पति और उनका बेटा) होता। लेकिन जहां चाह होती है रास्ता अपने आप निकलता है। शेरी ने अपने इस सपने को भी हकीकत में बदलने का रास्ता खोज निकाला। फोटोशॉप की मदद से सिएरा ने अपने मर चुके पति और बच्चे के साथ अपनी एक फोटो तैयार करवाई है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है।

कायली ने मुझे दिया खास लम्हा 
सिएरा कहती हैं कि उनकी एक फोटोग्राफर दोस्त कायली ने उन्हें जीवन का सबसे अहम लम्हा गिफ्ट किया। कायली ने फोटोशॉक की मदद से पति लेन स्मिथ के साथ उनकी और बेटे टाउस की तस्वीर तैयार की है। तस्वीर में सिएरा के पति की परछाई दिखाई दे रही है।

हादसे में हुई थी पति की मौत 
सिएरा के पति लेन स्मिथ की 13 जुलाई 2014 को एक हादसे में मौत हो गई थी। उस वक्त सिएरा के पेट में आठ महीने का बच्चा था। बच्चे के जन्म लेने के बाद सिएरा को अपने पति की कमी खलने लगी। जब वे बेटे को देखती तो उन्हें लगता था कि काश एक फोटो ऐसी होती जिसे वे यादगार के तौर पर रख सकती। वे सोचती थी कि जब उनका बेटा टाउस बड़ा होगा तो मां-पिता के साथ अपनी फोटो देखकर उसे कैसा लगेगा।

 

 

मेरठ की क्रियटिव किटी

मेरठ की क्रियटिव किटी

IMG-20150211-WA0112

IMG-20150212-WA0064 (1)

IMG-20150212-WA0071

IMG-20150211-WA0114

IMG-20150211-WA0110

IMG-20150211-WA0079

मेरठ की क्रियटिव किटी ग्रुप अपने क्रियटिव किटी आइडियाज के कारण अपने षहर में काफी जाना पहचाना नाम है क्योंकि ये ग्रुप समय-समय पर कुछ न कुछ एक्टिविटी कर खबरों में बना रहता है. पिछले दिनों इन्होंने वेलेंटाइन वीक के अवसर पर थीम पार्टी ऑगनाइज किया. सभी महिलाएं रेड और ब्लैक गाउन में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. इन्होंने न सिर्फ खूबसूरती से खुद को संवारा था बल्कि इन्हेांने हार्ट गेम, पेपर गेम, कैंडल गेम और तंबोला भी खेला. क्रियटिव ग्रुप की प्रेसीडेंट और फाउंडर डॉक्‍टर  अनुभूति चैहान का कहना है कि हर महिला क्रियटिव होती है इसलिए इस किटी के माध्यम से मेरा मकसद महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना है जहां वे अपने अंदर दबी प्रतिभा को निखार सकें और समाज में अपनी एक अलग छवि बनाएं. किटी की मेंटोर डॉक्‍टर मनु गुप्ता का कहना है कि किटी तो एक बहाना है मकसद तो विचारों का आदान प्रदान होता है. समय समय पर हमलोग कुछ मुद्दों पर परिचर्चा भी करते हैं. किटी के अन्य मेंबर सोनू, अंषु, सविता, गीता, मनीषा, डॉक्‍टर हिमानी, मोना, मोनिका, कनक, रचिता, डॉक्‍टर रुचि, अक्‍सी , विशाखा, सोनाक्षी, डॉली, विनिता, आमला, उर्मिला और निधी जैन ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही जमकर मस्ती की.

पहचानिए उनके G स्पॉट्स

पहचानिए उनके G स्पॉट्स

rana-and-nathalia-2-jpg_071446

महिलाओं की ही तरह पुरुषों के भी कुछ ऐसे हिस्से होते हैं जहां से उन्हें मैक्सिमम प्लेजर की अनुभूति होती है। हर पुरुष की बॉडी में अलग-अलग सेंसिटिव पार्ट्स होते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के ऐसे पार्ट्स को पहचान जाएंगी तो आप अपने इंटरकोर्स को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

कुछ पार्ट्स जो सभी पुरुषों में कॉमन हो सकते हैं वे हम आपको बता रहे हैं:

पीठ: जरूरी नहीं है कि जी-स्पॉट बीचो-बीच हो। पूरी बॉडी पर कई प्लेजर हॉटस्पॉट्स होते हैं जो आप ढूंढ सकते हैं। उनकी पीठ को धीरे से अपने होठों से सहलाएं। अगर उन्हें यह अच्छा लगेगा तो उनके शरीर में हल्की मूवमेंट होगी और आप खुद-ब-खुद समझ सकेंगी कि यह उन्हें पसंद आ रहा है या नहीं।

मुंह: एक किस से भी आप अपने पार्टनर को अराउज कर सकती हैं। उनके होठों को छूने का आपका तरीका भी काफी प्लेजरफुल हो सकता है। किसी पुरुष को हल्की किस अच्छी लगती है तो कुछ को गहरी और कुछ को एकदम वाइल्ड। आपके पार्टनर को क्या चाहिए, एक्सप्लोर करें।

कान: जी हां, कान के जरिये भी आप अपने पार्टनर को उत्तेजित कर सकती हैं। फोरप्ले के दौरान अपनी जीभ को कान के करीब घुमाइए। अगर आपको लगे कि उन्हें यह पसंद आ रहा है, तो थोड़ा और टीज़ कीजिए। फोरप्ले अच्छा होगा तो ऑर्गैज़म भी अच्छा होगा।