green-diwali
इस दिवाली कागज के या फिर कपड़ें के फूलों से घर को सजाने से अच्छा है कि ओरिजनल फूलों से घर को सजाया जाए। आर्टिफिशियल फूल पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। वहीं ओरिजनल फूल न केवल घर को खुशबू से महकाते हैं बल्कि इनकी ताजगी से मन भी खुश हो जाता है। ओरिजनल फूलों से रंगोली भी बनाई जा सकती है।
मिट्टी के दिए जलाएं
इस दिवाली जितना हो सके 3- से 4 दिन मिट्टी के दिए जलाएं। इससे मिट्टी के दिए बनाने वाले को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा।green diwali
पौधें गिफ्ट करें
इस दिवाली अगर किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो हर्बल प्रॉडक्ट जैसे हाथों से बनी कैंडल, आर्गेनिक गिफ्ट बास्केट या फिर पौधें गिफ्ट कर सकते हैं।green diwali
इस दिवाली दूसरों को भी दे खुशिया
आप अपने यहां काम करने वाले से शुरूआत कर सकते हैं। सभी लोग अपना पुराना सामान बाहर निकालते हैं। इसलिए इस पुराने सामान जैसे कपड़े, जूते को उन लोगों को दें दें जिनको इनकी बेहद जरूरी है।green diwali
eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali, diwali festival , diwali lights,diwali 2016, happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, Diwali, Smartphone