करवाचौथ सेल्‍फी

करवाचौथ सेल्‍फी

karwa-chouth-shilpa-shetty

अगर आप करवाचौथ पर सेलीब्रिटी की तरह तैयार होते हैं तो एक सेल्‍फी तो बनता है। Smartphones में जब से high resolution cameras की सुविधा मिली है तो selfies. आप मानें या ना मानें, हम सभी selfies के दीवाने हैं और हर बार try करते हैं उस perfect selfie के लिए जिसमें pout से लेकर बालों तक सब कुछ perfect हो. पर पता नहीं क्यों हर बार कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है. लेकिन अब और नहीं, follow कीजिए कुछ simple से steps और मिनटों में हो जाइए selfie ready!

1. ज़्यादा makeup से बचें – ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप आपको खूबसूरत नहीं, डरावना बना सकता है. आपको अपनी फोटो में natural और खूबसूरत दिखना है? इसके लिए liner, mascara, हल्का सा blush और एक tinted moisturiser काफी है.

2. Shiny की जगह matte makeup use करें – Shiny या चमकीला makeup भले ही आपको कितना ही पसंद हो, पर ये आपकी selfie को खतरे में डालता है. इससे फोटो में ना सिर्फ आपका चेहरा oily लगेगा बल्कि आपकी selfie भी अच्छी नहीं लगेगी.

3. BB creams या tinted moisturisers use करें – आपका चेहरा smooth और delicate लगेगा. वहीं foundation से आपकी selfie, natural नहीं लगेगी.

4. Lashes पर करें खर्च – Fake lashes हों या फिर high drama mascara, खूबसूरत photographs के लिए आपको चाहिए thick lashes. अब इनके लिए थोड़ा खर्च तो करना ही पड़ेगा. क्योंकि सुंदर आंखे आपकी selfie को भी कई गुना सुंदर बना देंगी.

5. Pastel shades को कहें ना – Dull pink lipsticks, lime yellow nail polishes और beige eye shadows, इन सभी से आप लगेंगी tired और dull. इनकी जगह emerald greens और ruby reds का इस्तेमाल करें जो आपकी selfie को ज़्यादा attractive बना देंगे.

6. बड़ी आँखों के लिए White liner है shortcut – अपनी आंखों के inner rims पर white liner या highlighter use करें. इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत लगेंगी. आंखों के अंदर के कोनों को भी highlight करें, इससे आंखें bright लगेंगी.