पुरूष ही क्यों करें पहल

पुरूष  ही क्यों करें पहल

love-making

यूं तो अब तक महिलाओं को षर्म, हया के पर्दे में ही पसंद किया जाता रहा है. मगर अब किसी भी रिलेषनषिप में अगर महिलाएं पहल करती हैं तो पुरूषों को ये बात पसंद आती है. एक डेटिंग एप के सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. ‘ट्रूली मैडली’ ने 18 से 30 की उम्र के 4,550 पुरूषों और 2,450 महिलाओं को लेकर ये सर्वे किया. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 62 प्रतिशत पुरूषों ने माना कि डेटिंग के लिए उन्होंने पहल की थी. वहीं 88 प्रतिशत पुरूषों ने कहा कि जब महिलाएं पहल करती हैं तो उन्हें ये बेहद पसंद आती है. परिधान के मामले में 91 प्रतिशत महिलाएं पुरूषों को सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में देखना पसंद करती हैं, वहीं पुरूष भी इसे पसंद करते हैं. इस सर्वे के जरिए और भी कई बात सामने आई. 58 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे डेटिंग पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर अपने पुरूष मित्र की पोस्ट देखती हैं. वहीं 51 प्रतिषत पुरूष ये काम करते हैं. सर्वे के मुताबिक पुरूष और महिलाएं दोनों ही सांसों की दुर्गंध से बचते हैं.

Love, sex, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz