donald-trump से 24 साल छोटी हैं तीसरी पत्‍नी मलेनिया

donald-trump से 24 साल छोटी हैं तीसरी पत्‍नी मलेनिया

donald-trump-wife-malania

अमेरिका ने donald-trump को अपना नया प्रेसिडेंट चुन लिया है। वहीं उनकी तीसरी पत्नी मलेनिया अब फर्स्ट लेडी होंगी। मलेनिया पेशे से मॉडल हैं और यह पहला मौका होगा जब कोई फॉर्मर सुपरमॉडल फर्स्ट लेडी बनेगी। donald-trump के इलेक्शन कैंपेन के दौरान मलेनिया ने महिलाओं के खिलाफ बेतुके कमेंट्स को लेकर पति के लिए माफी भी मांगी थी। ट्रंप से 24 साल छोटी हैं मलेनिया…

– पेशे से लॉन्जरी मॉडल रह चुकी मलेनिया, donald-trump की तीसरी पत्नी हैं। वे ट्रंप से 24 साल छोटी हैं।
– मलेनिया की ट्रंप से पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में साल 1998 में एक फैशन शो की पार्टी में हुई थी।
– इनके रिलेशिनशिप को 1999 में आए एक इंटरव्यू के बाद पब्लिसिटी मिलने लगी थी।
– साल 2004 में दोनों की सगाई के साथ ही यह रिलेशनशिप सामने आया। इसके बाद 22 जनवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली।

पति के लिए मांगी थी माफी
– मलेनिया ने कहा था कि मेरे पति ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो आपत्तिजनक और अस्वीकार्य हैं। यह उस शख्स के शब्द नहीं है जिसे मैं जानती हूं। वे आगे कहती हैं, ‘ट्रंप का दिल और दिमाग दोनों नेता बनने के लिए बेहतर हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि जनता उन्हें मेरी तरह माफ कर देगी। मैं जानती हूं कि ट्रंप हमेशा उन मुद्दों पर ध्यान देंगे, जो अमेरिका के हित के लिए होगा।’ साल 2004 में दोनों की सगाई के साथ ही यह रिलेशनशिप सामने आया।

president Donald trump personal life- Us president donald-trump – donald-trump-manhattan-apartment- -news-hindi – donald-trump-wife-melania-news-hindi- donald-trump-wins-2016-presidential-election-victory-speech- donald-trump-personal life- donald-trump lifestyle