travel, destination, cheap destination, travel site, honeymoon destinations,destination, garden lighting ideas, diwali,diwali festival , diwali lights,diwali 2013 happy diwali, deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival
दिवाली में घर नहीं गए तो क्या
इन त्योहारों में आपको घर जाने का टिकट नहीं मिला, बॉस ने पर्याप्त छुट्टी नहीं दी तो कोई बात नहीं. आपको ज्यादा दुख मनाने और मलाल करने की आवष्यकता नहीं हैं. आपको खुष होना चाहिए कि इस बहाने आप कुछ ऐसा घूम-फिर सकते हैं जहां इससे पहले आप ऐसी जगहों को इग्नोर करते आ रहे थे. वास्तव में आपका इंतजार कुछ ऐसी जगहें कर रही हैं जहां पर आप पहले तो गए हुए पर आपने ऐसा मंजर कभी नहीं देखा होगा. तो यहां हम ऐसी कुछ जगहें बता रहे हैं आपकी पहुंच में जो भी हो तो इन दो-एक दिन की छुट्टियों में घूमने निकल लें. हां, हाथ में एक अच्छा कैमरा और कम से कम सामान होना चाहिए. घूमने का मजा उठाने के साथ साथ त्योहारों को कुछ अलग तरह से देखने के लिए तैयार रहें.
राम की नगरी अयोध्या
दषहरा और दीपावली का मुख्य कारण भगवान राम से जुड़ा हुआ है. दषहरा के दिन रावण मारा गया था और दीवाली इसलिए मनाई जाती है क्योंकि भगवान राम इस दिन बारह वर्श का बनवास पूरा करके अपनी नगरी अयोध्या लौटे थे इसलिए इस दिन पूरी नगरी में रोषनी की गई थी. यहां पर आपका इंतजार सात हजार मंदिर कर रहे होगें. सरयू नदी के किनारे बसी इस नगरी में अनगिनत राम मंदिर हैं. साधू-संन्यासी, वाल्मीकि भवन, हनुमान गरही, कनक भवन, नागेष्वर नाथ यहां के प्रमुख मंदिर हैं. इन्हें आप जरूरी देखना चाहेगें. यहां की मुख्य खूबी खुरचन पेड़ा और लाल रंग की मिठाई खाएं बगैर नहीं लौटना होगा. अगर दियो के नजारे देखने के लिए मणी पर्वत पर जाकर देखना नहीं भूलना हैं.
स्वर्ण मंदिर की नगरी अमृतसर
गुरु हरगोविंद को ग्वालियर जेल से उनके 52 साथियों के साथ रिहा किया गया था. गुरु उन्हें लेकर स्वर्ण मंदिर आए थे. इस कारण से गुरु को बंदी छोड़ कहा गया है. इस दिन को बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है. इस दिन सवर्ण मंदिर को दीपों से सजाकर खुषियों का इजहार किया जाता है. अमृतसर को अन्य दिनों से कुछ अलग महसूस करना और देखना चाहते हैं तो एक दिन के लिए आकर देखना चाहिए. आखिर सिख समुदाय दीवाली किस तरह मनाते हैं.
गंगा की नगरी वाराणसी
अध्यात्मिक नगरी वाराणसी, जहां मरने पर स्वर्ग प्राप्त होता है. दीवाली जैसे त्योहार पर यहां के भक्तिमय नजारे देखने वाले होते हैं. यहां की भारी-भरकम भीड़, गंगा नदी का किनारा, नाव की सैर और गंगा की आरती यह सब चीजें इस त्योहार में अधिक मनभावन हो जाता है. दीवाली के समय गंगा में दीपों की जगमग श्रृंखला अदभुत होती है. इस दिन गंगा में डुबकी लगाने की भी धार्मिक मान्यता है. इन यहां पर गंगा महोत्सव जैसा सांस्कृति कार्यक्रम भी चल रहा होता है जहां संगीत, कला और हैंडी क्राफ्ट देखन को मिल जाती हैं. यहां का देसी खान-पान जरूर चखना चाहिए. बनारसी पान खाए बिना नहीं आना है. मिठाई दूध, दही जलेबी यहां की षान है.
नेपाल नगरी में दीवाली
अपने पड़ोसी देष नेपाल में दीवाली पांच दिन मनाई जाती है. इसलिए इस छोटे से मनोहारी नेपाल नगरी में घूमने का अच्छा मौका है. यहां दीवाली को तिहार कहते हैं. यहां भी लक्ष्मी और गणेष की पूजा पूरी विधि-विधान से किया जाता है. दिवाली के बहाने नेपाल को देखने समझने का यह अच्छा अवसर है. नेपाल देष की राजधानी काठमांडू को नए सिरे से घूमने का एक अच्छा समय होगा. यहां से लौटते समय आप सूखे मेवा ले आना नहीं भूलना हैं.
travel, destination, cheap destination, travel site, honeymoon destinations,destination, garden lighting ideas, diwali,diwali festival , diwali lights,diwali 2013 happy diwali, deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival