फ्यूजन का है जमाना

फ्यूजन का है जमाना

backless-choli

दिल्‍ली में चल रहे आमेजन इंडिया फैशन विक में इंडियन टेक्‍सटाइल्‍स का फ्यूजन देखने को मिला। डिजाइनरों ने तरह तरह के एक्‍सपेरिमेंटस किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यह सही टाइम हैं जब वेडिंग सीजन दस्तक देने वाला है। आजकल शादी के मौके पर लड़कियां ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न भी नजर आना चाहती है। यही कराण है कि शादी की स्पेशल ड्रेस के लिए दुल्हनों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। इस बार फैशन डिजाइनर्स ने लहंगा चोली में काफी एक्सपेरिमेंट्स किए हैं। एक नजर इस बार के ब्राइडल फैशन पर जो बकौल मानसी पूरी तरह से लहंगा-चोली के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है-

स्टाइलिश है लहंगा चोली

साड़ी तो सदाबहार है ही पर दुल्हन के लिबास के रूप में इसे लहंगा-चोली से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। पिछले कुछ सालों में दुल्हन के पहनावे के रूप में लहंगा-चोली को अधिक लोकप्रियता मिलने लगी है। हालांकि इस मामले में पसंद अपनी-अपनी है।

चोली नही कुरती

ड्रेस डिजाइनर्स के अनुसार इस बार लहंगे के साथ कुरती फैशन में है। फुल कुरती के साथ बैक लैस क्रॉस डोरी स्पेशल लुक देगी। साथ ही अंगरखा चोली भी ट्रेंडी लुक देगी। वहीं इस बार मौसम के अनुसार थ्री फोर्थ स्लिव का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ब्राइडल ड्रेस में वर्क और डिजाइंस के साथ कपड़े का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए ब्राइडल लहंगे और कुरती, सिमर सिफोन, जॉर्जेट, सिमर जॉर्जेट के साथ सिल्क में काफी पसंद किए जा रहे हैं।

modern-design

चोली को परंपरागत रखें

लहंगा-चोली का स्वरूप ऐसा है कि इसमें क्रिएटिविटी की संभावना कहीं अधिक है। इस परिधान में मुख्य रूप से एड़ी तक पूरी लंबाई की एक स्कर्ट होती है, एक ब्लाउज या चोली होती है और एक स्टोल या दुपट्टा होता है यानी तीन पार्ट होते हैं। इसलिए इसके हर पार्ट के साथ क्रियेटिविटी दिखायी जा सकती है। चाहे तो चोली को परंपरागत रखें या फिर इसे स्लीवलेस या नेक कट को डीप करके इसे पाश्चात्य रूप भी दिया जा सकता है। इसी तरह लहंगे को भी परंपरागत रखा जा सकता है या फिर यूरोपीय स्कर्ट के रूप में ढाला जा सकता है। इसके अलावा घेरे की डिजाइनिंग भी कई आकर्षक ढंग से की जा सकती है। अगर आप चोली या लहंगे के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं तो कोशिश कीजिए कि इसका दुपट्टा या स्टोल भारी न हो।

 

फैब्रिक भी हो बेमिसाल

कट के साथ-साथ लहंगा-चोली बनाने में फैब्रिक का खास ध्यान रखना पड़ता है, ताकि स्कर्ट के घेरे में फोल्ड सही आए। लहंगा के लिए ब्रोकेड, जॉजर्ट, चंदेरी आदि फैब्रिक को अच्छा माना जता है। वैसे इन दिनों मार्केट में हर तरह के मैटेरियल जैसे जॉर्जेट, प्योर क्रे प, सिल्क, नेट, नेट-सिल्क, क्रेप नेट, सिमर नेट, शिफॉन, ब्रोकेड फैब्रिक, सिमर शिफॉन से बनने वाले ब्राइडल लहंगों का अच्छा कलेक्शन मौजूद है। नेट के इस्तेमाल से भी लहंगों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। साथ ही लहंगा-चोली को और हैवी और खूबसूरत बनाने के लिए तमाम चीजें, जैसे गोटा, लेस, जरदोजी, सिक्वेंस, क्रिस्टल आदि के अलावा भारी कसीदाकारी भी करवायी जा सकती है।

 

रंगों का निराला अंदाज

यदि रंगों की बात करें तो सुर्ख लाल रंग को ही कुछ समय पहले तक सबसे अधिक पसंद किया जाता था, पर अब नीला, हरा, गुलाबी, चॉकलेटी, नारंगी आदि रंगों की लोकप्रियता भी बढ़ी है। ग्रीन-रेड, महरून-ग्रीन, ऑरेंज-सिल्वर, गोल्डन-महरून, पिंक-सिल्वर कॉम्बिनेशन के अलावा प्योर रेड, डार्क पिंक, परपल, आसमानी कलर्स के ब्राइडल लहंगे काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा लहंगा-चोली में मल्टी कलर का इस्तेमाल भी देखने को मिल रहा है। साथ ही लाइट टोन पसंद करने वालों के लिए गोल्डन कलर अच्छा आप्शन है। वहीं मोव, पिंक विद पर्ल कलर, एमरीन ग्रीन कलर भी अच्छे लगते हैं। डीप टोन के लिए शैंपेन और वाइन कलर भी पसंद किया जा रहा है। आमतौर पर शादी में ब्ल्यू, नेवी ब्ल्यू कलर दुल्हन नहीं पहनती, लेकिन इस बार पिंक कलर के साथ नेवी ब्ल्यू कलर में काफी प्रयोग किए गए हैं।

 

हैवी वर्क है पहली पसंद

बदलते दौर में लड़कियों की पसंद भी बदल गई है। ब्राइडल लहंगे में इस बार खास बदलाव देखने को मिल रहा है। फैशन विशेषज्ञों के अनुसार प्योर जार्जेट फेब्रिक पर बारीक सोरोस्की से वर्क खास डिमांड है, जो हैवी लुक देता है। इसके साथ ही दो-तीन फेब्रिक के मैच से तैयार किए गए लहंगे शिमर विद सोबर लुक देंगे। घेर वाले लहंगों की जगह इस बार स्ट्रेट कट लहंगे ट्रेंड में रहेंगे। अब लड़कियां हल्के और कम वर्क के लहंगें शादी के लिए पसंद नहीं करतीं बल्कि उन्हें तो हैवी वर्क लहंगें ज्यादा पसंद आ रहे हैं। लड़कियों का मानना है कि शादी के दिन सबसे खूबसूरत लगने के लिए यदि उन्हें कुछ ज्यादा खर्च भी करना पड़ जाए तो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है। ब्राइडल ड्रेस में अब ट्रेडीशनल वर्क तो इन है ही साथ ही जरदोजी और वेलवेट वर्क पसंद किया जा रहा है। वहीं गोटापत्ती, स्टोन वर्क, डायमंड वर्क और थ्रेड वर्क काफी मशहूर हो रहा है।

 

किसपर क्या जंचेगा

इस बार दुल्हन के लहंगे में कई नए डिजाइन शामिल किए गए हैं। फैशन डिजाइनर्स का मानना है कि दुल्हन के लहंगे में कट का इफेक्ट खास तौर से देखा जा सकता है। स्लिम ट्रिम दुल्हन के लिए जहां फिश कट लहंगे खास हैं, वहीं हैल्दी गर्ल्स के लिए बारीक कलीदार लहंगे प्रिफर किए जा रहे हैं। फिश कट लहंगे ऊपर से घेर और बीच में फिटिंग लिए हुए होते हैं। इस लहंगे में बॉटम घेरदार और नैरो बॉटम डिजाइंस रख सकते हैं। कम हाइट वाली लड़कियों के लिए बारीक कलीदार लहंगे और ए लाइन लहंगे चलन में हैं। ये दुल्हन को अच्छा बॉडी फ्लो देते हैं। इसमें सिंपल कली या लाइन के साथ आठ या सोलह कलियों का मिक्सर भी बाजार में उपलब्ध है। साथ ही दुल्हन के सोबर लुक के लिए सिंपल एंब्रेला कट लहंगे भी पसंद किए जा रहे हैं। कुछ समय पहले तक ब्राइडल के लिए स्ट्रेट लहंगे का चलन देखने को मिला था जोकि अब फिर से बदल कर कलीदार हो गया है। इसके अलावा अंब्रेला शेप में भी ब्राइडल लहंगे बाजार में उपलब्ध हैं।

 

स्टायलिश साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

मानसी की मानें तो साड़ी में भी इस बार कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे। ब्राइडल साड़ी में इस बार सबसे बड़ा चेंज उसके वर्क व वेट को लेकर देखने को लेकर हुआ है। आमतौर पर ब्राइडल वियर हैवी वेट और हैवी वर्क वाला हुआ करता था, पर इस बार भरावदार कारीगरी के साथ कम वजनी साडिय़ों का ट्रेंड है। साडिय़ों में सिंगल की बजाय दो-तीन तरह के मिक्स फेब्रिक यूज किए जा रहे हैं जैसे जार्जेट, शिफान, ब्रासो, शिमर, नेट आदि। इस पर रेग्यूलर बार्डर के साथ ही पूरी साड़ी पर वर्क सेटिंग की जा रही है। कलर्स की बात करें तो काफी ब्राइट कलर फैशन में है। इस ब्राइडल साड़ी के साथ ब्लाउज भी डिजाइनर व हैवी लुक वाले हैं। आमतौर पर साड़ी के कलर व फेब्रिक से मैच करते हुए ब्लाउज तैयार किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार का फैशन स्टेटमेंट कुछ और ही है। इस बार ब्लाउज का फेब्रिक साड़ी में यूज किए गए फेब्रिक से बिल्कुल अपोजिट यानी कंट्रास है। इसमें वर्क वाला बार्डर लगाया गया है। यह हैवी लुक की साड़ी के साथ पूरी तरह से मैच करता है।

ये ब्राइड नहीं स्टाइलिश ब्राइड है

ये ब्राइड नहीं स्टाइलिश ब्राइड है

latest-sari-style

शादी का विचार आते ही दूल्हे के बाद किसी चीज का ख्याल आता है तो वह है शादी का लहंगा. इसलिए लडकी को अपनी शादी का लहंगा किसी ओर की पसंद का नहीं बल्कि अपने पसंद का खरीदना चाहिये. शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं. नॉर्थ की शादियों में अक्सर दुल्हने लाल रंग के जोडे में होती हैं पर साउथ में लाल उतना प्रचलन में नहीं है जितना कि सफेद रंग. वैसे तो आजकल कि फैशनेबल लडकियां लाल कम और पिंक मैजेंटा नारंगी  बैगनी नीला या फिर लाइट कलर ज्यादा चूज करती हैं. यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपकी परेशान हालत काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं. इस शादी के सीजन में हम आपकी मदद के लिये बेस्ट डिजाइनर लहंगे लाए हैं जिसको देख कर आप अपने लहंगे कि डिजाइन और कलर बडी ही आसानी से चुन सकती हैं. आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हाल ही में लाजपथ नगर स्थित नरगिस साड़ी ने ब्राइडल कलेक्षन लांच किया है. यही नहीं वी-मार्ट ने भी वेडिंग कलेक्‍शन लांच किया है.  फिर देर किस बात की चुनिए अपने पसंद का लहंगा और बनिए स्टाइल दिवा