अगर आप अपने वॉडरोब को अपडेट नहीं किया है तो आप फैशन क्राइम की शिकार हो सकती हैं; फैशन गुरूओं का मानना है कि इन सीजन में दो बातों का ध्यान रखें। एक तो ड्रेस की फीटिंग अच्छी हो और कपड ब्राइट कलर्स के हों;
शॉर्ट इज हॉट्
पिछले कुछ समर सीजन्स में भले ही लॉन्ग ड्रेसेज और काफ्तान आपने जमकर पहने हों, लेकिन इस बार शॉर्ट इज हॉट का फंडा फॉलो करें। इसलिए लॉन्ग ड्रेसेज को वॉर्डरोब में रखें ही नहीं और इनकी जगह यंग और चिक लुक वाले आउटफिट्स को पे्रफरेंस दें। जंपसूट कैरी करती हैं, तो ये भी लंबे नहीं लें।
लूज फिट को मारें किक
काफ्तान भी अब ट्रेंड में नहीं हैं और ना ही नेचर से इंस्पायर्ड बोल्ड प्रिंट्स को पसंद किया जा रहा है। अच्छी फिटिंग के टॉप और ड्रेसेज ही आपको इस बार समर क्वीन का टैग दिलवाएंगे।
फिटेड लिनन पैंट्स
समर्स में हैरम पैंट्स काफी पसंद की जाती हैं, लेकिन ये इस सीजन में यह आउट होने वाला है। इनकी जगह आपकी वॉर्डरोब में फिटेड लिनन पैंट्स होनी चाहिए। और चॉइस चाहिए, तो हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और थ्री-फॉर्थ्स के बारे में सोच सकती हैं। इनको बॉडी शेप के मुताबिक अच्छी फिटिंग में लें।
नियॉन है सही चॉइस
हालांकि समर्स के दूसरे ब्राइट कलर्स का चार्म अभी बाकी है, लेकिन फैशन एक्सपर्ट्स नियॉन कलर्स पर फिदा हैं। तो समर्स में हॉट दिखने के लिए आप भी इन कलर्स को इग्नोर नहीं कर सकती हैं। खासतौर पर येलो कलर को, जो इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म पर भी खासा हिट है। इस कलर की शेड्स के साथ खूब प्ले करें।
मेकअप भी हो ब्राइट
ब्राइट कलर्स की बात चली है, तो अबकी बार ये सिर्फ आउटफिट््स तक ही सीमित नहीं हैं। स्टाइल पंडितों की सलाह है कि इस सीजन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का सीधा फंडा मेकअप में कलर्स ट्राई करना है। कलर्स सिंपल नहीं, बोल्ड होने चाहिए।