क्यों सुहागरात को सूनी रह जाती है सेज?
फर्स्ट नाइट को लेकर अकसर नवविवाहित जोड़ों में एक अलग ही क्रेज होता है. ऐसा ही कुछ षादी के बाद पहली बार मायके आई नेहा के साथ भी हुआ. नेहा से मिलते ही उसकी सहेली दिषा चहकते हुए बोली कि सच-सच बताना कि क्या हुआ षादी की पहली रात को. नेहा बोली कि जैसा तुम सोच रही हो वैसा कुछ भी नहीं हुआ. हम दोनों ने काफी देर तक अपने स्कूल, कॉलेज और यार दोस्तों की बात की और पूरी रात बात करते-करते ही निकल गई कि पता ही नहीं चला. आमतौर पर फर्स्ट नाइट को लेकर लोगों में कुछ ज्यादा ही उत्साह होता है फिर भी कुछ जोड़े ऐसे होते हैं जो इन पलों को इन्ज्वॉय नहीं कर पाते। दरअसल, लंदन में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई हैं कि आधे से ज्यादा कपल्स सुहागरात इसलिए नहीं मना पाते, क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में बुरी तरह मदहोश होता है। इस सर्वे से यह जानने की कोशिश की गई थी कि किन-किन वजहों से कपल्स सुहागरात नहीं मना पाते। इस सर्वे में लगभग 2100 लोगों से सवाल किए गए थे। इनमें से किसी को भी शादी किए हुए तीन साल से अधिक का समय नहीं हुआ था।
2100 लोगों पर किए गए सर्वे में से 52 फीसदी का मानना है कि वह पहली रात को सुहागरात नहीं मना पाए। अधिकांश मामलों में दूल्हा टल्ली रहा तो वहीं कई मामलों में 13 फीसदी दुल्हन भी टल्ली होने की वजह से सुहागरात नहीं मना सकी। दस में से एक फीसदी कपल्स के पार्टी के दौरान झगड़ा होने की वजह से वह सुहागरात नहीं मना सकें।
सर्वे के अनुसार, दूल्हे का जल्दी सो जाना और रिसेप्शन के दौरान हुई बहस भी सुहागरात न मना पाने की एक बड़ी वजह है। इस सर्वे में जो सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात है, वह यह है कि ज्यादातर जोड़ों को सुहागरात के लिए तीन दिन तक इंतजार करना होता है।
52 प्रतिशत कपल्स ने माना कि वह शादी की रात संबंध नहीं बना पाते, जबकि 17 फीसदी ने कहा कि शादी के बाद उन्हें सुहागरात बनाने के लिए तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा। सर्वे में सुहागरात को संबंध न बना पाने वालों में से 24 फीसदी ने दूल्हे के नशे में धुत होने को वजह बताया। 16 फीसदी ने दुल्हन की थकान और 13 प्रतिशत ने दुल्हन के टल्ली होने को वजह बताया। ऐसे भी लोग थे, जो दूल्हे के सो जाने की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए। 9 फीसदी ऐसे जोड़े भी सामने आए, जिन्होंने कबूल किया कि उन्होंने सुहागरात की रात हनीमून के सफर में खर्च कर दी, जबकि 7 फीसदी लोगों ने वह रात मेहमानों के साथ पार्टी में गुजार दी।
इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि शादी का ताम-झाम इतने बड़े स्तर पर होता है कि वह कपल्स को बुरी तरह थका देता है। इसलिए कपल्स में पहली रात को संबंध बनाना इतना जरूरी नहीं रह गया। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि कुछ जोड़े पहले से ही लिव इन रिलेशन में रह रहे होते हैं।
Hot hindi news, latest news,honeymoon, firstnight, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz