मां लक्ष्मी का स्वागत/ welcome Maa Lakshmi

मां लक्ष्मी का स्वागत/ welcome Maa Lakshmi

Dhanteras Occasion

दिवाली से पहले Maa Lakshmi के स्वागत के लिए घर में साफ-सफाई की जाती है। यही वह दिन होता है जब सभी मां लक्ष्मी की उपासना कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है। वास्तु के अनुसार इस दिन कुछ उपायों को अपनाकर घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर किया जा सकता है।

1.घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने कोई भी शीशा नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार कहा जाता है घर के दरवाजे पर लगा शीशा सारी अच्छी ऊर्जा को घर में आने से रोकता है।

2.वास्तु के अनुसार अगर घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश की मूर्ति लगाना चाहते हैं तो एक मूर्ति आगे की तरफ मुंह करके तो एक मूर्ति अंदर की तरफ मुंह करके होनी चाहिए।

3.घर के केंद्रीय स्थान मतलब आंगन में फूलों का गुलदस्ता जरूर रखें। इससे आपके घर में सकारात्मक एनर्जी आती है। Maa Lakshmi खुश होती हैं।

4.मुख्य दरवाजे के कोने-कोने में अगरबत्ती और धूप जरूर लगानी चाहिए। इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है। घर में Maa Lakshmi का आगमन होता है।

5.वास्तु के अनुसार घर के दरवाजे के बाहर डॉग की मूर्ति सजानी चाहिए। दरअसल वास्तु के अनुसार ये आपके घर को नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों को बाहर करती हैं।

diwali-decoratation–vastu-tips-remove-negative-energy, diwali-never-ever-gift-these-7-things-to-your-friends, diwali,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali gift ,celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival,  welcome Maa Lakshmi

ये 7 चीज़ें दिवाली पर न करें गिफ्ट

ये 7 चीज़ें दिवाली पर न करें गिफ्ट

dhanteras_puja

ये तो सब ही जानते हैं कि इस त्योहार पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स और मिठाइयां देते हैं। हालांकि हम आपको ये बता दें कि कई बार अनजाने में हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं जिससे मां लक्ष्मी उनसे नाराज़ हो जाती हैं।

1. शास्त्रों के मुताबिक दिवाली के मौके पर गणेश जी और मां महालक्ष्मी की मूर्ति अपने लिए तो ज़रूर लायी जानी चाहिए लेकिन इसे कभी भी किसी और को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं।

2. इस पांच दिन के पर्व के दौरान इन पांच धातुओं – सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल से बनी कोई भी चीज़ किसी प्रियजन को गिफ्ट न करें।

3. दिवाली के मौके पर रेशमी कपड़ें अपने लिए खरीदें लेकिन कभी भी दोस्त को गिफ्ट नहीं करें।

4. दिवाली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज दोस्त को गिफ्ट न करें।

5. धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही सामान खरीदें कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें।

6. धनतेरस के दिन तेल न खरीदें और न ही लकड़ी ने बना कोई सामान खरीदें।

7. इन पांच दिनों के दौरान काले रंग का कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।

diwali-never-ever-gift-these-7-things-to-your-friends, diwali,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali gift ,celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival,  ‪Diwali ‪Smartphone

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें चीजें

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें चीजें

dhanteras-shopping

दिवाली और धनतेरस पर सभी लोग जमकर खरीददारी करते हैं। कहा जाता है कि धनतेरस या धन त्रयोदशी के मौके पर कुबेर, यम की पूजा की जाती है। इस दिन सोना, चांदी की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है। मान्यता है कि धनतेरस पर की गई किसी भी वस्तु की खरीदारी में तेरह गुना वृद्धि होती है। लेकिन अ राशियों के अनुसार अलग -अलग चीजों को खरीदा जाएं तो निश्चय ही  लाभ होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

मेष: धनतरेस पर मेष राशि वालों को चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना बेहद शुभ रहेगा। इस दिन कुछ न कुछ चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहिए।

वृष: धनतरेस पर वृष राशि वाले अगर कपड़े खरीदेंगे तो उनके लिए बेहद शुभ रहेगा। इसके अलावा चाँदी या तांबे के बर्तन खरीदने से भी उन्हें फायदा होगा।

मिथुन: मिथुन राशि वालों को इस दिन सोने के आभूषण, हरे रंग के घरलू सामान जैसे पर्दा खरीदना अच्छा रहेगा।

कर्क: कर्क राशि वालों को चांदी के आभूषण, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना अच्छा रहेगा।

सिंह: सिंह राशि वाले अगर धनतेरस के दिन तांबे के बर्तन, कपडे, और सोने की कोई चीज जरूर खरीदनी चाहिए।

कन्या: कन्या राशि वालों को धनतेरस के दिन मरगज की श्री गणेश की मूर्ति या सोने के आभूषण खरीदना अच्छा रहेगा।

तुला: तुला राशि वाले अगर कपड़े, सौंदर्य सामान या सजावटी सामान और चांदी की कोई चीज खरीदेंगे तो उन्हें फायदा होगा।

वृश्चिक: धनतेरस के दिन अगर वृश्चिक राशि वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोने के आभूषण खरीदेंगे तो उन्हें मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी।

धनु: धनु राशि वालों को इस दिन सोने के आभूषण या तांबे के बर्तन खरीदने चाहिए।

मकर: मकर राशि वालों को धनतेरस के दिन कपड़े, वाहन, चांदी के बर्तन या आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है।

कुम्भ: कुम्भ राशि वाले अगर धनतेरस के दिन सौंन्दर्य के सामान, स्वर्ण, फुटवियर (जूते-चप्पल) खरीदेंगे तो उन्हें लाभ होगा।

मीन: धनतेरस के दिन मीन राशि वालों को सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जरूर खरीदने चाहिए।

2016 Dhanteras Puja, Dhantrayodashi Puja,ravi-pushya-nakshatra-pujan-on-diwali-never-lack-of-funds, eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali, diwali festival      , diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

खरीदारी का शुभ मुहुर्त/dhanteras-puja-2016

खरीदारी का शुभ मुहुर्त

jhanteresh-puja

दिवाली यानि की दीपावली से पहले आने वाला पुष्य नक्षत्र इस त्योहार में खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। अगर यह नक्षत्र सोमवार, गुरुवार और रविवार को आता है तो यह नक्षत्र ज्यादा फलदायी होता है। इस साल कार्तिक अमावस्या से पहले पुष्य नक्षत्र दो दिन का पड़ रहा है। इस दिन आपकों अपने आराध्य देव और कुलेदवता की पूजा करनी चाहिए। इस पूजा से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है और आपके घर में धनवर्षा होती है।

पुष्य नक्षत्र के दिन नए बही-खातों और लिखापठी की चीजों को शुभ मुहूर्त में खरीद कर उन्हें व्यापारिक प्रतिष्ठान में स्थापित करना चाहिए। साथ ही सोना-चांदी, बहुमूल्य रत्न, ज्वैलरी आदि भी खरीदना शुभ होता है।

धनतेरस पर ये हैं खरीदारी के शुभ मुहूर्त
धनतेरस इस साल 28 अक्टूबर के दिन यानी शुक्रवार को है। बता दें कि 27 अक्टूबर शाम 4 बजकर 17 मिनट त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ हो जायेगी, जो 28 अक्टूबर सांय 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। धनतेरस पर खरीदारी करने का पहला शुभ मुहूर्त 27 अक्टूबर शाम 5 बजकर 40 मिनट से रात 08 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। जबकि 28 अक्टूबर को खरीदारी का दूसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। अगर आप नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त 28 अक्टूबर के दिन सुबह 09 बजकर 05 मिनट से शाम 04: 15 मिनट तक रहेगा।

2016 Dhanteras Puja, Dhantrayodashi Puja ravi–pushya-nakshatra-pujan-on-diwali-never-lack-of-funds, eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali ,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

ग्रीन दिवाली/green diwali

 

 

 

green-diwali

ali diwali-mitti-ke-diya

इस दिवाली कागज के या फिर कपड़ें के फूलों से घर को सजाने से अच्छा है कि ओरिजनल फूलों से घर को सजाया जाए। आर्टिफिशियल फूल पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। वहीं ओरिजनल फूल न केवल घर को खुशबू से महकाते हैं बल्कि इनकी ताजगी से मन भी खुश हो जाता है। ओरिजनल फूलों से रंगोली भी बनाई जा सकती है।

मिट्टी के दिए जलाएं

इस दिवाली जितना हो सके 3- से 4 दिन मिट्टी के दिए जलाएं। इससे मिट्टी के दिए बनाने वाले को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा।green diwali

पौधें गिफ्ट करें

इस दिवाली अगर किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो हर्बल प्रॉडक्ट जैसे हाथों से बनी कैंडल, आर्गेनिक गिफ्ट बास्केट या फिर पौधें गिफ्ट कर सकते हैं।green diwali

इस दिवाली दूसरों को भी दे खुशिया

आप अपने यहां काम करने वाले से शुरूआत कर सकते हैं। सभी लोग अपना पुराना सामान बाहर निकालते हैं। इसलिए इस पुराने सामान जैसे कपड़े, जूते को उन लोगों को दें दें जिनको इनकी बेहद जरूरी है।green diwali

eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali, diwali festival      , diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone