आलू पेटिस/Allo Paties recipes

आलू पेटिस

aloo-recipe

सामग्री-

8-10 उबले हुए आलू

अरारोट- 1 चम्मच

मुरमुरे पिसे हुए- 1 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

भरने के लिए- हरी मिर्च 1 बारीक कटी हुई

काली मिर्च, गरम मसाला, नमक स्वादानुसार

काजू- 8-10 कटे हुए

किषमिष- 10 ग्राम

सूखा नारियल कसा हुआ 1/2 कप

हरी चटनी

इमली की चटनी (लहसुन भी डाल सकते हैं)

विधि-

आलू को उबालकर अच्छे से मेष कर लें. उसमें अरारोट, मुरमुरा का पाउडर और नमक अच्छे से मिला लें. अब भरने की सामग्री को एक बाउल में लें और अच्छे से मिला लें. अब आलू की पेड़ी लें और चपटा करें और एक चम्मच भरने की सामग्री रखें उसके ऊपर और अच्छे से गोल बना लें.अब इसे तेज आंच पर तले ब्राउन होने तक.

अब इस तैयार पेटिस को गर्म-गर्म हरी चटनी और इमली की चटनी के साथ परोसें.

recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes

ब्रेड कटोरी चाट/Bread Katori Chaat Recipe

ब्रेड कटोरी चाट

bread-katori-chat

सामग्री-

ब्रेड स्लाइसेस- 6-7

काबुली चना- 1/4 कप उबला हुआ

आलू- 1/2 कप (उबला हुआ और कटा हुआ)

प्याज- 2

टमाटर- 1

दही- 1/4 कप

लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून

चाट मसाला- 1 टीस्पून

धनिया पत्ता- बारीक कटा हुआ

सेव- 2 चम्मच

इमली की चटनी- 2 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

तेल- आवष्यकता अनुसार

विधि-

प्याज और टमाटर को बारक काट लीजिए. अब ब्रेड स्लाइसेस के चारों किनारों को काट लीजिए और बेलन की मदद से उसे बेल कर पतला कर दें.

अब कूकीज बेकिंग ट्रे में तेल लगाकर ब्रेड स्लाइसेस को एक-एक करके उसमें कटोरी जैसा सेट कीजिए. उसके बाद 190 डिग्री सेल्सियस से प्री हीट किए हुए ओवन में रख कर 15 मिनट तक बेक कीजिए.

अब एक बाउल में कटा हुआ आलू, टमाटर, प्याज, उबला हुआ चना, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए.

अब 15 मिनट बाद ब्रड कटोरी क्रिस्पी और ब्राउन होने के बाद ओवन से निकाल कर ठंडा होने दीजिए. उसके बाद ब्रेड एक प्लेट में रख कर कटोरी में थोड़ा-थोड़ा आलू मिश्रण डाल कर उसके ऊपर दही, इमली की चटनी, धनिया पत्ता, सेव से सजाएं.

गरमा-गरम ब्रेड कटोरी चाट तैयार है.

recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, woodcharm.com/wp-admin/post.php?post=1883&action=edit&message=1